Quiz-1

Q 1. रॉय 2 किलोमीटर पूर्व की ओर चलता है, फिर उत्तर-पश्चिम की ओर घूमता है और 3 किलोमीटर चलता है, फिर वह दक्षिण की ओर घूमता है और 5 किलोमीटर चलता है। वह फिर पश्चिम की ओर घूमता है और 2 किलोमीटर चलता है। अन्ततः वह उत्तर की ओर घूमता है और 6 किलोमीटर चलता है। वह प्रारम्भिक स्थल से किस दिशा में है? / Roy walks 2 km East, then turns North-West and walks 3 km, then he turns South and walks 5 km. He then turns towards West and walks 2 km. Finally he turns towards North and walks 6 kms. In which direction is he from the starting point?

  1. दक्षिण-पश्चिम / Southwest
  2. उत्तर-पश्चिम /North West
  3. दक्षिण-पूर्व /Southeast
  4. उत्तर-पूर्व /northeast

Q 2. एक शाम को सूर्यास्त से पहले दो दोस्त राकेश और रहीम आमने-सामने एक दूसरे से बात कर रहे थे। यदि रहीम की परछाई एकदम उसके दाहीने ओर थी तो राकेश किस दिशा के सामने था? / One evening before sunset, two friends Rakesh and Rahim were talking to each other face to face. If Rahim's shadow was to his right, in which direction was Rakesh facing?

  1. उत्तर / North
  2. दक्षिण / South
  3. पश्चिम / West
  4. सूचना अपर्याप्त / Information insufficient

Q 3. यदि A,B के दक्षिण में है और C,B के पूर्व में है तो A,C के संबंध में किस दिशा में है? / If A is to the south of B and C is to the east of B, then in which direction is A with respect to C?

  1. उत्तर-पूर्व / northeast
  2. उत्तर-पश्चिम /North West
  3. दक्षिण-पूर्व /Southeast
  4. दक्षिण-पश्चिम/Southwest

Q 4. सीता पूर्व दिशा में 1 किमी चलती है, फिर दाएँ मुड़कर 1 किमी चलती है, उसके बाद बाएँ मुड़ती है और 2 किमी चलती है, अन्त में बाएँ मुड़कर 5 किमी चलती है। सीता अपने मूल प्रस्थान बिन्दु से कुल कितनी दूरी पर है ? / Sita walks 1 km in east direction, then turns right and walks 1 km, then turns left and walks 2 km, finally turns left and walks 5 km. What is the total distance of Sita from her original starting point?

  1. 8 किमी / 8 KM
  2. 7 किमी / 7 KM
  3. 5 किमी / 5 KM
  4. 2 किमी / 2 KM

Q 5. सौरव 2 किमी. पूर्व की ओर चलता है, फिर वह दक्षिण की ओर मुड़ जाता है और 6 किमी चलता है।वह फिर पूर्व की ओर मुड़ जाता है और 2 किमी चलता है। फिर वह उत्तर की ओर मुड़ जाता है और 12 किमी चलता है। वह आरंभिक बिन्दु से कितनी दूर है ? / Saurav 2 kms. Walks towards East, then he turns South and walks 6 km. He again turns East and walks 2 km. Then he turns towards North and walks 12 km. How far is he from the starting point?

  1. 7 किमी / 7 KM
  2. 7.1 किमी/ 7.1 KM
  3. 7.2 किमी / 7.2 KM
  4. 7.3 किमी/ 7.3 KM

Q 6. अशोक उत्तर की ओर 30 मीटर चला और बाईं ओर मुड़कर 40 मीटर चला वह फिर बाईं ओर मुड़ा और 500 मीटर चला वह फिर बाईं ओर मुड़ा और 50 मीटर चला आरम्भिकि बिन्दु से उसकी दूरी लगभग कितने मीटर है? / Ashok walked 30 meters towards North and took a left turn and walked 40 metres. He again took a left turn and walked 500 metres. He again took a left turn and walked 50 metres. Approximately how many meters is his distance from the starting point?

  1. 30 मीटर / 30 Meter
  2. 480 मीटर/ 480 Meter
  3. 470 मीटर/ 470 Meter
  4. 40 मीटर / 40 Meter

Q 7. एक छात्रा कक्षा से पुस्तकालय की ओर चली वह बाँयी ओर 24 फीट दूर कैन्टीन गई एक कप चाय पीकर वह दांयी ओर मुड़ी और 13 फीट दूर प्रयोगशाला गई फिर वह 15 फीट बांयें भौतिकी ब्लॉक मे गई उसने 3 फीट बांयें एक  उद्यान में अपनी सहेली से बातचीत की और उसी दिशा में 10 फीट और पुस्तकालय जाना शुरु किया पुस्तकालय और कक्षा के बीच वास्तविक दूरी कितनी थी? / A student walked from the classroom to the library, she went to the canteen 24 feet to the left, after having a cup of tea, she turned to the right and went to the laboratory 13 feet away, then she went to the physics block 15 feet to the left. She talked to her friend in a garden 3 feet to the left. and started going 10 feet in the same direction and going to the library, what was the actual distance between the library and the class?

  1. 42 फीट / 42 feet
  2. 65 फीट / 65 Feet
  3. 39 फीट / 39 Feet
  4. 34 फीट/ 34 Feet

Q 8. वीणा अपने घर से चली और 4 किमी पूर्व की ओर गई तब वह बाएं घूमी ओर 6 किमी चली। फिर वह दाएं घूमी ओर 4 किमी चली। वह प्रस्थान स्थल से कितनी दुरी पर है ? / Veena left her house and went 4 km towards East then she turned left and walked 6 km. Then she turned right and walked 4 km. How far is he from the departure point?

  1. 5 किमी / 5 KM
  2. 10 किमी / 10 KM
  3. 14 किमी / 14 KM
  4. 8 किमी / 8 KM

Q 9. तेजस्वी अपने विधालय से प्रारम्भ करके 4 किमी उत्तर की ओर गया। वह फिर बाई ओर मुड़ा और 2 किमी चला। वह फिर बाई ओर मुड़ा और 4 किमी गया। वह फिर दाई ओर मुड़ा ओर 2 किमी चला। अब वह अपने विधालय से कितनी दूरी पर है? / Tejashwi started from his school and went 4 km towards north. He again took a left turn and walked 2 km. He again took a left turn and walked 4 km. He again took a right turn and walked 2 km. How far is he from his school now?

  1. 2 किमी / 2 KM
  2. 6 किमी / 6 KM
  3. 10 किमी / 10KM
  4. 4 किमी / 4 KM

Q 10. लक्षमण मेरे घर से 10 किमी पश्चिम की ओर गया, फिर बांये मुड़ा और 25 किमी चला। बाद में पूरब की ओर मुड़कर 30 किमी तथा फिर बायें मुड़कर 25 किमी चला, तो वह मेरे घर से कितनी दूरी पर है ? / Laxman walked 10 km west of my house, then turned left and walked 25 km. After turning east he walked 30 km and then turning left and walked 25 km, then how far is he from my house?

  1. 20 किमी / 20 KM
  2. 25 किमी / 25 KM
  3. 10 किमी / 10 KM
  4. इनमें से कोई नहीं / None of them