FliQi added a post in Notes 7 years ago.

Rajasthan Introduction राजस्थान एक परिचय

क्षेत्रफल के आधार पर राजस्थान (Rajasthan) भारत का सबसे बड़ा राज्य है। राजस्थान कि सीमाऐ कुछ इस प्रकार है - इसके पश्चिम में पाकिस्तान, दक्षिण-पश्चिम में गुजरात, दक्षिण-पूर्व में मध्यप्रदेश, उत्तर में पंजाब (भारत), उत्तर-पूर्व में उत्तर प्रदेश और हरियाणा है ।

राजस्थान देश के उत्तर पश्चिम में स्थित है। छठी सताब्दी के बाद राजस्थानी भू भाग में राजपूत राज्यों का उदय प्रारंभ हुआ । राजपूत राज्यों की प्रधानता के कारण इसे राजपुताना कहा जाने लगा ।

वाल्मीकि ने राजस्थान प्रदेश को ‘मरुकांतर’ कहा है। राजस्थान शब्द का प्राचीनतम उपयोग ‘राजस्थानियादित्य’ वि संवत 682 में उत्कीर्ण वसंतगढ़ (सिरोही ) के शिलालेख में मिलता है । उसके बाद मुहणोत नैणसी की ख्यात व राजरूपक में राजस्थान शब्द का प्रयोग हुआ है , परन्तु इस भाग के लिए राजपूताना शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग 1800 ईसवी में जॉर्ज थॉमस द्वारा किया गया था । कर्नल जेम्स टॉड ने इस राज्य को “रायथान” कहा क्योंकि स्थानीय साहित्य एवं बोलचाल में राजाओं के निवास के प्रान्त को ‘रायथान’  कहते थे। उन्होंने 1829 ईसवी में लिखित अपनी प्रसिद्ध पुस्तक “Annals and antiquities of Rajas’Than( or central and Western Rajpoot States of India) में सर्वप्रथम इस भौगोलिक भाग के लिए राजस्थान(Rajasthan) शब्द का प्रयोग किया ।

स्वतंत्रता के पश्चात 26 जनवरी 1950 को ओपचारिक रूप से इस प्रदेश का नाम राजस्थान स्वीकार किया गया । राजस्थान अपने वर्तमान स्वरुप में 1 नवम्बर 1956 को आया। इससे पुर्व राजस्थान निर्माण के विभिन्न चरणों से गुजरा ।

  • राजस्थान की स्थापना 1 नबम्वर 1956 को हुई थी
  • राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) है
  • राजस्थान का क्षेञफल 342239 किमी है
  • राजस्थान की राजकीय भाषा हिंदी और राजस्थानी है
  • राजस्थान के सबसे बडे शहर अजमेर, अलवर, भरतपुर, जयपुर हैं
  • राजस्थान में जिलों की संख्या 33 है
  • राजस्थान की प्रमुख गेहूं, बाजरा, जवार, मक्का, जौ, चावल, दालें, सरसाें, मूंगफली, तिल, अलसी, कपास, आदि हैं
  • राजस्थान देश का सबसे बडा तीसरा नमक उत्पादक क्षेञ है
  • राजस्थान की राजकीय पेड खेजरी है
  • राजस्थान की राजकीय पक्षी इंडियन बस्टर्ड है
  • राजस्थान की प्रमुख नदियां व्यास, चंबल, बनास, और लुनी हैं
  • राजस्थान में लोकसभा की 25 और राज्यसभा 10 सीटें हैं
  • राजस्थान की राजकीय फूल रोहिरा है
  • जनसंख्या की नजर से राजस्थान भारत का 8 वां राज्य है
  • राजस्थान में सडकों की कुुल की लंबाई 186806 किमी हैं
  • राजस्थान की राजकीय पशु चिंकारा है
  • राजस्थान मुख्यत: एक कृषि व पशुपालन प्रधान राज्य है और अनाज व सब्जियों का निर्यात करता है
  • अरावली पर्वतमाला को राज्य की 'रीड की हड्डी' कहा जाता है
  • अरावली पर्वतमाला राज्य को दो जलवायवीय भागों में विभाजित करती हैं।
  • स्वतंत्रता के समय राजस्थान में 19 देशी रियासतें,3 ठिकाने तथा अजमेर-मेरवाड़ा (चीफ कमिशनर द्वारा शासित ) थे।
  • अजमेर-मेरवाड़ा के प्रथम एवम एकमात्र मुख्यमंत्री श्री हरिभाऊ उपाध्याय थे।राजस्थान का एकीकरण 7 चरणों में पूर्ण हुआ
  • 18.1नवम्बर,1956 ई. को राजस्थान अपने वर्तमान स्वरूप में आया।

 

Rajasthan Police Constable