RAS Mains Answer Writing Workshop
About Workshop
FliQi RAS मुख्य परीक्षा Workshop एक वचुअल ऑफलाईन तथा ऑनलाईन प्रोग्राम है। इस प्रोग्राम में RAS मुख्य परीक्षा के RPSC द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम को 75 भागों में टॉपिक वाईज विभाजित कर 75 दिनों का Task Based कार्यक्रम बनाया गया है / कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम में RAS मुख्य परीक्षा के विद्यार्थी को प्रतिदिन FliQi की ओर से एक Task दिया जायेगा जो 6 घण्टे का होगा।
इस Task में जितने भी Topic है उन Topic की पूर्ण थ्योरी हस्तलिखित प्रारूप में लिखी हुई है। साथ ही इन Topic को FliQi Team के विषय विशेषज्ञ द्वारा वीडियों के माध्यम से गहन व्याख्या के साथ समझाया गया है। जिससे विद्यार्थी को इन Topic को समझने में व Concept { अवधारणा / संकल्पना} क्लीयर करने में सहुलियत होगी।
Topic के अन्त में उस Topic से संबंधित विगत RAS मुख्य परीक्षा में अब तक पुछे गये प्रश्न तथा संभावित जो प्रश्न RAS मुख्य परीक्षा में बनाये / पुछे जा सकते है जिनकी संख्या लगभग 4000 से अधिक है, वो प्रश्न समाहित किये गये है।
FliQi एप्लीकेशन में मॉडल आंसर सीट की PDF दी गई है, जिसे विद्यार्थी डाउनलोड कर, प्रिट कर अपना स्वयं का उत्तर लिखकर अपलोड कर सकता है। FliQi विषय विशेषज्ञ विद्यार्थी के उत्तर की गहन जॉच कर अंक प्रदान करेगा। यदि विद्यार्थी द्वारा लिखे गये 4 उत्तर में सुधार की आवश्यकता है तो विषय विशेषज्ञ टीम विद्यार्थी के उत्तर का परीक्षण कर उसकी रिपोर्ट विद्यार्थी तक पहुंचाती है।
FliQi विषय विशेषज्ञ टीम विद्यार्थी के उत्तर की रिपोर्ट तीन प्रकार से विद्यार्थी तक पहुंचायेगी
1 पेज पर लिखकर उसकी फोटो अपलोड करेगा।
2 ऑडियों के माध्यम से विद्यार्थी को टिप्पणी [Remark] देगा।
3 विडियो के माध्यम से उत्तर की समीक्षा प्रदान करेगा।
FliQi की ओर से दी गई रिपोर्ट का उद्देश्य विद्यार्थी में सटीक उत्तर लिखने का कौशल विकसित करना है, जिससे विद्यार्थी RAS मुख्य परीक्षा हेतु एक प्रभावशाली, सर्वाधिक अंकधारी उत्तर लेखन का अभ्यास प्राप्त कर सके।
एक दिन के लक्ष्य/टारगेट में जो भी Topic है उन्हे पूर्ण करने पर ही विद्यार्थी अगले दिन के लक्ष्य/ टारगेट/Task पर पहुचेगा। अर्थात एक दिन का Task पूर्ण होने पर अगले दिन का Task प्रारम्भ होगा। इस प्रकार विद्यार्थी 75 दिन में RAS मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम को FliQi Team के साथ पूर्ण कर पायेगा।
विद्यार्थी 75 दिवस में RAS मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम को पढ़ पाता है, पूर्ण पाठ्यक्रम के हस्तलिखित नोट्स का अध्ययन कर पाता है, सारे Topic के वीडियों देख पाता है साथ ही विद्यार्थी 4000 प्रश्नों का अभ्यास कर सकता है। विद्यार्थी इन 4000 प्रश्नों के उत्तर लिखकर FliQi टीम को भेजकर उनकी जॉच करवा सकता है।
साथ ही FliQi RAS द्वारा विद्यार्थियों को RAS मुख्य परीक्षा के 30 मॉडल पेपर ऑनलाइन और ऑफलाइन की सुविधा में उपलब्ध करवा रहा है। जहॉ विद्यार्थी को RAS मुख्य परीक्षा के 30 मॉडल पेपर ऑफलाइन और ऑनलाइन देने की सुविधा है। इससे विद्यार्थी मुख्य परीक्षा हेतु अपनी परफॉरमेंश /क्षमताओं की जॉच कर पायेगा। ऑफलाइन पेपर द्वारा विद्यार्थी अपनी सटीकता / यथार्थता / Accuracy की परख कर मुख्य परीक्षा में अपना समय प्रबंधन / टाइम मैनेज कर पायेगा, कि मुख्य परीक्षा के दौरान दिये गये समय अंतराल में किस प्रकार प्रश्नों का उत्तर देना है।
मोडल पेपर के लिए प्रारम्भ में ऑनलाइन टेस्ट होंगे, किन्तु मुख्य परीक्षा के नजदीक आने पर ऑफलाइन टेस्ट पेपर लिए जायेगे।
साथ ही FliQi विद्यार्थियों को लाइव इन्ट्रैक्टिव sessions प्रदान करेगा। जहॉ विद्यार्थी FliQi फैकल्टी के साथ वन टू वन इनटरक्ट कर सकता है। अपने व्यक्तिगत डाउट्स या प्रश्न पुछ सकते है।
FliQi एप्लीकेशन के माध्यम से विद्यार्थियों को पढ़ायेगा और साथ ही मोटिवेशन सेमिनार भी प्रदान करेगा।
FliQi का ऑर्टिफिशियल इंटलेजीन्सी और मशीन लर्निंग आधारित मॉड्युल एक - एक विद्यार्थी को पर्शनल एनालाइसिस / व्यक्तिगत विश्लेषण करके देगा कि विद्यार्थी के कमजोर क्षेत्र कौनसे है, मजबूत क्षेत्र कौनसे है, विद्यार्थी के अध्ययन तथा उत्तर लेखन का व्यवहार कैसा है। कहॉ उसे सुधार की आवश्यकता है।
मुख्यतः भी विद्यार्थी को उत्तर की समीक्षा मिलती है, साथ ही मशीन लर्निग भी विद्यार्थी को आगे और सुधार करने की सुझाव अनुशंसा [सजेशन रिकम्डेशन] प्रदान करता है।
FliQI RAS मुख्य परीक्षा के लिए 4000 प्रश्नों की व्याख्या सहित उत्तर प्रदान कर रही है, साथ ही विद्यार्थी कई प्रश्नों के 2 से 3 मोडल उत्तर देखने की सुविधा प्रदान कर रही है।
FliQi की ओर से जितने भी PDF उपलब्ध करवाये गये है उनमें डाउनलोड की सुविधा उपलब्ध नहीं है। क्योंकि RAS मुख्य परीक्षा लिखने वाली परीक्षा है, जो आपकों लेखन अभ्यास की ओर प्रेरित करती है। जो Content / सामग्री FliQi द्वारा विडियों के माध्यम से पढाया गया है, उसे पढकर विद्यार्थी अपने स्वयं के नोट्स बनाकर अपनी भाषा में उत्तर लिखने का अभ्यास कर सकते है।
इस प्रकार FliQi RAS विद्यार्थियों को 4000 प्रश्न उत्तर सहित 30 मॉडल पेपर जिनमें कुछ सब्जेक्ट वाइज होंगे और कुछ फूल मॉक आधारित टेस्ट प्रदान कर रही है।
Note :- Zero Refund Policy After Purchase.
- 4000+ Answer Writing
- Theory Video & PDF
- Answer Writing With Video Explanation
- Personal Mentorship Program
- Live Classes
- Offline & Online Test Series