Quiz-1

Q 1. एक हॉरिजॉन्टल पंक्ति में 25 लड़के हैं। राहुल को तीन स्थानों से उसके दाहिनी ओर स्थानांतरित कर दिया गया और वह पंक्ति में मध्य स्थान पर आ गया। पंक्ति के बायें छोर से उसकी मूल स्थिति क्या थी? / There are 25 boys in a horizontal row. Rahul was shifted by three places towards his right side and he occupies the middle position in the row. What was his Original position from the left end of the row?

  1. 15th
  2. 16th
  3. 12th
  4. 10th

Q 2. एक कक्षा में 23 विद्यार्थी हैं। सुमित का कक्षा में लड़कों में चौथा स्थान है। कक्षा में लड़कियों में शिवानी पांचवें स्थान पर है। सुमित कक्षा में शिवानी से एक रैंक नीचे है। कक्षा में कोई भी दो छात्र समान रैंक नहीं रखते हैं। कक्षा में शिवानी की रैंक क्या है? / There are 23 students in a class. Sumit ranks fourth among the boys in the class. Shivani ranks fifth among the girls in the class. Sumit is one rank below than Shivani in the class. No two students hold the same rank in the class. What is Shivani’s rank in the class?

  1. निर्धारित नहीं किया जा सकता है / Cannot be determined
  2. 5th
  3. 8th
  4. 7th

Q 3. किसी पंक्ति में मोहन का स्थान बाएं से 20वां है तथा राधा का स्थान दाए से 20वां है इन दोनों के बीचो-बीच कमल बैठा है तो पंक्ति में न्यूनतम विद्यार्थियों की संख्या बताइए? / In a row Mohan's position is 20th from the left and Radha's position is 20th from the right and Kamal is sitting between them then what is the minimum number of students in the row?

  1. 41
  2. 21
  3. 20
  4. 22

Q 4. किसी पंक्ति में राहुल बाएं से 15 है तथा सुमन बाय से 24वें पर स्थान पर है,इन दोनों के बीचो-बीच अमित बैठा है तो पंक्ति में न्यूनतम विद्यार्थियों की संख्या बताइए / In a row, Rahul is 15th from the left and Suman is 24th from the left, Amit is sitting between them, then find the minimum number of students in the row.

  1. 25
  2. 16
  3. 24
  4. 40

Q 5. किसी पंक्ति में सूरज बाय से 15वां है तथा राहुल दाएं से 9वां है इन दोनों के बीचो-बीच अमित बेठा है तो पंक्ति में न्यूनतम विद्यार्थियों की संख्या बताइए? / In a row, Suraj is 15th from the left and Rahul is 9th from the right, Amit is sitting between them, then what is the minimum number of students in the row?

  1. 15
  2. 16
  3. 24
  4. 25

Q 6. किसी पंक्ति में राम बाए से 10वां है तथा मोहन दाएं से 6वां है इन दोनों के बीचो बीच अरुण बैठा है तो पंक्ति में न्यूनतम विद्यार्थियों की संख्या बताइए / In a row, Ram is 10th from the left and Mohan is 6th from the right, Arun is sitting between them, then what is the minimum number of students in the row?

  1. 10
  2. 17
  3. 11
  4. 19

Q 7. एक पंक्ति में, शिखर पीछे से नौवां है। अरूण की जगह सामने से आठवीं है। निखिल दोनों के बीच में खड़ा है। लड़कों की सबसे कम संख्या पंक्ति में क्या हो सकती है ? / In a row, Shikhar is 9th from the back. Arun's position is 8th from the front. Nikhil is standing between the both. What is the least number of boys that can be in the row?

  1. 8
  2. 10
  3. 12
  4. 14

Q 8. 35 छात्रों की एक कक्षा में, कुनाल को नीचे से सातवां जबकि सोनाली को ऊपर से नौवां स्थान दिया गया। पुलकित को विल्कुल दोनों के बीच में जगह दी गई। कुनाल का पुलकित से क्या स्थान है? / In a class of 35 students, Kunal was ranked 7th from the last while Sonali was ranked 9th from the first. Pulkit was given a place in between the both. What is the position of Kunal from Pulkit?

  1. 9
  2. 10
  3. 11
  4. 13

Q 9. किसी कक्षा में कुल 60 विद्यार्थी है इसमें से एक तिहाई लड़कियां है राम का स्थान कुल विद्यार्थियों में 50वां है और केवल लड़कों में 35 वा, कक्षा में राहुल के बाद लड़कियों की संख्या कितनी होगी / There are total 60 students in a class out of which one third are girls Ram ranks 50th among total students and 35th only among boys what will be the number of girls after Rahul in the class.

  1. 6
  2. 15
  3. 5
  4. 9

Q 10. किसी कक्षा में कुल 50 विद्यार्थी है इसमें से 20 लड़कियां है राहुल का स्थान कुल विद्यार्थियों में 42वां है और केवल लड़कों में 28 वा, कक्षा में राहुल के बाद लड़कियों की संख्या कितनी होगी / There are total 50 students in a class out of which 20 are girls, Rahul's rank is 42nd among total students and 28th among boys only then, what will be the number of girls after Rahul in the class.

  1. 6
  2. 7
  3. 13
  4. 9