Quiz-1

Q 1. किस कवि ने अंग्रेजों को ‘मुल्क रा मीठा’ ठग कहा?/ Which poet called the British 'Mulk Ra Meetha' thugs?

  1. कवि शंकरदान
  2. सूर्यमल्ल मिश्रण
  3. दलजी कवि
  4. कवि हुलासी

Q 2. निम्नलिखित घटनाओं कालानृक्रम क्या है? / What is the chronology of the following events?
1. डाबडा काण्ड       
2. नीमूचाना काण्ड
3. चण्डावल काण्ड    
4. मानगढ़ पहाडी हत्याकाण्ड

  1. 1, 2, 4, 3
  2. 1, 2, 3, 4
  3. 4, 2, 3, 1
  4. 3, 1, 4, 2

Q 3. रूपाजी और कृपाजी किसान आन्दोलन में गोलीबारी में मारे गए?/ Rupaji and Kripaji were killed in firing in the peasant movement?

  1. बीकानेर किसान आन्दोलन
  2. बिजौलिया किसान आन्दोलन
  3. अलवर किसान आन्दोलन
  4. बेगूँ किसान आन्दोलन

Q 4. किस प्रजामण्डल आन्दोलन के तहत कृष्णा दिवस मनाया गया? / Under which Prajamandal movement Krishna Day was celebrated?

  1. जयपुर
  2. मारवाड़
  3. कोटा
  4. बून्दी

Q 5. "इतिहास में तांत्या तोपे को फाँसी देना ब्रिटिश सरकार का अपराध समझा जायेगा और आनेवाली पीढ़ी पूछेगी कि इस सजा के लिए किसने स्वीकृति दी और किसने पुष्टि की ?" ये कथन किसने कहा है ?/ "In history, hanging Tantya Tope will be considered a crime of the British government and the coming generation will ask who approved and who confirmed this punishment?" Who has said this statement?

  1. केप्टन शॉवर्स
  2. ए.जी.जी लॉरेंस
  3. जवाहरलाल नेहरू
  4. मदनमोहन मालवीय

Q 6. मोतीलाल तेजावत सर्वाधिक योग्य नेता माने जाते है। / Motilal Tejawat is considered the most capable leader.

  1. भील आन्दोलन
  2. बेगूँ आन्दोलन
  3. बून्दी आन्दोलन
  4. बीकानेर आन्दोलन

Q 7. निम्नलिखित में जयनारायण व्यास द्वारा कौनसा संगठन बनाया गया - / Which of the following organization was formed by Jaynarayan Vyas?

  1. मारवाड़ हितकारिणी सभा 
  2. मारवाड़ यूथ लीग 
  3. जयपुर राज्य किसान सभा 
  4. A व B दोनों 

Q 8. निम्नलिखित में से कौन बिजोलिया किसान आंदेलन से संबंधित द्वितीय जाँच आयोग के सदस्य नहीं थे? / Who among the following was not a member of the Second Commission of Inquiry related to the Bijolia Kisan Andolan?

  1. रमाकान्त मालवीय
  2. ठाकुर राजसिंह
  3. मेहता तख्तसिंह
  4. बिन्दुलाल भट्ठाचार्य

Q 9. 1941 में अलवर राज्य प्रजामण्डल द्वारा आयोजित जागरी-माफी प्रजा सम्मेलन राजगढ़ का उद्घाटन किसने किया? / Who inaugurated the Jagri-Mafi Praja Sammelan Rajgarh organized by the Alwar State Praja Mandal in 1941?

  1. श्री सत्यदेव विद्यालंकार
  2. हरि नारायण शर्मा
  3. काशीराम गुप्ता
  4. मास्टर भोलानाथ

Q 10. मेवाड़ प्रजामण्डल के प्रमुख नेता, जिन्हें भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 21 अगस्त, 1942 को गिरफ्तार किया गया, वे थे। / He was a prominent leader of the Mewar Praja Mandal, who was arrested on 21 August 1942 during the Quit India Movement.
1. माणिक्य लाल वर्मा
2. बलवन्त सिंह मेहता
3. चिरंजीलाल मिश्र
4. मोहनलाल सृखाड़िया
 

  1. 1, 2 व 4
  2. 1 और 4
  3. 3 और 4
  4. केवल 3