Reasoning (Input and Output)
Input and Output → इस प्रकार के प्रश्नों में शब्दों एवं संख्याओं से निर्मित एक इनपुट दी जाती है इस इनपुट से आउपुट (output) के विभिन्न चरण दिखाये जाते है।
इन चरणों को किसी विशेष नियमानुसार चरणबद्व किया जाता है । प्रत्येक चरण में किसी एक या दो शब्दों अथवा संख्याओं को पिछले चरण या इनपुट से लेकर सही निश्चित क्रम में जमाया जाता है।
चरणबद्ध करने के नियम -
1 शब्दों को वर्णमाला क्रमानुसार बढ़ते अथवा घटते क्रम में जमाना
2 शब्दों को स्वर तथा व्यंजन के क्रमानुसार चरणद्व करना
3 संख्याओं को आरोही या अवरोही क्रम में जमाना
4 शब्दों तथा संख्याओं को एकान्तर क्रमानुसार जमाना
5 शब्दों के अक्षरों की संख्यानुसार आरोही अथवा अवरोही क्रम में जमाना
6 शब्दों को किसी निश्चित क्रमानुसार आगे या पीछे लिखना
Ex.-(Q.1 - 3) नीचे दी गई जानकारी का ध्यायन पूर्वक अध्ययन कर दिये गये प्रश्नों के अक्षर दीजिए-
शब्दों को व्यवस्थित करने वाली मशीन को जब इनपुट शब्दों की लाइन दी जाती है त बवह प्रत्येक चरण में एक विशेष नियम के आधार पर उसे व्यवस्थित करती है। नीचे इनपुट और उसकी पुनर्व्यवस्था का एक उदारहरण दिया गया है-
इनपुट Zeal for and yellow bench state goal on
चरण : and zeal for yellow bench state goal on
II : and bench zeal for yellow state goal on
III : and bench for zeal yellow state goal on
IV : and bench for goal zeal yellow state on
V ∶ and bench for goal on zeal yellow state
VI : aand bench for goal on state zeal yellow
VII : and bench for goad on state yellow zeal
और चरण VII अन्तिम चरण है।
उपरोक्त चरणों में अनुसरित नियमों के अनुसार, नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दिए गए प्दचनज के लिए उपयुक्त चरण का पता लगाइए।
(1) इनपुट : glnger year town sour cat bring ink pot निम्नलिखित में से अन्तिम चरण से पहले वाला चरण कौन-सा होगा ?
(A) VI
(B) V
(C) VII
(D) VIII
उत्तर B
Sol . - Input∶gingev year town sour cat bring ink pot
अब दिये गये निर्देशानुसार -
चरण I : bring ginger year town sour cat ink pot
II : bring cat ginger year town sour ink pot
III : bring cat ginger ink year town sour pot
IV : bring cat ginger ink pot year town sour
V ∶ bring cat ginger ink pot sour year town
VI : bring cat ginger ink pot sour town year
आन्तिम चरण - VI
उससे पहले वाला चरण V
Note : - इन चरणों को अंग्रेजी वर्णमाला के क्रमानुसार व्यवस्थित किया गया हैं ।
(2) एक इनपुट का चरण II है
Car down table pen jug water fall sign पुनर्व्यस्था पूरी करने के लिए और कितने अधिक चरण लगेंगे ?
(A) चार
(B) पाँच
(C) तीन
(D) छह
उत्तर A
Sol. - दिये गये निर्देशानुसार -
चरण II : car down table pen jug water fall sign
III:car down fall table pen jug water sign
IV : car down fall jug table pen water sign
V : car down fall jug pen table water sign
VI : car down fall jug pen sign table water
अंतिम चरण -दिया गया चरण
6 - 2 = 4
Note : - इन चरणों को अंग्रेजी वर्णमाला के क्रमानुसार व्यवस्थित किया गया है।
(3) इनपुट Carry over theve until you are held down में चरण IV होगा ?
(A) Are carry down over there until you held
(B) are carry down held over there until you
(C) ऐसा कोई चरण नहीं हैं।
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर B
Sol - Input ∶ Carry over theve until you are held down
चरण प्रूंre carry over there until you held down
are carry down held over there until you
ऐसा कोइे चरण नहीं है।
इनमें से कोई नहीं
Sol.-
Input ∶ Carry over there until you are held down
चरण I : are carry over there until you held down
II : are carry down over there until you held
III : are carry down held over there until you
चरण III अन्तिम चरण हैं।
Ex.(Q. 4 - 6) नीचे दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए -
Input : 51 pour 32 start now 23 46 house
चरण I : 2351 pour 32 start now 46 house
II : 23 start 51 pour 32 now 46 house
III : 23 start 3251 pour now 46 house
IV : 23 start 32 pour 51now 46 house
V : 23 start 32 pour 4651 now house
VI : 23 start 32 pour 46 now 51 house
चरण VI पुनर्व्यवस्था का अंतिम चरण हैं।
Note : - दी गई सूचना में पुनर्व्यवस्था का क्रम निम्नलिखित नियमों की पालना कर रहा हैं।
1 संख्याओं को बढ़ते हुए क्रम में लिखना
2 अंग्रेजी वर्णमाला के क्रमानुसार
व्याव्यस्थित किया गया है।
(उल्टा क्रम )
4 एक इनपुट का चरण II हैं, is task bear cold dish 81 63 31
पुनर्व्यवस्था पूरी करने में कितने और चरण लगेंगे ?
(A) तीन
(B) पाँच
(C) चार
(D) इनमें से कोई नहीं
Sol. - अब दी गई सूचना के आधार पर-
II : 18 task bear cold dish 81 63 31
III : 18 task 31 bear cold dish 81 63
IV : 18 task 31 dish bear cold 81 63
V : 18 task 31 dish 63 bear cold 81
VI : 18 task 31 dish 63 cold 81 bear 81
VII : 18 task 31 dish 63 cold 81 bear
बाकी चरण = अंतिम चरण - दिया गया चरण
= 7-2
= 5
5 इनपूट : Milk pot 18 24 over goal 36 53 कौन-सा चरण अंतिम चरण से पहले वाला होगा ?
(A) VI
(B) V
(C) VII
(D) VIII
उत्तर B
Sol. दी गई सूचना के आधार पर-
Input ∶ milk pot 18 24 over 36 53
चरण I : 18 milk pot 24 over goal 36 53
II : 18 pot milk 24 over goal 36 53
III : 18 pot 24 milk over goal 36 53
IV : 18 pot 24 over milk goal 36 53
V : 18 pot 24 over 36 milk goal 53
VI : 18 pot 24 over 36 milk 53 goal
इसमें चरण VI अंतिम चरण हैं।
6 इनपुट का चरण II दिया है और चरण V ज्ञात करना है:-
(A) Input II ∶- 16 Victory 19 36 53 store lake town
(B) 16 victory 19 town store 36 53 lake
(C) 16 victory 19 town 36 store 53 lake
(D) 16 victory 19 town 36 53 store lake
कुछ कह नहीं सकते / इनमें से कोई नहीं
उत्तर D
Sol.- दि गयी सूचना के आधार पर-
चरण II : 16 victory 19 36 53 store lake town
III : 16 victory 19 town 36 53 store lake
IV : 16 victory 19 town 36 store 53 lake
उपर्यक्त पुनर्व्यवस्था में चरण IV अंतिम चरण हैैं। अतः V इनमें से कोई भी चरण नहीं हैं।