Quiz-1
Q 1. आवला-बवाल की संधि कौनसी रियासतों के मध्य हुई ? / Between which princely states was the Treaty of Aanwal-Wanwal signed?
- मेवाड़ -मालवा
- मेवाड़ -मारवाड़
- मेवाड़ -जयपुर
- मारवाड़ -मालवा
Q 2. बूँदी के किस शासक ने अंग्रेजी सरकार के साथ 1818 ई.की अधीनस्थ पार्थक्य की संधि संपन्न की ? / Which ruler of Bundi concluded the Treaty of Subordinate Separation with the British Government in 1818?
- राव सुरजन सिंह
- महाराव उम्मेद सिंह
- महाराव विष्णु सिंह
- महाराव बुद्ध सिंह
Q 3. अंग्रेजों के साथ 12 दिसम्वर 1818 को राजपुताना की किस रियासत के साथ हुई संधि में अंग्रेजों को खिराज या शुल्क देने का कोई प्रावधान नहीं था ? / In the treaty with which princely state of Rajputana signed with the British on 12 December 1818, there was no provision to pay tribute or fee to the British?
- जैसलमेर
- जयपुर
- कोटा
- जोधपुर
Q 4. अंग्रेजी सरकार द्वारा सर्वप्रथम राजपूताना का रेजीडेण्ट किसे बनाया गया ? / Who was made the first resident of Rajputana by the British Government?
- कर्नल जेम्स टॉड
- रिचर्ड हर्टे कीटिंग
- अब्राहम लॉकेट
- जनरल डेविड ऑक्टरलोनी
Q 5. राजस्थान के अंतिम AGG एवं अजमेर प्रान्त के चीफ कमिश्नर थे ? / Who was the last AGG of Rajasthan and Chief Commissioner of Ajmer province?
- कर्नल जेम्स टॉड
- जॉन चीफ ब्रूके
- जॉर्ज बार्न बेर्लेगिलन
- हीरानंद शिवदासानी
Q 6. सुर्जी अर्जनगांव की संधि कब की गई ? / When was the Treaty of Surji Arjangaon signed?
- 1801 ई.
- 1802 ई.
- 1803 ई.
- 1805 ई.
Q 7. राजस्थान में हेस्टिंग्स की 'अधीनस्थ पार्थक्य की नीति 'के तहत सर्वप्रथम किस रियासत के साथ संधि की गई ? / With which princely state was the first treaty made under Hastings' policy of subordinate segregation in Rajasthan?
- भरतपुर
- करौली
- कोटा
- बूँदी
Q 8. राजस्थान में अंग्रेजों (लॉर्ड वैलेज़ली)ने सर्वप्रथम किस राज्य के साथ सहायक संधि की ? / With which state did the British (Lord Wellesley) first make a subsidiary treaty in Rajasthan?
- करौली
- कोटा
- झालावाड़
- भरतपुर
Q 9. अधीनस्थ पार्थक्य की नीति के तहत की गई संधियों की शर्ते निम्न में से कौनसी थी? / Which of the following were the terms of treaties made under the policy of subordinate segregation?
- अंग्रेज राज्य की बाह्य आक्रमण से सुरक्षा करेंगे / Will protect the British state from external aggression
- प्रत्येक राज्य में एक अंग्रेज पॉलिटिकल एजेंट रखा जायेगा / An English political agent will be kept in each state.
- राजपूत राजाओं का वंशानुगत राज्याधिकार बना रहेगा / The hereditary monarchy of the Rajput kings will continue
- उपरोक्त सभी
Q 10. बीकानेर राज्य की ओर से मार्च 1818 में अंग्रेजों के साथ सहायक संधि पर हस्ताक्षर किसने किये? / Who signed the Subsidiary Treaty with the British in March 1818 on behalf of Bikaner State?
- दीनदयाल शर्मा
- काशीनाथ ओझा
- बद्रीप्रसाद शर्मा
- तेजपाल माथुर