Quiz-1

Q 1. राजस्थान निर्माण के तृतीय चरण (संयुक्त राजस्थान) का उद्घाटन निम्न में से किसके द्वारा किया गया?   / Who among the following inaugurated the third phase of Rajasthan Nirman (United Rajasthan)?

  1. एन.वी.गाडगिल
  2. वी.पी.मेनन
  3. पी. सत्यनारायण राव
  4. जवाहरलाल नेहरू

Q 2. भारत को आजादी के समय राजपूताना की देशी रियासतों की संख्या कितनी थी? / What was the number of princely states of Rajputana at the time of independence of India?

  1. 25
  2. 19
  3. 22
  4. 29

Q 3. 25 मार्च, 1948 को गठित राजस्थान संघ में निम्नलिखित देशी रियासतों का कौनसा समूह शम्मिलित नहीं था?/ Which group of the following princely states was not included in the Rajasthan Union formed on March 25, 1948?

  1. कोटा, बूँदी, झालावाड़, शाहपुरा
  2. डूँगरपुर, बाँसवाड़ा, प्रतापगढ़
  3. उदयपुर, डूँगरपुर, प्रतापगढ़
  4. कोटा, बूँदी, किशनगढ़, शाहपुरा

Q 4. किस राज्य के शासक को राजस्थान संघ का राजप्रमुख बनाया गया था? / The ruler of which state was made the Rajpramukh of the Union of Rajasthan?

  1. डूँगरपुर
  2. बूँदी
  3. कोटा
  4. झालावाड़

Q 5. वृहत् राजस्थान के निर्माण के सम्बन्ध में निम्न में से कौनसा कथन असत्य है? / Which of the following statements regarding the formation of Greater Rajasthan is false?

  1. वृहत्त राजस्थान का विधित्व उद्घाटन जयपुर में सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा किया गया / Greater Rajasthan was formally inaugurated in Jaipur by Sardar Vallabhbhai Patel
  2. जयपुर महाराजा सवाई मानसिंह को आजीवन राजप्रमुख महाराणा भूपालसिंह को महाराजा प्रमुख तथा कोटा महाराजा श्री भीमसिंह को उपराज प्रमुख बनाया गया / Jaipur Maharaja Sawai Mansingh was made lifelong Rajpramukh Maharana Bhupal Singh as Maharaja Pramukh and Kota Maharaja Shri Bhim Singh was made Uparaj Pramukh.
  3. हाईकोर्ट बीकानेर में, शिक्षा विभाग अजमेर में, वन व सहकारी विभाग उदयपुर में तथा कृषि विभाग भरतपुर में रखने का निर्णय किया गया / It was decided to keep the High Court in Bikaner, the Education Department in Ajmer, the Forest and Cooperative Department in Udaipur and the Agriculture Department in Bharatpur.
  4. श्री पी. सत्यनारायण राव की अध्यक्षता में गठित कमेटी की सिफारिश पर जयपुर को राजस्थान की राजधानी घोषित किया गया / Jaipur was declared the capital of Rajasthan on the recommendation of the committee constituted under the chairmanship of Shri P. Satyanarayana Rao.

Q 6. राजस्थान की कौनसी रियासत पृथक अस्तित्व बनाये रखने की दोनों शर्तें यथा न्यूनतम 10 लाख की आबादी एवं कम से कम 1 करोड़ा की वार्षिक आय को पूरा करती थी? / Which princely state of Rajasthan had to fulfill both the conditions of maintaining a separate existence i.e. minimum population of 10 lakhs and annual income of at least 1 crore?

  1. जयपुर एवं उदयपुर
  2. उदयपुर एवं जोधपुर
  3. जोधपुर, जयपुर एवं बीकानेर
  4. उक्त सभी

Q 7. राज्य के झालावाड़ जिले का  सिरोंज क्षेत्र मध्य प्रदेश में कब मिला दिया गया? / When was the Sironj area of Jhalawar district of the state merged with Madhya Pradesh?

  1. जनवरी, 1950
  2. 15 मई, 1949
  3. 1 नवंबर, 1956
  4. 30 मार्च, 1949

Q 8. स्वतंत्रता के बाद भारत श्रेणियों के राज्य थे- अ, ब, व स (या ए, बी व सी श्रेणी)। इस विभिन्न श्रेणियों में जिस प्रकार के राज्य सम्मिलित थे, उनके अनुसार सुमेलित कीजिए- / After independence, India had categories of states - A, B, and C (or A, B and C category). Match these different categories according to the type of states included-
श्रेणी   सम्मिलित राज्य
a. सी      स्वतंत्रता पूर्व प्रत्यक्ष ब्रिटिश नियंत्रण वाले राज्य
b. बी       छोटे राज्य, जिन्हें ब्रिटिश काल में चीफ कमिश्नर के प्रांत कहा जाता था
c. ए        स्वतंत्रता उपरांत छोटी-बड़ी रियासतों का एकीकरण कर बनाए गए राज्य

  1. b  a  c
  2. a  b  c
  3. a  c  b
  4. b  c  a

Q 9. 30 मार्च, 1949 को संयुक्त राजस्थान में चार बड़ी रियासतों के विलीनीकरण के बाद वृहत् राजस्थान का गठन हुआ। ये रियासतें थीं- / Greater Rajasthan was formed on 30 March 1949 after the merger of four major princely states into United Rajasthan. These princely states were

  1. जयपुर, उदयपुर, बीकानेर, जोधपुर
  2. जयपुर, जोधपुर, कोटा एवं उदयपुर
  3. जयपुर, बीकानेर, जैसलमेर एवं उदयपुर
  4. जोधपुर, बीकानेर, जयपुर एवं जैसलमेर

Q 10. एकीकरण के चतुर्थ चरण के अन्तर्गत शिक्षा विभाग किस नगर में रखने का निर्णय था? / In which city was the decision to keep the education department under the fourth phase of integration?

  1. जयपुर
  2. बीकानेर
  3. उदयपुर
  4. कोटा