Raj Police Constable Course

Fliqi Career

Course Language: Hindi

About Course

Rajasthan Police Constable Online Course -


यह ऑनलाइन कोर्स Rajasthan Police Constable के सम्पूर्ण पाठ्यक्रम पर आधारित है।
रिकॉर्डेड वीडियों क्लासेज - इस कोर्स के अन्तर्गत पाठ्यक्रम के सम्पूर्ण विषयों/टॉपिक्स पर रिकॉर्डेड वीडियों उपलब्ध है।

इस कोर्स में 7 विषय है- 


Reasoning में 30 टॉपिक्स है 
Rajasthan GK
Raj. History में 12 टॉपिक्स है
Raj Art & Culture में 25 टॉपिक्स है
Raj Geography में 22 टॉपिक्स है
Raj Polity में 10 टॉपिक्स है
India GK
Indian History में 14 टॉपिक्स है
Indian Geography में 14 टॉपिक्स है
Indian Polity में 32 टॉपिक्स है
Indian Economy में 6 टॉपिक्स है
Current Affair में 14 टॉपिक्स है
Computer में 7 टॉपिक्स है
General Science 
Physics में 14 टॉपिक्स है
Chemistry में 10 टॉपिक्स है
Biology में 18 टॉपिक्स है
Women Child & Development में 4 टॉपिक्स है


इस कोर्स में कुल 232 टॉपिक्स के वीडियों लेक्चर उपलब्ध है।


क्विज - इस कोर्स के पाठ्यक्रम के प्रत्येक टॉपिक पर 2-2 क्विज उपलब्ध है और प्रत्येक क्विज में 10 प्रश्न है। इस प्रकार कुल 232 टॉपिक्स की 464 क्विज है तथा उनमें 4640 प्रश्न उपलब्ध है।


इन प्रश्नों के निरन्तर अभ्यास से प्रत्येक क्लास के साथ-साथ आपकी तैयारी और अधिक मजबूत होती रहेगी।
सब्जेक्ट मॉक टेस्ट - इस कोर्स के साथ प्रत्येक सब्जेक्ट के मॉक टेस्ट उपलब्ध है। प्रत्येक सब्जेक्ट के 20 मॉक टेस्ट उपलब्ध है तथा प्रत्येक मॉक टेस्ट 40 प्रश्नों का है। इस प्रकार कुल 7 सब्जेक्ट के 140 मॉक टेस्ट में 5600 प्रश्न उपलब्ध है।


फुल मॉक टेस्ट - मुख्य परीक्षा से पहले तैयारी और अधिक अच्छी हो सके उसके लिए आपकों इस कोर्स के साथ 50 फुल मॉक टेस्ट भी उपलब्ध करवाए जायेंगे। प्रत्येक मॉक टेस्ट 150 प्रश्नों का है। और इन 50 मॉक टेस्ट में 7500 प्रश्न उपलब्ध है। 


इस प्रकार इस कोर्स में सभी क्विज़, सब्जेक्ट मॉक टेस्ट और फुल मॉक टेस्ट के कुल 17740 प्रश्न उपलब्ध है |
AI & MI Module - इस मॉडयूल में AI टेक्नोलॉजी से संबंधित फीचर्स प्रदान किये जा रहे है -
इसके माध्यम से सब्जेक्ट वाइज और टॉपिक वाइज मार्क्स की ग्राफिकल Report  प्रस्तुत की जाएगी | 
मॉक टेस्ट समाप्त होने के बाद एक Analysis (विश्लेषण) रिपोर्ट Generate होगी जिसमे तीन केटेगरी होंगी 
Good 
Average
Below Average 
इसमें पिछले वर्षो की कट ऑफ और विद्यार्थी के मॉक टेस्ट के स्कोर कार्ड का आंकलन करके, Expected कट ऑफ से तुलना के बाद केटेगरी वाइज (Gen/OBC/SC/ST) रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी जिसके अनुसार विद्यार्थी स्वयं ही स्वयं का आंकलन कर सकता है|
ई - नोट्स   - मुख्य परीक्षा से पहले रिवीजन करने में आसानी हो इसके लिए आपकों प्रत्येक टॉपिक के ई-नोट्स उपलब्ध करवायें जायेगें।
इस एप में उपलब्ध PDFs को देख सकते हैं ।

 


वीडियों सोल्यूशन - इस कोर्स के सभी प्रश्नों के उत्तर आपकों वीडियों के माध्यम से उपलब्ध कराये जायेंगे।
उन उत्तर के माध्यम से हम उनमें उपस्थित सभी विकल्पों को व्यापक रूप से थ्योरी के माध्यम से विस्तृत रूप में प्रस्तुत कर रहे है।


Short (संक्षिप्त) में कहे तो Concept Through question के माध्यम से सभी विकल्प समझायें गये है।

Contact for Inquiry - +91-6376337347

Course faculty

faculty-img
D.S. Saini Sir
Child & Women
faculty-img
Rohit Sir
Computer
faculty-img
Atul
Current Affairs
faculty-img
Ashish Sir
General Science
faculty-img
Virendra Sir
General Science
faculty-img
Ashish Sir
India GK
faculty-img
Uday Shanker Panday Sir
India GK
faculty-img
Kedar Sir
Rajasthan GK
faculty-img
Krishana Yadav Sir
Rajasthan GK
faculty-img
Sandeep Sir
Rajasthan GK
faculty-img
Rishi Sir
Reasoning
Sr. No. Topic Name Status
1 Dice (पासा) Live
2 Cubes (घन ) Live
3 Clock (घड़ी) Live
4 Calendar (कैलेण्डर) Live
5 Series (शृंखला) (V) Live
6 Coding Decoding (कोडिंग डिकोडिंग) Live
7 English Alphabets (वर्णमाला) Live
8 Analogy (समानता) (V) Live
9 Classification (वर्गीकरण) (V) Live
10 Word Formation (शब्द रचना) Live
11 शब्द कोश (Dictionary) Live
12 Blood Relation (खून का रिश्ता) Live
13 Distance And Direction (दूरी और दिशा) Live
14 Ranking Test (क्रम परीक्षण ) Live
15 Sitting Arrangement (बैठक व्यवस्था) Live
16 Matrix (आव्यूह) Live
17 Missing Numbers (लुप्त पद ज्ञात करना ) Live
18 Symbols and Notations (संकेत एवं चिन्ह) Live
19 Syllogism (न्याय) Live
20 Venn Diagram (वेन आरेख) Live
21 Counting of Figures (आकृतियो की गिनती) Live
22 Mirror Image (दर्पण प्रतिबिम्ब) Live
23 Water image (जल प्रतिबिम्ब) Live
24 Paper Cutting Folding (कागज काटना मोड़ना ) Live
25 Series (शृंखला) (NV) Live
26 Analogy / Similarity (समानता / समदृश्यता ) Live
27 Classification (वर्गीकरण) (NV) Live
28 Completion Of Figure (आकर्ति पूरी करना ) Live
29 Embedded Figure (छुपी हुई आकृतियाँ ढूंढ़ना ) Live
30 Puzzle (पहेली) Live

Frequently Asked Question

ऐसी स्थिति में आप हमे अपने आदेश विवरण(order Details), सही फोन नंबर, सही ईमेल आईडी और अपने पहचान प्रमाण (ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर कार्ड की स्कैन की हुई कॉपी) sales@fliqi.com पर एक ईमेल करें भेजें। /आधार कार्ड)। हम विश्वास दिलाते हैं कि हम आपकी समस्या का उचित हल निकलने का भरसक प्रयास करेंगे |

इस स्थिति में आप ऑफलाइन पेमेंट का सहारा ले सकते है इसके लिए आप हमें sales@fliqi.com पर मेल भेजकर संपर्क कर सकते है अथवा हमारे कांटेक्ट नंबर पर भी कॉल करके जानकारी ले सकते है |

हाँ, VIP Subscription लेने के बाद सभी Courses के प्रत्येक टॉपिक के नोट्स PDF में उपलब्ध रहेंगे तथा आप उन्हें Download भी कर सकते है और Doubt session Portal भी उपलब्ध है।

हाँ, आपकों परीक्षा से पहले Live test उपलब्ध करायें जायेंगे।

हाँ, हम आपकों New Video उपलब्ध करायेगे और सम्बन्धित अध्यापक से जरूरत पड़ने पर संवाद करायेगे। For Technical issue – please contact at 0141-3554038

हाँ, प्रत्येक Course का पाठ्यक्रम सम्बन्धित course के Module में है और यह पाठ्यक्रम सम्बन्धित बोर्ड से लिया गया है।

कोर्स की validity 365 days + till the exam तक है |

VIP Subscription की validity 365 days + available offer तक है |

हाँ, इस परिस्थिति में किसी भी 3 कोर्स की वैलिडिटी till the exam तक कर दी जाएगी |


  • 50+ Full Mock Test
  • 100+ Sectional Test
  • 10K + Practice Questions
  • 650+ Hours Videos
  • Live Discussion Panel

(default) 0 query took ms
NrQueryErrorAffectedNum. rowsTook (ms)
(fliqi) 11 queries took 0 ms
NrQueryErrorAffectedNum. rowsTook (ms)
1SELECT `InstituteFaculty`.`id`, `InstituteFaculty`.`institute_id`, `InstituteFaculty`.`name`, `InstituteFaculty`.`email`, `InstituteFaculty`.`phone`, `InstituteFaculty`.`photo`, `InstituteFaculty`.`qualification`, `InstituteFaculty`.`total_exp`, `InstituteFaculty`.`subject`, `InstituteFaculty`.`about`, `InstituteFaculty`.`social_links`, `InstituteFaculty`.`status`, `InstituteFaculty`.`created`, `InstituteFaculty`.`modified` FROM `livedb`.`institute_faculties` AS `InstituteFaculty` WHERE 1 = 181810
2SELECT `InstitutePackage`.`id`, `InstitutePackage`.`institute_id`, `InstitutePackage`.`name`, `InstitutePackage`.`url`, `InstitutePackage`.`title`, `InstitutePackage`.`language_id`, `InstitutePackage`.`description`, `InstitutePackage`.`content`, `InstitutePackage`.`package_image`, `InstitutePackage`.`og_banner`, `InstitutePackage`.`referral_description`, `InstitutePackage`.`video_type`, `InstitutePackage`.`video_url`, `InstitutePackage`.`exam_id`, `InstitutePackage`.`total_price`, `InstitutePackage`.`discount`, `InstitutePackage`.`final_price`, `InstitutePackage`.`addons`, `InstitutePackage`.`status`, `InstitutePackage`.`plan`, `InstitutePackage`.`is_home_page`, `InstitutePackage`.`institute_percentage`, `InstitutePackage`.`is_buy_subject_wise`, `InstitutePackage`.`start_date`, `InstitutePackage`.`end_date`, `InstitutePackage`.`live_class_start_date`, `InstitutePackage`.`live_class_end_date`, `InstitutePackage`.`offer_end_date`, `InstitutePackage`.`is_fee`, `InstitutePackage`.`is_optional`, `InstitutePackage`.`package_order`, `InstitutePackage`.`demo_video`, `InstitutePackage`.`is_fetched`, `InstitutePackage`.`banner_url`, `InstitutePackage`.`is_hide`, `InstitutePackage`.`is_out_of_stock`, `InstitutePackage`.`is_live`, `InstitutePackage`.`exam_date`, `InstitutePackage`.`created`, `InstitutePackage`.`modified`, `Page`.`id`, `Page`.`name`, `Page`.`logo`, `Page`.`url` FROM `livedb`.`institute_packages` AS `InstitutePackage` LEFT JOIN `livedb`.`pages` AS `Page` ON (`InstitutePackage`.`institute_id` = `Page`.`id`) WHERE `InstitutePackage`.`url` = 'rajasthan-police-constable-online-course' AND `InstitutePackage`.`status` = 1 LIMIT 1110
3SELECT `InstitutePackagePrice`.`id`, `InstitutePackagePrice`.`institute_package_id`, `InstitutePackagePrice`.`subject_id`, `InstitutePackagePrice`.`amount`, `InstitutePackagePrice`.`discount`, `InstitutePackagePrice`.`faculty_id`, `InstitutePackagePrice`.`created`, `InstitutePackagePrice`.`total_quiz`, `InstitutePackagePrice`.`order`, `InstitutePackagePrice`.`sectional_test`, `InstitutePackagePrice`.`full_mocktest`, `InstitutePackagePrice`.`old_paper`, `InstitutePackagePrice`.`modified`, `InstitutePackagePrice`.`status` FROM `livedb`.`institute_packages_prices` AS `InstitutePackagePrice` WHERE `InstitutePackagePrice`.`institute_package_id` = (2)770
4SELECT `InstituteFaculty`.`id`, `InstituteFaculty`.`name`, `InstituteFaculty`.`photo` FROM `livedb`.`institute_faculties` AS `InstituteFaculty` WHERE `InstituteFaculty`.`id` = '[\"31\"]'000
5SELECT `InstituteFaculty`.`id`, `InstituteFaculty`.`name`, `InstituteFaculty`.`photo` FROM `livedb`.`institute_faculties` AS `InstituteFaculty` WHERE `InstituteFaculty`.`id` = '[\"32\"]'000
6SELECT `InstituteFaculty`.`id`, `InstituteFaculty`.`name`, `InstituteFaculty`.`photo` FROM `livedb`.`institute_faculties` AS `InstituteFaculty` WHERE `InstituteFaculty`.`id` = '[\"28\"]'000
7SELECT `InstituteFaculty`.`id`, `InstituteFaculty`.`name`, `InstituteFaculty`.`photo` FROM `livedb`.`institute_faculties` AS `InstituteFaculty` WHERE `InstituteFaculty`.`id` = '[\"40\",\"36\"]'000
8SELECT `InstituteFaculty`.`id`, `InstituteFaculty`.`name`, `InstituteFaculty`.`photo` FROM `livedb`.`institute_faculties` AS `InstituteFaculty` WHERE `InstituteFaculty`.`id` = '[\"40\",\"42\"]'000
9SELECT `InstituteFaculty`.`id`, `InstituteFaculty`.`name`, `InstituteFaculty`.`photo` FROM `livedb`.`institute_faculties` AS `InstituteFaculty` WHERE `InstituteFaculty`.`id` = '[\"39\",\"35\",\"37\"]'000
10SELECT `InstituteFaculty`.`id`, `InstituteFaculty`.`name`, `InstituteFaculty`.`photo` FROM `livedb`.`institute_faculties` AS `InstituteFaculty` WHERE `InstituteFaculty`.`id` = '[\"33\"]'000
11SELECT `InstitutePackageFaq`.`id`, `InstitutePackageFaq`.`package_id`, `InstitutePackageFaq`.`question`, `InstitutePackageFaq`.`answer`, `InstitutePackageFaq`.`status`, `InstitutePackageFaq`.`created`, `InstitutePackageFaq`.`modified` FROM `livedb`.`institute_package_faq` AS `InstitutePackageFaq` WHERE `InstitutePackageFaq`.`package_id` = (2)990