Quiz-1

Q 1. आवला-बवाल की संधि कौनसी रियासतों के मध्य हुई ? / Between which princely states was the Treaty of Aanwal-Wanwal signed?

  1. मेवाड़ -मालवा
  2. मेवाड़ -मारवाड़
  3. मेवाड़ -जयपुर
  4. मारवाड़ -मालवा

Q 2. बूँदी के किस शासक ने अंग्रेजी सरकार के साथ 1818 ई.की अधीनस्थ पार्थक्य की संधि संपन्न की ? / Which ruler of Bundi concluded the Treaty of Subordinate Separation with the British Government in 1818?

  1. राव सुरजन सिंह
  2. महाराव उम्मेद सिंह
  3. महाराव विष्णु सिंह
  4. महाराव बुद्ध सिंह

Q 3. अंग्रेजों के साथ 12 दिसम्वर 1818 को राजपुताना की किस रियासत के साथ हुई संधि में अंग्रेजों को खिराज या शुल्क देने का कोई प्रावधान नहीं था ? / In the treaty with which princely state of Rajputana signed with the British on 12 December 1818, there was no provision to pay tribute or fee to the British?

  1. जैसलमेर
  2. जयपुर
  3. कोटा
  4. जोधपुर

Q 4. अंग्रेजी सरकार द्वारा सर्वप्रथम राजपूताना का रेजीडेण्ट किसे बनाया गया ? / Who was made the first resident of Rajputana by the British Government?

  1. कर्नल जेम्स टॉड
  2. रिचर्ड हर्टे कीटिंग
  3. अब्राहम लॉकेट
  4. जनरल डेविड ऑक्टरलोनी

Q 5. राजस्थान के अंतिम AGG एवं अजमेर प्रान्त के चीफ कमिश्नर थे ? / Who was the last AGG of Rajasthan and Chief Commissioner of Ajmer province?

  1. कर्नल जेम्स टॉड
  2. जॉन चीफ ब्रूके
  3. जॉर्ज बार्न बेर्लेगिलन
  4. हीरानंद शिवदासानी

Q 6. सुर्जी अर्जनगांव की संधि कब की गई ? / When was the Treaty of Surji Arjangaon signed?

  1. 1801 ई.
  2. 1802 ई.
  3. 1803 ई.
  4. 1805 ई.

Q 7. राजस्थान में हेस्टिंग्स की 'अधीनस्थ पार्थक्य की नीति 'के तहत सर्वप्रथम किस रियासत के साथ संधि की गई ? / With which princely state was the first treaty made under Hastings' policy of subordinate segregation in Rajasthan?

  1. भरतपुर
  2. करौली
  3. कोटा
  4. बूँदी

Q 8. राजस्थान में अंग्रेजों (लॉर्ड वैलेज़ली)ने सर्वप्रथम किस राज्य के साथ सहायक संधि की ? / With which state did the British (Lord Wellesley) first make a subsidiary treaty in Rajasthan?

  1. करौली
  2. कोटा
  3. झालावाड़
  4. भरतपुर

Q 9. अधीनस्थ पार्थक्य की नीति के तहत की गई संधियों की शर्ते निम्न में से कौनसी थी? / Which of the following were the terms of treaties made under the policy of subordinate segregation?

  1. अंग्रेज राज्य की बाह्य आक्रमण से सुरक्षा करेंगे / Will protect the British state from external aggression
  2. प्रत्येक राज्य में एक अंग्रेज पॉलिटिकल एजेंट रखा जायेगा / An English political agent will be kept in each state.
  3. राजपूत राजाओं का वंशानुगत राज्याधिकार बना रहेगा / The hereditary monarchy of the Rajput kings will continue
  4. उपरोक्त सभी

Q 10. बीकानेर राज्य की ओर से मार्च 1818 में अंग्रेजों के साथ सहायक संधि पर हस्ताक्षर किसने किये? / Who signed the Subsidiary Treaty with the British in March 1818 on behalf of Bikaner State?

  1. दीनदयाल शर्मा
  2. काशीनाथ ओझा
  3. बद्रीप्रसाद शर्मा
  4. तेजपाल माथुर