RAS Combo
Fliqi Career
About Course
मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है,
प्रिय विद्यार्थियों, पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है।
‘‘अगर तुम दर्द सहने को तैयार हो तो सफल होने से तुम्हें कोई नहीं रोक सकता।’’
सफलता कई कारकों पर निर्भर करती है। इसमें आपकी उपलब्ध संसाधनों का कम योगदान नहीं होता। ऐसा हमारा मानना है कि वह अपनी योग्यता और परिश्रम को अपनी सफलता में नहीं बदल पाएगा। हाँ, कुछ अपवाद ऐसे जरूर होते है जो तमाम प्रतिकुलताओं पर विजय प्राप्त कर लेते हैं, किंतु फिर ये अपवाह ही हैं जो अंततः नियम की वैधता सिद्ध करते हैं।
वर्तमान समय की विडम्बना यह है कि प्रतिभाएं देश के कोने-कोने में होने के बावजूद उनको सँवारने के केन्द्र महानगरों तक सीमित हैं। इस दुखद स्थिति का दुष्परिणाम यह होता है कि अपेक्षाकृत समृद्ध लोग तो महानगर पहुँच जाते है किंतु शेष प्रतिभाएं यों ही जाया हो जाती है। सिविल सेवा परीक्षा के दृष्टिकोण से भी यह बात सटीक बैढ़ती है। हमारी संस्था इस बात को बखुबी ठंग से जानती है कि देश के हर हिस्से में ऐसे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की फौज खड़ी है जिन्हें उचित माहौल मिले तो वो देश व राज्य की सर्वोच्च सेवाओं में चयनित हो जाएं किंतु अपर्याप्त अकादमिक परिवेश इन्हें इनकी उड़ान भरने से रोक देता है। इस स्थिति में बदलाव आए एवं सिविल सेवा परीक्षा की रेस में सभी शामिल हो पाएं, इसकी कोशिश हम लगातार कर रहे हैं, और इसलिए ही हम सिविल सेवाओं की और आ रहे हैं ताकि आपका सिविल सेवक बनने का सपना सकार हो सके।
जैसा कि आप जानते हैं कि FliQi पिछले एक दशक से संचालित हो रही है और अब तक लाखों विद्यार्थी इस संस्थान से पढ़कर देश की विभिन्न सेवाओं में चयनित हुए हैं। यह सफलता निश्चित ही अपने आप में गर्व करने वाली है किंतु साथ ही हमने यह भी अनुभव किया कि अगर कुछ नए प्रयोग किये जाएं तो सफलता का स्वरूप और भी व्यापक हो सकता है। तद्नुरूप हमने कई नए प्रयोगों को अपनाया भी है, जिनमें सबसे प्राथमिक यह रहा कि अब FliQi अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ-साथ सिविल सेवा परीक्षा में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को भी स्थापित किया जाए। आपसे यह साझा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है इसे प्रयोग के काफी सुखद प्ररिणाम प्राप्त हुए है।
RAS परीक्षा के लिये FliQi ही क्यों?
RAS अपने विस्तृत पाठ्यक्रम के कारण देश की सबसे पुश्किल परीक्षाओं में से एक है। एक निश्चित समय वर्ष में इस विस्तृत पाठ्क्रम को तैयार कर सफलता सूची में अपना नाम अंकित करवाना प्रत्येक विद्यार्थी के समक्ष एक चुनौती होती है। उचित मार्गदर्शन का अभाव, स्तरीय अध्ययन सामग्री की कमी तथा अधिकतर परीक्षकों की अंग्रेजी भाषा में सहजता इत्यादि ऐसे कारक हैं जिनके कारण अभ्यार्थियों के समक्ष सफलता प्राप्त करने की चुनौती और भी बड़ी हो जाती है। ऐसे में अभ्यार्थियों के समक्ष एक ही विकल्प उभर कर सामने आता है- कोचिंग संस्थान लेकिन यहाँ समस्या यह आती है कि कौन-सी कोचिंग उनके लिये बेहतर रहेगी? क्योंकि एक गलत चुनाव और सम्पूर्ण कॅरियर दाँव पर। इसलिए अभ्यार्थियों को कोचिंग संस्थान की सुफलता दर, संस्थान के अध्यापक समूह, अध्यापन प्रणाली, सत्र की अवधि, पाठ्य-सामगी इत्यादि महत्वपूर्ण आधारों पर किसी भी कोचिंग संस्थान का चुनाव करना चाहिये।
प्रतिवर्ष सिविल सेवा परीक्षा के परिणाम यह बताते हैं कि FliQi संस्थान सामान्य अध्ययन के क्षेत्र में हिन्दी, माध्यम के अभ्यार्थियों के लिये एकमात्र विकल्प है। इसी गुणवता के साथ अब हम RAS की तैयारी कराने कि लिये आपके समक्ष प्रस्तुत है। सिविल सेवा की तैयारी के दौरान हिन्दी माध्यम के अभ्यार्थियों के समक्ष आने वाली समस्याओं को ध्यान में रखकर हमने एक समग्र अकादमिक कार्यक्रम तैयार किया है जो कि FliQi को अन्य संस्थानों से अलग और बेहतर बनाता है। हम अपने अकादमिक कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताओं से आपको परिचित कराते है-
सामान्य अध्ययन के प्रति हमारा दृष्टिकोण
सामान्य अध्ययन के महत्व को समझते हुए FliQi का नजरिया यह है कि इसे पूरे विस्तार और गहराई के साथ पठ़ा और पठ़ाया जाना चाहिये, क्योंकि हम चयनात्मक अध्ययन (Selective study) के पक्ष में नहीं हैं। आजकल प्रश्नपत्र की प्रकृति ऐसी नहीं है कि चयनात्मक अध्ययन करके सफल हुआ जा सके। यही मुख्य कारण है कि हमारे कक्षा कार्यक्रम में सामान्य अध्ययन के पाठ्यक्रम में शामिल प्रत्येक टॉपिक की तैयारी कराई जाती है, काई भी टॉपिक छोड़ा नहीं जाता। इसीलिये हमारा सामान्य अध्ययन (प्रारंभिक तथा मुख्य परीक्षा) का बैच लगभग 1800-2000 घण्टें तक चलता हैं।
इसके अलावा, हमारा यह भी मानना है कि प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के लिये सामान्य अध्ययन की तैयारी अलग-अलग रूप से की जानी चाहिए। न कि संयुक्त रूप से; क्योंकि प्रारंभिक तथा मुख्य परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की प्रकृति अलग-अलग प्रकार की होती है। अंतर सिर्फ यह है कि प्रारंभिक परीक्षा में अत्यंत नजदीकी व जटिल विकल्पों के बीच सही विकल्प चुनना होता है जबकि मुख्य परीक्षा में उससे जुड़े पक्षों (प्रधानतः समसाययिक व व्यावहारिक पक्षों) पर अपने शब्दों में लिखना होता है। दूसरे शब्दों में कहें तो प्रारंभिक परीक्षा में उम्मीदवार की सूक्ष्म समझ और सटीक जानकारियों का परीक्षण होता है जबकि मुख्य परीक्षा में इनके साथ-साथ लेचान-कौशल (Writing Skills) का भी परीक्षण होता है। बेहतर यही है कि उम्मीदवार जो भी टॉपिक पढ़े, उसे एक ही बार में इस तरह से पढ़ ले कि वह दोनों चुनौतियों का सामना करने में समर्थ हो जाए।
हमारा अध्यापक समूह
Fliqi के पास सबसे बड़ी पूंजी श्रेष्ट अध्यापकों की है। हमने अध्यापकों के चयन की प्रक्रिया बेहद कठिन रखी है जिसमें कई चरणों को पूरा करने के बाद तथा विद्यार्थियों के फीड़बैक के आधार पर ही अध्यापकों की नियुक्ति व स्थायित्व का निर्णय होता है। इस चयन प्रक्रिया के आधार पर हमारे यहाँ सामान्य अध्ययन के प्रत्येक खण्ड़ के लिये विशेषज्ञ अध्यापक नियुक्त किये गए हैं जो अपनी सूक्ष्म समझ, व्यापक जानकारियों तथा रोचक प्रस्तुतीकरण के लिये विद्यार्थियों में अत्यंत लोकप्रिय है। हमारे अध्यापक समूह का खण्ड़वार परिचय कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।
अध्यापन प्रणाली
Teaching methodology
" FliQi" की एक विशेष अध्यापन प्रणाली है जो इसे शेष संस्थाओं से अलग करती है। इस अध्यापन प्रणाली की कुछ विशेषताएँ निम्नलिखित है-
हमारे यहाँ किसी भी टॉपिक को बिना समझे याद करने या रटने की सलाह नहीं दी जाती बल्कि कोशिश की जाती है कि हर विद्यार्थी मूल अवधारणाओं (Basic Concepts) को समझे तथा आत्मसात्क करे। टॉपिक समझ लेने के बाद उसकी आधारभूत जानकारियों को स्मरण करना कठिन नहीं रहता है और विद्यार्थी घुमा-फिराकर पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर देने में भी सहजता महसूस करता है।
हमारे अध्यापक कक्षा में विद्यार्थियों को सिर्फ लिखवाते रहने में विश्वास नहीं करते क्योंकि उसमें विद्यार्थियों का बहुत सारा समय अनुत्पादक तरीके से खर्च होता है। इसके स्थान पर हमारे अध्यापक खुद विस्तृत नोट्स तैयार करके विद्यार्थियों को देते हैं ताकि उन्हें अलग से कुछ विशेष न पढ़ना पड़े | कक्षा में वे बिंदु लिखवाए जाते हैं और उस समय किसी कारण से चर्चा में हैं या विशिष्ट विश्लेषण की मांग करते हैं।
कक्षा में हर टॉपिक पर विस्तृत व रोचक चर्चा होती है। हास्य-व्यंग्य, मनोरंजन और व्यावहारिक उदाहरणों का सहज प्रयोग करते हुए विद्यार्थियों को अवधारणाएँ समझाई जाती हैं ।
ग्राफिकल प्रिजेन्टेशन के जरीये किसी भी टॉपिक को तकनीकी सुविधाओं के प्रयोग द्वारा कोशिश की जाती है कि अपूर्त - विषयों को भी दृश्यों / चित्रों आदि के रूप में दिखाकर विद्यार्थियों के दिमाग में बैठा दिया जाए |
विद्यार्थियों को यह अधिकार है कि वे अपनी जिज्ञासाओं के समाधान के लिये अध्यापकों से सवाल पूछ सकें। हमारे सभी अध्यापकों की कोशिश रहती है कि वे विद्यार्थियों की विषय से संबंधित सभी जिज्ञासाओं को संतुष्ट करें ।
अगर किसी विद्यार्थी को पढ़ाए गए विषय में किसी अवधारणा, घटना या तथ्य के संबंध में कोई संदेह होता है या समझने में समस्या आ रही है तो इस कार्य में संस्थान की अकादमिक सपोर्ट टीम विद्यार्थियों की मदद करती है।
परीक्षा में पहले पूछे जा चुके तथा भविष्य में पूछे जा सकने वाले संभावित प्रश्नों को कक्षा की चर्चाओं में एक जरुरी सन्दर्भ की तरह शामिल किया जाता है ताकि विद्यार्थी सिर्फ अवधारणाओं को समझने तक सीमित न रहें | बल्कि यह भी समझें कि उन्हें अपने अर्जित ज्ञान को परीक्षा में कैसे प्रयुक्त करना है। कठिन प्रश्नों के उत्तरों की रूपरेखा पर विशेष चर्चा होती है तथा उत्तरों के प्रारूप लिखवाए जाते हैं। साथ ही, विद्यार्थियों को स्वयं कठिन-से-कठिन प्रश्नों के उत्तर लिखने के लिये प्रोत्साहित किया जाता है।
अध्यापन- प्रणाली के अंतर्गत इस बात का भी ध्यान रखा जाता है कि कक्षा की चर्चाओं में अनावश्यक भटकाव न हो ताकि सत्र पूर्वनिर्धारित योजना के अनुसार पूरा किया जा सके।
Fliqi अन्य संस्थाओं से विशेष क्यों ?
Why is FliQi Special from other organizations?
"आप जानते हैं कि 'FliQi' पिछले एक दशक से प्रतियोगी परीक्षाओं में निरन्तर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को स्थापित कर रही है, तथा अब RAS में इसी परचम को बनाये रखने के लिए RAS Foundation; RAS Pre. Target, RAS main Target तथा RAS Interview जैसे 4 महत्वपूर्ण Courses को लॉन्च (Launch) करने जा रही है, जिसमे प्रत्येक कोर्स की अपनी महत्वपूर्ण भूमिका होगी एवं हमें विश्वास है कि यदि विद्यार्थी द्वारा इन कोर्सों को संस्था के निर्देशों के अनुरूप तथा गम्भीरता पूर्वक अध्ययन करे तो उसे RAS जैसी प्रतिष्ठित सेवा में चयन होने से कोई नहीं रोक पायेगा।
RAS के इस सम्पूर्ण कोर्स मे हमने सामान्य अध्ययन के विस्तृत पाठ्यक्रम को ध्यान में रखकर इसे लगभग 1800-2000 घण्टों में पूर्ण किया है। जिसमे विगत वर्षों में पूछे गये प्रश्नों तथा निकट भविष्य में पूछे जाने वालो 30000 प्रश्नों का संकलन तथा उनका Video Solution भी शामिल है, क्योंकि हमारी संस्था का यह मानना है कि परीक्षा प्रणाली के इस जटिल दौर में न सिर्फ पढ़ना जरूरी है अपितु ऐसे प्रश्नों की तकनीकी भाषा तथा पुछल्ले शब्दों (Tailender words) को भी समझना जरूरी है। यही कारण है कि 'FliQi' ने इन सभी जटिल मुद्दों को न सिर्फ समझा है अपितु इन्हें ध्यान में रखकर सम्पूर्ण सामान्य अध्ययन के पाठ्यक्रम को तैयार किया है।
'FliQi' द्वारा तैयार किये गये इस RAS Course में प्रत्येक खण्ड के 100 Full Test तथा वही साक्षात्कार के स्तर पर प्रत्येक जिले के सन्दर्भ में एक जिला दर्शन तैयार किया गया है, जहां से साक्षात्कार के स्तर पर जटिल एवं गम्भीर स्तर के प्रश्न पूछे जाते हैं। वही साक्षात्कार में Personality Development, Ethical values and moral duty को ध्यान में रखकर इन्हें expert द्वारा video Classes के माध्यम से समझाया है। जिससे अभ्यर्थियों में साक्षात्कार को लेकर जो भय बना हुआ है उसे समाप्त किया जा सके।
"FliQi" द्वारा तैयार किया गया RAS Foundation Course जिसे Basic कोर्स के तौर पर तैयार किया गया है, क्योंकि हमारी संस्था का यह मानना है कि जब विद्यार्थी तैयारी के प्रारम्भिक समय में होता है तो उसे इस परीक्षा प्रणाली के Basic विषय वस्तुओं को समझना अति आवश्यक हो जाता है। जिसके माध्यम से उस विद्यार्थी का Base मजबूत हो सके तथा उसे प्रारम्भिक, मुख्य तथा इन्टरव्यु के स्तर पर सहुलियत महसूस हो। यही कारण है कि "FliQi" द्वारा तैयार किये गये इस कोर्स में video Classes के अतिरिक्त लगभग 7000-8000 Questions के video Solution तथा 100 से अधिक Full Test को समायोजित किया गया है, जो FliQi को अन्य संस्थाओं से अलग सिद्ध करता है।
"FliQi" द्वारा तैयार किये गये RAS Pre Target Batch में Basic Concept के साथ-साथ RAS प्रारम्भिक परीक्षा को विशेष ध्यान में रखकर video-Classes के दौरान ही विगत वर्षो तथा निकट
भविष्य में पूछे जाने वाले प्रश्नों को भी पूर्णतः समायोजित किया हँ एवं साथ ही 6-12 CLASS तक की NCERT कक्षाओं को पूर्णतः प्रारम्भिक परीक्षा को ध्यान में रखकर पढाया गया है, जिससे विद्यार्थी को
अलग से NCERT पढ़ने की भी आवश्यकता नहीं होगी। इस कोर्स में हमारी संस्था द्वारा 10000 Question के video Solution का तथा 100 से अधिक Test को समायोजित किया गया है जो पूर्ण रूप से प्रारम्भिक परीक्षा पर आधारित है। इन video solution तथा Test को यदि कोई विद्यार्थी पूर्ण कर देगा तो उसे प्रारम्भिक परीक्षा में सफल होने से कोई भी वंचित नहीं कर सकता है।
"FliQi" द्वारा तैयार किये गये RAS Mains Target Batch एक विशेष Batch के तौर पर तैयार किया गया है, क्योंकि इस सम्पूर्ण परीक्षा प्रणाली में सबसे अहम भूमिका मुख्य परीक्षा की होती है क्योंकि इसके आधार पर ही आप का अंतिम चयन तथा Rank को निर्धारित किया जा सकता है। यही कारण है हमारी संस्था द्वारा इसे विशेष तौर पर तैयार किया गया है जो हमारी विशेष धरोहर है, क्योंकि विद्यार्थियों की सबसे मुख्य समस्या होती है लेखन - कौशल (writing Skins) का न होना। यही कारण है कि FliQi ने इस समस्या को न सिर्फ समझा है अपितु इससे उभरने के लिए हमारे इस कोर्स में 100 + घण्टों की अलग से लेखन-कौशल की कक्षाओं को इसमें समायोजित किया गया है। इस कोर्स मे इसके अतिरिक्त 10000 Question के video solution को समायोजित किया गया है पूर्ण रूप से मुख्य परीक्षा पर आधारित है जो RAS परीक्षा में पूछे गये तथा निकट भविष्य में पूछे जा सकते है तथा इसके अतिरिक्त 100 Full Test को विशेष स्तर पर तैयार किया गया है। इसके अतिरिक्त लेखन-कौशल के निरन्तर प्रयास को बनाए रखने के लिए हमने यह प्रयास किया है कि आपके द्वारा लिखे गये उत्तरों को जाँच-परख के पश्चात पून: आप तक भेजे जाएंगे। जिसका मुख्य उद्देश्य यह है कि इस परीक्षा प्रणाली के शुरुआती समय से अंतिम समय तक FliQi संस्था आपके अंतिम चयन तक आपके साथ रह सके।
इस सम्पूर्ण परीक्षा प्रणाली अंतिम पड़ाव साझाकार (Interview) होता है जिसमें विद्यार्थी के DAF (Detailed Application Form) के आधार पर जाँच-परख की जाती है। यही कारण है कि इस स्तर पर विद्यार्थी से उसके DAF से जटिल एवं गम्भीर स्तर के प्रश्न पूछे जाते है। जहाँ उसके ज्ञान के अतिरिक्त उसकी धैर्यता को भी जाँचा एवं परखा जाता है। इन सभी पक्षों को ध्यान में रखकर FliQi ने इसे एक -चुनोती के तौर पर लिया है तथा इससे उभरने के लिए विद्यार्थियों के हित में RAS Interview Course को विशेष तौर पर तैयार किया है जिसमें प्रत्येक जिले का एक विशेष जिला दर्शन तैयार किया गया है जहां से साक्षात्कार के स्तर पर प्रश्न पूछे जाते है। इसके अतिरिक्त इस कोर्स में Personality Development, Ethical values and Moral Duty को ध्यान में रखकर इन्हें expert द्वारा Video Classes के माध्यम से समझाया गया है। जिससे अभ्यर्थियों में साक्षात्कार को लेकर भो भय बना हुआ है उसे समाप्त किया जा सके |
चूँकि सामान्य अध्ययन सत्र लगभग 1800-2000 घंटों तक चलता है, इसलिये इसके कार्यक्रम में उन परीक्षाओं का विशेष ध्यान रखा जाता है जो इसकी अवधि के दौरान आयोजित होने वाली हैं। उदाहरण के लिये, इसमें प्रारंभिक परीक्षा के समय लगभग 1 माह का अवकाश दिया जाता है ताकि परीक्षा देने वाले विद्यार्थी निजी स्तर पर नोट्स या पुस्तकों को दोहरा सकें। इसके अलावा, प्रारंभिक परीक्षा से पहले कक्षा में वे खंड जरूर पूरे करा दिये जाते हैं जिनसे इस परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते हैं। ऐसे खंडों में इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था, राजव्यवस्था तथा सामान्य विज्ञान प्रमुख हैं। प्रारंभिक परीक्षा के बाद के लिये सिर्फ वही खंड छोड़े जाते हैं जिनका संबंध मुख्य परीक्षा से है, जैसे समाजशास्त्र एवं प्रबंधन पेपर इत्यादि ।
सभी सत्रों में विभिन्न खंडों का क्रम इस तरह निर्धारित किया जाता है कि नए विद्यार्थी को समस्या न हो और वह क्रमिक रूप से सरल से कठिन खंडों की ओर बढ़े। आरंभ में इतिहास, राजव्यवस्था जैसे खंड पढ़ाए जाते हैं और अर्थव्यवस्था व भूगोल कुछ बाद में। अंतर्राष्ट्रीय संबंध (IR ) से पहले विश्व इतिहास व विश्व के भूगोल की संक्षिप्त पृष्ठभूमि जरूर दी जाती है ताकि विद्यार्थी विभिन्न जानकारियों में तालमेल बिठा सके। कोशिश की जाती है कि एक समय में एक या दो खंड ही पढ़ाए जाएँ ताकि विद्यार्थियों को मानसिक स्तर पर उलझन या भटकाव का सामना न करना पड़े।
कोशिश की जाती है कि प्रत्येक सत्र में हर सप्ताह जाँच-परीक्षा का आयोजन किया जाए। इसका लाभ यह होता है कि विद्यार्थियों को अपनी तैयारी के स्तर का निरंतर अनुमान होता रहता है।
पाठ्य सामग्री (Study Material)
"FliQi" के सामान्य अध्ययन कक्षा कार्यक्रम का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा 'पाठ्य सामग्री' (Study material) से संबंधित है। हमारी अध्यापन - प्रविधि इस विचार पर टिकी है कि विद्यार्थियों को अपनी ओर से कम-से-कम मेहनत करनी पड़े। इसलिये हमारी कोशिश रहती है कि किसी विषय में विद्यार्थियों को जितना अध्ययन करने की जरूरत हो, उतनी पाठ्य सामग्री हम स्वयं तैयार करके उन्हें देते रहें। इससे उन्हें अन्य स्रोतों पर निर्भर नहीं रहना पड़ता। इससे श्रम और समय दोनों की बचत होगी जिसे आप बेहतर तैयारी में लगा सकेंगे।
विद्यार्थियों को दी जाने वाली पुस्तकें अत्यंत वैज्ञानिक तरीके से तैयार कराई जाती हैं। विद्यार्थी आसानी से कठिन संकल्पनाओं को समझ कर उन्हें आत्मसात कर सकें इसके लिये माइंड मैप, बुलेट्स, फ्लोचार्ट, स्मरणीय तथ्य इत्यादि का भी प्रयोग किया जाता है। इस तरह आपको पुस्तकें प्राप्त होंगी जिनसे प्रिलिम्स एवं मेन्स की पूरी तैयारी हो सकेगी।
हमारा विश्वास है कि इस सीरीज की सभी पुस्तकों के अध्ययन से आपकी सफलता बहुत हद तक सुनिश्चित हो सकती है।
RAS सीरीज की पुस्तकें
1. राजस्थान भारत एवं विश्व का इतिहास तथा कला-संस्कृति
2. राजस्थान, भारत एवं विश्व का भूगोल तथा पर्यावरण पारिस्थितिकी
3. राजस्थान, भारत एवं विश्व की अर्थव्यवस्था
4. राजव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय संबंध, लोक प्रशासन एवं प्रबंधन
5. सामान्य विज्ञान तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
6. समाजशास्त्र प्रबंधन, लेखांकन एवं अंकेक्षण, प्रशासकीय नीतिशास्त्र,व्यवहार, विधि, खेल एवं योग
7. तार्किक विवेचन एवं मानसिक योग्यता
8.सामान्य हिंदी एवं सामान्य अंग्रेजी
गौरतलब है कि पाठ्य सामग्री निर्माण से संबंधित हमारे लेखक व संपादक समूह को संघ तथा राज्य सिविल सेवा परीक्षा का व्यक्तिगत तथा लंबा अनुभव प्राप्त है। ये सदस्य नई पाठ्य सामग्री के निर्माण के साथ-साथ इस बात का भी ध्यान रखते हैं कि पहले से मौजूद सामग्री को समय के साथ 'अपडेट' करते रहे।
समसामयिक मुद्दों पर अद्यतन जानकारी
(Updates on Current Issues)
सामान्य अध्ययन में समसामयिक घटनाओं को अपडेट करते रहना अनिवार्य है। FliQi ने इस समस्या को चुनौती की तरह लिया है। इस चुनौती का सामना हम निम्नलिखित स्तरों पर करते हैं |
हम अपने विद्यार्थियों के लिये FliQi राजस्थान करेंट अफेयर्स' नाम से एक मासिक पत्रिका प्रकाशित करेंगे जो RAS (प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा तथा साक्षात्कार) के लिये यह एक संपूर्ण पत्रिका होगी।
सामान्य अध्ययन में अच्छे अंक लाने के लिये आवश्यक है कि आप पुस्तकों और नोट्स के अलावा प्रतिदिन की घटनाओं से जुड़ने के लिये इंटरनेट पर उपलब्ध अच्छे लेखों को पढ़ते रहे और अच्छी डिबेट्स को सुनते रहें। इंटरनेट पर उपलब्ध अधिकांश लेख और डिबेट्स अंग्रेजी में होने के कारण हिंदी माध्यम के अभ्यर्थी इसका समुचित फायदा नहीं उठा पाते हैं। इन समस्याओं को सुलझाने के लिये FliQi संस्थान की वेबसाइट FliQi.com आपके लिये काफी उपयोगी साबित होगी। इसमें PIB PRS और अंग्रेज़ी भाषा के प्रमुख समाचार पत्रों जैसे- 'द हिंदू', 'इंडियन एक्सप्रेस' इत्यादि में प्रतिदिन प्रकाशित खबरों और आर्टिकल का नियमित रूप से हिंदी में बिंदुवार तरीके से विश्लेषण प्रस्तुत किया जाता है। लोकसभा और राज्यसभा टीवी की हिंदी और अंग्रेजी की डिबेट्स और डिस्कशंस को सरल और सहज रूप से बिंदुवार तरीके से विश्लेषित किया जाता है। इस वेबसाइट पर सामान्य अध्ययन के सभी खंडों के लिये अद्यतन अध्ययन सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहती है जो आपकी तैयारी को अपडेट रखेगी।
ऑडियो और वीडियो के माध्यम से आपकी तैयारी को पूर्णता देने के उद्देश्य से हमने FliQi Civil Service YouTube चैनल भी प्रारंभ किया है। इसमें ऑडियो आर्टिकल, टू द पॉइंट, इन न्यूज टुडेज जी.के. करेंट न्यूज बुलेटिन, इंटरेस्टिंग मॉमेट्स, कॉन्सेप्ट टॉक, स्ट्रैटजी, टॉपर्स व्यू इत्यादि कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
इन सब प्रयासों से हमारी पूरी कोशिश यही रहती है कि अभ्यर्थी को हिंदी एवं अंग्रेजी में गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री सहज और सरल भाषा में प्राप्त हो जिससे सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र में हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के अभ्यर्थियों के बीच अंकों का अंतराल समाप्त हो सके।
जाँच परीक्षाएँ तथा उत्तर-लेखन अभ्यास
(Tests and Answer-writing Practice)
संस्था की कोशिश रहती है कि प्रत्येक सत्र में साप्ताहिक तौर पर 1 या 2 जाँच परीक्षाएं आयोजित होती रहें ताकि विद्यार्थियों को अपनी प्रगति का स्तर समझझने और सुधारने के पर्याप्त अवसर मिल सकें।
प्रारंभिक परीक्षा के लिये एक तरह से रोज ही जाँच परीक्षा होती है। क्योंकि प्रत्येक अध्याय के नोट्स के साथ विद्यार्थियों को अभ्यास के लिए 20-30 वस्तुनिष्ठ प्रश्न दिये जाते हैं। इसके अलावा साप्ताहिक/पाक्षिक तौर पर आयोजित की जाने वाली जाँच परीक्षाओं में ओ. एम. आर. शीट का प्रयोग किया जाता है ताकि विद्यार्थियों का वास्तविक परीक्षा का पूर्वाभ्यास भी होता रहे।
मुख्य परीक्षा के लिये लेखन शैली का विकास करने की चुनौती प्रमुख होती है। इसके लिये हमारे पास दो रणनीतियाँ है-
(1) मुख्य परीक्षा के अभ्यास के लिये प्रत्येक महीने में दो या तीन जाँच परीक्षाएं आयोजित की जाती है।
(2) कोई भी विद्यार्थी अपने स्तर पर उत्तर-लेखन का अभ्यास कर सकता है जिसके मूल्यांकन की व्यवस्था संस्था करती है। हमारी अकादमिक टीम के सदस्यों का दायित्व विद्यार्थियों के उत्तरों का मूल्यांकन करना और उन्हें उपयुक्त सुझाव देना है।