Quiz-1

Q 1. मोहन ने कहा ’’यह लड़की मेरी माँ के पोते की पत्नी है।’’ मोहन का उस लड़की से संबंध बताइएः / Mohan said, “This girl is the wife of the grandson of my mother.” State the relation of Mohan to that girl:

  1. दादा/नाना / Grandfather
  2. पति / Husband
  3. पिता / Father
  4. ससुर / Father in law

Q 2. A, D की माँ है और B की बहन है B की एक बेटी C है जो F से विवाहित है G, A का पति है तद्नुसार G का D से क्या सम्बन्ध है? / A is mother of D and sister of B. B has a daughter C who is married to F. G is husband of A. Accordingly how is G related to D?

  1. पिता / father
  2. पति / husband
  3. पुत्र / Son
  4. चाचा / uncle

Q 3. B,C का भाई है। D,B की बहन है। F,E की बहन है जो C का पुत्र है। K,C का पति है। D,F से किस प्रकार संबंधित है ? / B is the brother of C. D is sister of B. F is sister of E who is son of C. K is the husband of C. How is D related to F?

  1. मौसी / Aunt
  2. माँ / Mother
  3. बहन / Sister
  4. भतीजी/भांजी / niece

Q 4. A, B की पत्नी व C, A की बहन है। C के पिता D है, जबकि E, D का पुत्र है। E का B से क्या सम्बन्ध है ? / A is the wife of B and C is the sister of A. C's father is D, while E is D's son. How is E related to B?

  1. भाई / Brother
  2. साला / Brother-in-law
  3. चचेरा भाई / cousin
  4. ससुर / father in law

Q 5. विराट के जीजा के जीजा अनुष्का की बूआ के पति है तो बतायें अनुष्का का विराट से क्या सम्बन्ध है ? / Virat's brother-in-law's brother-in-law is the husband of Anushka's aunt, so tell how Anushka is related to Virat?

  1. मामा / Uncle
  2. भांजी / Niece
  3. बहन / Sister
  4. मौसी / Aunt

Q 6. मेरी बहन के पुत्र के मामा का पिता मेरा कौन है ? / Who is my sister's son's maternal uncle's father?

  1. भाई / Brother
  2. पुत्र / Son
  3. पिता / father
  4. चाचा / uncle

Q 7. A और B क्रमशः भाई और बहनें है। C पिता है A का, D बहन है Cकी और E माँ है D की तो B क्या लगती है E की ? / A and B are brothers and sisters respectively. C is the father of A, D is the sister of C and E is the mother of D, so what does B look like to E?

  1. पौत्री / granddaughter
  2. प्रपौत्री / great granddaughter
  3. बुआ / Auntie
  4. पुत्री / Daughter

Q 8. श्यामा कहती है कि राजीव के पिता के पिता, मेरे पिता है। तद्नुसार, श्यामा का राजीव से क्या रिश्ता है? / Shyama says that Rajiv's father's father is my father. Accordingly, how is Shyama related to Rajiv?

  1. माँ / Mother
  2. पिता की बहन / father's sister
  3. भतीजी / Niece
  4. बहन / Sister

Q 9. राम का आनन्द नाम का एक पुत्र है। राजीव राम का भाई है। नेहा की भी रश्मि नाम की एक पुत्री है। नेहा राजीव की बहन है। आनन्द का रश्मि के साथ क्या रिश्ता है? / Ram has a son named Anand. Rajeev is Ram brother. Neha also has a daughter named Rashmi. Neha is Rajiv's sister. What is the relation of Anand with Rashmi?

  1. चाचा / Uncle
  2. मौसेरा भाई / Cousin
  3. चचेरा भाई / Cousin
  4. ममेरा भाई / Maternal cousin

Q 10. यदि P×Q का अर्थ P,Q की बहन है P+Q का अर्थ है P,Q का पिता है P-Q का अर्थ है P,Q की माँ है तो निम्नलिखित में से किसका अर्थ है S,T की चाची है? / If P×Q means P is Q's sister P+Q means P is Q's father P-Q means P is Q's mother then which of the following means S is T's aunt?

  1. S×M+T
  2. S+T×M
  3. T×S+M
  4. इनमें से कोई नहीं / none of these