Quiz-1
Q 1. अंग्रेजी वर्णमाला को विपरीत क्रम में लिखा जाता है तो दायीं ओर से 20 वें अक्षर के दायें 13 वाँ अक्षर कौन सा होगा? / If the English alphabet is written in reverse order, then which letter will be 13th to the right of the 20th letter from the right?
- H
- I
- J
- G
Q 2. अंग्रेजी वर्णमाला को विपरीत क्रम में लिखा जाता है। तो बायीं ओर से 12 वें अक्षर के दायें 8 वाँ अक्षर कौन सा होगा? / The English alphabet is written in reverse order. Then which letter will be 8th to the right of the 12th letter from the left?
- G
- H
- I
- Q
Q 3. अंग्रेजी वर्णमाला में I तथा Z के ठीक बीच में कौन सा अक्षर होगा? / Which letter will be exactly between I and Z in the English alphabet?
- Q
- R
- P
- ज्ञात नहीं किया जा सकता
Q 4. अंग्रेजी वर्णमाला की श्रंखला A से Z में कौन सा अक्षर P के दाएं से पांचवें के बाएं से आठवां अक्षर है? / Which letter is eighth to the left of fifth to the right of P in the series A to Z of the English alphabet?
- N
- M
- L
- P
Q 5. यदि अंग्रेजी वर्णमाला को विपरीत क्रम में लिख दिया जाये तो दायी ओर से 20 वाँ अक्षर कौन सा होगा? / If the English alphabet is written in reverse order, then which letter will be 20th from the right?
- T
- G
- M
- N
Q 6.
दिए गए वैकल्पिक शब्दों मे से उस शब्द को चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों के प्रयोग द्वारा नहीं बनाया जा सकता है। / From the given alternative words, select the word which cannot be formed using the letters of the given word.
ORIENTATION
- NATION
- TENSION
- NOTION
- ORIENT
Q 7.
नीचे एक शब्द दिया गया है जिसके नीचे चार विकल्प दिए गए है। वह विकल्प चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग कर नही बनाया जा सकता है / Given below is a word followed by four alternatives. Select the option which cannot be formed using the letters of the given word
GERMINATION
- GERMAN
- ORNAMENT
- TERMINAL
- IGNITE
Q 8. अंग्रेजी वर्णमाला में दाएँ छोेर से 14 वे अक्षर के बाएं 7 वां अक्षर कौनसा होगा? / Which will be the 7th letter to the left of the 14th letter from the right end of the English alphabet?
- S
- E
- F
- T
Q 9. यदि शब्द DISTURBANCE में पहले अक्षर को अंतिम अक्षर के साथ बदल दिया जाता है दूसरे अक्षर को दसवें अक्षर के साथ और अन्य अक्षरों को इसी प्रकार आपस में बदल दिया जाता है तो नवनिर्मित शब्द में T अक्षर के बाद कौन सा अक्षर आयेगा? / If the first letter in the word DISTURBANCE is interchanged with the last letter, the second letter with the tenth letter and so on, then which letter will come after the letter T in the newly formed word?
- I
- S
- U
- N
Q 10. अंग्रेजी वर्णमाला में दायीं ओर से 7 वे अक्षर तथा बायीं ओर से 6 वें अक्षर क बीच कौन सा अक्षर होगा? / Which letter will be between the 7th letter from the right and the 6th letter from the left in the English alphabet?
- M
- N
- Q
- S