Quiz-1
Q 1. यदि घड़ी के डायल पर स्थित अंको के स्थान पर अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों को इस प्रकार से व्यवस्थित किया जाता है कि अंक ‘6’ के स्थान पर ‘D’ अक्षर आएगा, अंक ‘7’ के स्थान पर ‘E’ आ जाए और आगे भी परिवर्तन का क्रम इसी प्रकार जारी रहे तो अंक ‘12’ एवं अंक ‘3’ के स्थान पर कौन-सा अक्षर आएगा? / If the letters of the English alphabet in place of the numbers on the dial of a watch are arranged in such a way that the letter 'D' will come in place of the number '6', 'E' will come in place of the number '7' and so on. If the sequence of change continues in the same way, which letter will come in place of the number '12' and the number '3'?
- J एवं B
- J एवं M
- J एवं A
- J एवं K
Q 2. यदि घड़ी के डायल पर स्थित अंको के स्थान पर अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों को इस प्रकार से व्यवस्थित किया जाता है कि अंक ‘5’ के स्थान पर ‘T’ अक्षरा जाएगा, अंक ‘6’ के स्थान पर ‘S’ आ जाए और आगे भी परिवर्तन का क्रम इसी प्रकार जारी रहे तो अंक ‘11’ के स्थान पर कौन-सा अक्षर आएगा? / If the letters of the English alphabet in place of the numbers on the dial of a watch are arranged in such a way that the number '5' will be replaced by the letter 'T', the number '6' will be replaced by 'S' and so on. If the sequence of change continues in the same way, which letter will come in place of the number '11'?
- L
- M
- N
- O
Q 3. 7 बजकर 10 मिनट पर दोनों सूइयों के बीच कितने डिग्री का कोण होगा? / How many degrees will be the angle between the two needles at 7:10?
- 100
- 145
- 155
- इनमें से कोई नहीं / None of these
Q 4. यदि किसी घड़ी में 5 बजकर 10 मिनट का समय हो रहा है यदि घण्टे वाली सुई को 100 डिग्री आगे बढ़ा दिया जाये तो घड़ी का नया समय क्या होगा? / If a clock is clocking 5:10 minutes, if the hour hand is moved forward by 100 degrees, what will be the new time of the clock?
- 6 : 50
- 7 : 20
- 8 : 10
- 8 : 30
Q 5. 5 से 6 के बीच किस समय दोनों सूइयों के बीच समकोण की स्थिति होगी ? / At what time between 5 and 6 will the position of the right angle between the two needles be?
- इनमें से कोई नहीं / None of these
Q 6. जब स्टेशन पहुँचा तो पता चला कि मैं गाड़ी छूटी हो आधा घण्टा पहले पहुंच गया हूँ गाड़ी 1 घण्टा 30 मिनट विलम्ब से होने के कारण 6: 20 बजे आई मै स्टेशन कितने बजे पहुँचा ? / When I reached the station, I came to know that I have missed the train, I have reached half an hour earlier, due to the delay of 1 hour 30 minutes, at what time did I reach the station at 6: 20?
- 4 : 20
- 4 : 50
- 5 : 20
- 5 : 10
Q 7. राहुल ने अजय को बताया कि जयपुर के लिए बस हर आधे घण्टे बाद जाती है। पिछली बस अभी पाँच मिनट पहले गई है। और अगली बस 2 : 20 पर जायेगी तो बतायें अजय को यह सूचना कितने बजे दी गयी थी ? / Rahul told Ajay that the bus leaves for Jaipur every half an hour. The last bus left just five minutes ago. And the next bus will go at 2:20 then tell at what time Ajay was given this information?
- 2 : 05
- 1 : 45
- 1 : 55
- 2 : 00
Q 8. एक घड़ी प्रत्येक तीन घण्टे में 8 मिनट धीरे (मन्द) हो जाती है। एक व्यक्ति ने अपनी घड़ी को सुबह 4 बजे सही सेट किया था यदि आज सोमवार है। तो बताइयें बुधवार सुबह 4 बजे घड़ी क्या समय बताऐगी ? / A clock slows down by 8 minutes every three hours. A man had set his clock right at 4 in the morning if today is Monday. So tell me, what time will the clock tell at 4 o'clock in the morning?
- 1 : 52 मिनट / 1:52 Minutes
- 2 : 42 मिनट / 2:42 Minutes
- 3 : 00
- ज्ञात नहीं किया जा सकता / Cannot be determined
Q 9. एक घड़ी 5 बार बजने में 14 मिनट का समय लेती है तो 12 बार बजने में कितना समय लेगी ? / A clock takes 14 minutes to strike 5 times, then how long will it take to ring 12 times?
- 32 मिनट / 32 Minutes
- 35.5 मिनट / 35.5 Minutes
- 38.5 मिनट / 38.5 Minutes
- इनमें से कोई नहीं / None of these
Q 10. एक घड़ी का दर्पण प्रतिबिम्ब 8 : 30 का है। तो उस घड़ी का जल प्रतिबिम्ब क्या होगा ? / The mirror image of a clock is 8 : 30. So what will be the water reflection of that clock?
- 3 : 00
- 4 : 00
- 3 : 15
- इनमें से कोई नहीं / None of these