Syllabus - REET Level 1

REET Level 1 Syllabus and Exam Pattern in Hindi

The Rajasthan Staff Selection Board, Jaipur [RSMSSB] had recently released a notification to conduct the REET Level 1 Exam very soon. Hence, for the applying candidates, REET level 1 syllabus is a prerequisite.

REET Level 1 exam is conducted in simple phase. Geographical, Historical and Cultural Knowledge of Rajasthan, Rajasthani Language, General Knowledge of Rajasthan, Educational Scenario, Right to Free and Compulsory Child Education Act and Current Affairs, School Subject, Educational Methodology, Educational Psychology, Various like Information Technology in offline written test Subjects included. The total number of questions in the online written test are 150 and each question carries a separate weightage of 2 marks. Candidate must complete the paper within 150 minutes from the commencement of the paper. The question paper is objective type consisting of multiple choice questions. Candidates should also note that the mode of examination will be offline.

REET Level 1 Exam Pattern 

Sr. No.

Subject

Total Marks

Time

Type of Paper

1.

राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान, राजस्थानी भाषा

100

150 Minutes

Objective

2.

राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम और सामयिक विषय

80

3.

विद्यालय विषय

  • हिन्दी
  • English
  • गणित
  • सामान्य विज्ञान
  • सामाजिक अध्ययन

50

4.

शैक्षणिक रीति विज्ञान

  • हिन्दी
  • English
  • गणित
  • सामान्य विज्ञान
  • सामाजिक अध्ययन

40

5. 

शैक्षणिक मनोविज्ञान

20

6..

सूचना तकनीकी 

10

 

Total

  300

   

Mode of Examination - Offline

परीक्षा के लिए एक प्रश्न-पत्र होगा।

प्रश्न-पत्र की समयावधि 02 घण्टे 30 मिनट होगी।

परीक्षा 300 अंकों की होगी।

प्रश्न-पत्र में कुल 150 प्रश्न होंगे। समस्त प्रश्न बहुविकल्पी होंगे।

उत्तरों के मूल्यांकन में नकारात्मक अंकन होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए उस विशिष्ट प्रश्न के लिए विहित अंकों का एक तिहाई भाग काटा जाएगा।

REET Level 1 Syllabus

1. राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान, राजस्थानी भाषा

भूगोल

  • राजस्थान का भौगोलिक स्वरूप
  • मानसून तंत्र एवं जलवायु
  • अपवाह तंत्र झीलें नदियों बाध राजस्थान की वन-संपदा
  • वन्य जीव-जन्तु, वन्य जीव संरक्षण एवं अभयारण्य मृदाएँ एवं मृदा संरक्षण
  • राजस्थान की प्रमुख फसलें
  • जनसंख्या, जनसंख्या घनत्व, साक्षरता और लिंगानुपात राजस्थान की जनजातियाँ एवं जनजातीय क्षेत्र
  • धात्विक एवं अधात्विक खनिज राजस्थान के ऊर्जा संसाधन, परम्परागत एवं गैर-परम्परागत
  • राजस्थान के पर्यटन स्थल
  • राजस्थान में यातायात के साधन

इतिहास एवं संस्कृति

  • राजस्थान की प्राचीन सभ्यताएँ: कालीबंगा, आहड़, गणेश्वर, बालायल और बैराठ इत्यादि ।
  • राजस्थान की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएँ, प्रमुख राजवंश, उनकी प्रशासनिक व राजस्व व्यवस्था इत्यादि ।
  • राजस्थान की स्थापत्य कलाः किले, स्मारक इत्यादि ।
  • राजस्थान के मेले, त्योहार, लोक कला, लोक संगीत, लोक नाट्य एवं. लोक नृत्य
  • राजस्थान की सांस्कृतिक परम्परा एवं विरासत
  • राजस्थान के धार्मिक आंदोलन, प्रमुख संत एवं लोक देवता राजस्थान के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थल
  • राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व राजस्थान के वस्त्र एवं आभूषण
  • राजस्थान की चित्रकलाएँ एवं हस्तशिल्प
  • 1857 की क्रांति में राजस्थान का योगदान, राजस्थान में जनजाति एवं किसान आंदोलन
  • प्रजामण्डल एवं राजस्थान का एकीकरण

राजस्थानी भाषा

  • राजस्थान की क्षेत्रीय बोलियाँ
  • प्रमुख राजस्थानी कृतियाँ
  • प्रमुख राजस्थानी साहित्यकार
  • राजस्थानी संत साहित्य एवं लोक साहित्य

2. राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम और सामयिक विषय

राजस्थान का सामान्य ज्ञान

  • राजस्थान के प्रतीक चिह्न
  • राजस्थान में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाएँ
  • राजस्थान के प्रमुख अनुसंधान केन्द्र
  • राजस्थान के प्रमुख धार्मिक स्थल राजस्थान के प्रमुख खिलाड़ी
  • राजस्थान के प्रसिद्ध नगर एवं स्थल इत्यादि ।
  • राजस्थान के प्रमुख उद्योग ।
  • राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था
  • राजस्थान में जन कल्याणकारी योजनाएँ।

शैक्षिक परिदृश्य

  • शिक्षण अधिगम के नवाचार।
  • राज्य में केन्द्र एवं राजस्थान सरकार की विद्यार्थी कल्याणकारी
  • योजनाएँ एवं पुरस्कार विद्यालय प्रबंधन एवं संबंधित समितियाँ।
  • राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 राजस्थान के परिप्रेक्ष्य में
  • निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 : प्रावधान एवं क्रियान्विति
  • राजस्थान निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम, 2011
  • राजस्थान के मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में निःशुल्क प्रवेश।

सामयिक विषय

  • राजस्थान की सम-सामयिक घटनाएँ।
  • राज्य की अभिनव विकास योजनाएँ एवं क्रियान्विति
  • अन्य सम-सामयिक विषय ।

3. विद्यालय विषय

हिन्दी -

शब्द-भेद (संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, क्रिया-विशेषण). संधि, समास, शब्द-रूपांतरण शब्द-शुद्धि, मुहावरें एवं लोकोक्तियाँ।

English -

Articles, Tense, voice, Narration, Idioms & Proverbs, Phrasal Verbs, One Word Substitution.

गणित-

  • पूर्ण संख्याएँ अभाज्य और भाज्य संख्याएँ ।
  • गणितीय मूल संक्रियाएँ जोड, बाकी, गुणा, भाग
  • भिन्न की अवधारणा एवं दशमलव संख्याएँ
  • अभाज्य गुणनखण्ड, लघुत्तम समापवर्त्य एवं महत्तम समापवर्तक
  • प्रतिशत, लाभ-हानि, सरल ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज
  • रेखा एवं कोण
  • समतलीय आकृतियों के परिमाप एवं क्षेत्रफल
  • ठोस आकृतियों (घन, घनाभ, बेलन, शंकु, गोले) का पृष्ठीय क्षेत्रफल एक आयतन

सामान्य विज्ञान -

  • अम्ल, क्षारक और लवण
  • तत्व, यौगिक एवं मिश्रण
  • भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन
  • गति
  • बल तथा गति के नियम
  • प्रकाश
  • कोशिका संरचना एवं प्रकार्य
  • जीवों में श्वसन एवं परिवहन
  • जन्तुओं में जनन

सामाजिक अध्ययन-

  • राजस्थान : एक परिचय
  • मुगल साम्राज्य
  • राजस्थान की अर्थव्यवस्था
  • पृथ्वी के प्रमुख स्थलरूप
  • भारत: प्राकृतिक वनस्पति, वन्य जीव व वन्य जीव संरक्षण
  • राजस्थान में कृषि
  • भारतीय संविधान
  • राजस्थान का संविधान निर्माण में योगदान
  • राजस्थान में लोक प्रशासन

4. शैक्षणिक रीति विज्ञान:-

हिन्दी-

  • हिन्दी भाषा की शिक्षण विधियों
  • भाषायी कौशल (सुनना, बोलना पढ़ना एवं लिखना) एवं भाषायी कौशलों का विकास
  • हिन्दी भाषा शिक्षण के उपागम
  • हिन्दी शिक्षण में चुनौतियाँ
  • हिन्दी शिक्षण अधिगम सहायक सामग्री एवं उनका उपयोग
  • हिन्दी शिक्षण की मूल्यांकन विधियों
  • निदानात्मक एवं उपचारात्मक शिक्षण

English -

  • Principles of teaching English
  • Communicative English Language teaching
  • Methods of Teaching English
  • Difficulties in learning English(Role of home language multilingualism)
  • Methods of evaluation, Remedial Teaching

गणित-

  • गणित विषय की शिक्षण विधियों
  • गणित शिक्षण के उपागम
  • गणित शिक्षण में चुनौतियाँ
  • गणित शिक्षण सहायक सामग्री एवं उपयोग
  • गणित शिक्षण की मूल्यांकन विधियों
  • निदानात्मक एवं उपचारात्मक शिक्षण

सामान्य विज्ञान -

  • विज्ञान की शिक्षण विधियों विज्ञान शिक्षण के उपानम
  • विज्ञान शिक्षण सहायक सामग्री एवं उपयोग
  • विज्ञान शिक्षण की मूल्यांकन विधियाँ।
  • निदानात्मक एवं उपचारात्मक शिक्षण

सामाजिक अध्ययन -

  • सामाजिक अध्ययन की संकल्पना एवं प्रकृति
  • सामाजिक अध्ययन में शिक्षण अधिगम सहायक सामग्री
  • सामाजिक अध्ययन में अध्यापन संबंधी समस्याएँ
  • प्रायोजना कार्य
  • सामाजिक अध्ययन में मूल्यांकन
  • निदानात्मक एवं उपचारात्मक शिक्षण |

5. शैक्षणिक मनोविज्ञान

  • शैक्षिक मनोविज्ञान अर्थ क्षेत्र एवं कार्य
  • बाल विकास : अर्थ, बाल विकास के सिद्धान्त एवं विकास को प्रभावित करने वाले कारक
  • बाल विकास में वंशानुक्रम एवं वातावरण का प्रभाव
  • व्यक्तित्व : संकल्पना, प्रकार, व्यक्तित्व को प्रभावित करने वाले कारक और व्यक्तित्व मापन बुद्धि सकल्पना, विभिन्न बुद्धि सिद्धान्त एवं मापन
  • अधिगम का अर्थ एवं अधिगम को प्रभादित करने वाले कारक
  • अधिगम के विभिन्न सिद्धान्त
  • अधिगम की विभिन्न प्रक्रियाएँ
  • विविध अधिगमकर्ता के प्रकार पिछडे, विमादत, प्रतिभाशाली,सर्जनशील, विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थी इत्यादि
  • अधिगम में आने वाली कठिनाइयाँ
  • अभिप्रेरणा एवं अधिगम में इसका प्रभाव
  • समायोजन की संकल्पना, तरीकें एवं समायोजन में अध्यापक की भूमिका

6. सूचना तकनीकी 

  • सूचना प्रौद्योगिकी के आधार
  • सूचना प्रौद्योगिकी उपकरण (टूल्स)
  • सूचना प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग
  • सूचना प्रौद्योगिकी के सामाजिक प्रभाव