Hindi (One Word) वाक्यांश के लिए एक शब्द
वाक्यांश के लिए एक शब्द : - कम से कम शब्दों में अधिकाधिक अर्थ प्रकट करने के लिए ‘वाक्यांश के लिए एक शब्द ’ का प्रयोग किया जाता हैै। इस प्रकार के शब्दों से भाषा में चमत्कार तो आता ही है साथ ही पाठक या लेखक कम शब्दों में अर्थात संक्षेप में अपने भावों व विचारो को बोलकर या लिखकर प्रकट कर सकता है। अतः इन शब्दों का लिखकर प्रकट कर सकता है। अतः इन शब्दों का विस्तृत ज्ञान होना आवश्यक है। इनके कुछ उदारहण इस प्रकार है-
वाक्यांश - एक शब्द
जो पहले जन्मा हो - अग्रज
जिसका ज्ञान न हो - अज्ञात
जो इंद्रियों द्वारा जाता न जा सके - अगोचर
आगे आने वाला - आगामी
अण्डे से जन्मा हुआ -अण्डज
जो छुआ न गया हो - अछुता
जो छूने योगय न हो - अछूत
जो अपनी बात से टले नहीं - अटल
जिस पुस्तक में आठ अध्याय हो - अष्टाध्यायी
आवश्यकता से अधिक बरसात - अतिवृष्टि
बिल्कुल बरसात न होना - अनावृष्टि
बहुत कम बरसात हो - अल्पवृष्टि
इंद्रियों की पहूँच से बहार - इंद्रियातीत/अतीद्रिंय
सीमा का अनुचित उल्लंधन - अतिक्रमण
जा बीत गया हो - अतीत
हाथी हाँकने का छोटा भाला - अंकुश
जिसका कधन न हो सके - अकनीय
जिसे क्षमा न किया जा सके - अक्षम्य
जिस स्थान पर कोई न जा सके - अगस्य
जो कभी बुढ़ा ना हो - अजर
जिसका कोई शत्रु न हो - अजातश्स्त्रु
जो जीता न जा सके - अजेय
जो दिखाई न दे - अदृश्य
जिसके समान कोइ न हो - अद्वितीय
ह्दय की बात जानने वाला - अन्तर्यामी
पृथ्वी ग्रहोें और तारों आदि का स्थान - अन्तरिक्ष
विनयपूर्वक किया गया हठ - आग्रह
दुपहर बाद का समय - अपराह्
जो सामान्य नियम के विरूद्ध - अपवाद
जो पहले कभी नहीं हुआ हो - अभूतपूर्व
फेंक कर चलाया जाने वाला हथियार - अस्त्र
हाथ मे चल लेकर चलाया जाने वाला हथियार - शस्त्र
जिसकी गिनती न हो सके - अगणनीय
जो पहले पढ़ा हुआ न हो - अपठित
जिसके आने की तिथि निश्चित न हो - अतिथि
कमर के नीचे पहने जाने वाला बस्त्र - अधोवस्त्र
जिसके बारे में कोई निश्चय न हो - अनिश्चित
जिसका भाषा द्वारा वर्णन असंभव हो - अनिर्वधनीय
अत्यधिक बढ़ा चढ़ा कर कही गयी बात - अतिशयोक्ति
सबसे आगे रहने वाला - अग्रणी
जिसकी गहराई का पता न लग सके- अधाह
आगें का विचार न कर सकने वाला - अदूरदर्शी
जो आज तक से संबंध रखता है - अघतन
आदेश जो निश्चित अवधि तक लागु हो - अध्यादेश
जिस पर किसी ने अधिकार कर लिया हो - अधिकृत
वह सूचना जो सरकार की ओर से जारी हो - अधिसूचना
विधायिका द्वारा-स्वीकृत नियम - अधिनियम
अविवाहित महिला - अनूढ़ा
वह स्त्री जिसके पति ने दूसरी शादी कर ली हो - अध्यूढ़ा
दूसरे की विवाहिता स्त्री - अन्योढ़ा
गुरू के पास रहकर पढने वाला - अन्तेवासी
पहाड के ऊपर की समतल जमीन - अधित्यका
जिसके हस्ताक्षर नीचे अंकित हैं - अधोहस्ताक्षरकर्ता
किसी सम्प्रदाय का समर्थन करने वाला - अनुयायी
किसी प्रस्ताव का समर्थन करने की क्रिया - अनुमोदन