Reasoning (Blood Relation) रक्त संबंध
Blood Relation (रक्त संबंध)
रक्त संबंध का तात्पर्य है कि हमारा हमारे परिवार के लोगो के साथ संबंध अर्थात हमारा हमारे माता-पिता, चाचा-चाची, नाना-नानी, भाई-बहन, के साथ जो संबंध है, वह ठसववक Blood Relation (रक्त संबंध) कहलाता है।
अब जैसा कि हम जानते है कि -
हमारा संबंध
1 पिता के माता-पिता - दादा - दादी - पौता/पौती
2 पिता का भाई - चाचा/ताऊ - भतीजा/भतीजी
3 पिता के भाई की पत्नी - चाची/ताई - भतीजा/भतीजी
4 पिता की बहन - बुआजी - भतीजा / भतीजी
5 पिता के भाई की पुत्र/पुत्री - चचेरा/भाई/बहन - चचेरा भाई/बहन
6 पिता की बहन के पुत्र/पुत्री - फुफेरा भाई/बहन - ममेरा भाई/बहन
7 माता की बहन का पति - मौसा - भांजा/भांजी
8 माता का भाई - मामा - भांजा/भांजी
9 पत्नी का भाई - साला - जीजा/ बहनोई
10 पति का छोटा भाई - देवर - भाभी
11 पुत्री का पुत्र/पुत्री - नाती/नातिन - नाना/नानी
12 पत्नी की बहन का पति - साढु - साढु
13 पुत्र की पत्नी - बहु - सास/ससुर
14 पुत्री का पति - दामाद - सास/ससुर
15 पुत्र/पुत्री के सास/ससुर - समधि/समधिन - समधि
इस अध्याय में प्रायः तीन प्रकार के प्रश्न बनते है
Type - 1 दो व्यक्तियों पर आधारित रक्त संबंध
उदाहरण : - 1 अपने से आगे बैठी हुई महिला की ओर देखते हुए अमित ने कहा ‘‘वह मेरी पत्नी के पति की बहिन है।‘‘ उस महिला से अमित का क्या संबध है ?
(A) पुत्री
(B) बहिन
(C) भाई
(D) भतीजी
उत्तर C
तो वो महिला अमित की बहन होगी और अमित उस महिला का भाई होगा
उदाहरण : - 2 एक तस्वीर की और संकेत करते हुए अमिता कहती है कि ‘वह मेरे दादा के इकलौते पुत्र का बेटा है‘ तस्वीर वाला पुरूष अमिता से किस प्रकार संबंधित है ?
(A) भाई
(B) चाचा
(C) बेटा
(D) भतीजी
उत्तर A
अमिता के दादा का इकलौता पुत्र उसके पापा और पापा का पुत्र उसका भाई
Type - 2 समूह पर आधारित रक्त संबंध
उदाहरण : - 1 P, Q का भाई है R, Q की माँ है। S, Rके पिता है। T, S की माँ है। बताइए की P का T से क्या संबंध है ?
(A) पोती
(B) पड़पोता
(C) पोता
(D) दादी
उत्तर B
उदाहरण : - 2 B की बहन A, C का भाई है B, D का पुत्र है C तो D का A के साथ क्या रिश्ता है ?
(A) माता
(B) पुत्री
(C) पुत्र
(D) चाचा
उत्तर A
Type -.3 चिन्ह् पर आधारित रक्त संबंध -
उदाहरण : - निम्न सूचनाओं को ध्यान से पढकर दिये गये प्रश्नों का उत्तर दो -
(i) A+B का अर्थ है - A, B की बेटी है।
(ii) A ×B का अर्थ है - A, B का पुत्र है।
(iii) A - B का अर्थ है - A, B की पत्नी है।
प्रश्न 1 यदि P×Q - S, हो तो निम्न मे से कौन सा सत्य है ?
(A) S, Q की पत्नी है
(B) S, P का पिता है
(C) P, Q की पुत्री है
(D) Q, P का पिता है
उत्तर 2
पत्नी का पुत्र - बेटा
प्रश्न 2 यदि Z×T- S×U+P हो तो U,Z का क्या है ?
(A) माँ
(B) दादी
(C) पिता
(D) ज्ञात नहीं कर सकते
उत्तर B