Quiz-1
Q 1. राजस्थान निर्माण के तृतीय चरण (संयुक्त राजस्थान) का उद्घाटन निम्न में से किसके द्वारा किया गया? / Who among the following inaugurated the third phase of Rajasthan Nirman (United Rajasthan)?
- एन.वी.गाडगिल
- वी.पी.मेनन
- पी. सत्यनारायण राव
- जवाहरलाल नेहरू
Q 2. भारत को आजादी के समय राजपूताना की देशी रियासतों की संख्या कितनी थी? / What was the number of princely states of Rajputana at the time of independence of India?
- 25
- 19
- 22
- 29
Q 3. 25 मार्च, 1948 को गठित राजस्थान संघ में निम्नलिखित देशी रियासतों का कौनसा समूह शम्मिलित नहीं था?/ Which group of the following princely states was not included in the Rajasthan Union formed on March 25, 1948?
- कोटा, बूँदी, झालावाड़, शाहपुरा
- डूँगरपुर, बाँसवाड़ा, प्रतापगढ़
- उदयपुर, डूँगरपुर, प्रतापगढ़
- कोटा, बूँदी, किशनगढ़, शाहपुरा
Q 4. किस राज्य के शासक को राजस्थान संघ का राजप्रमुख बनाया गया था? / The ruler of which state was made the Rajpramukh of the Union of Rajasthan?
- डूँगरपुर
- बूँदी
- कोटा
- झालावाड़
Q 5. वृहत् राजस्थान के निर्माण के सम्बन्ध में निम्न में से कौनसा कथन असत्य है? / Which of the following statements regarding the formation of Greater Rajasthan is false?
- वृहत्त राजस्थान का विधित्व उद्घाटन जयपुर में सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा किया गया / Greater Rajasthan was formally inaugurated in Jaipur by Sardar Vallabhbhai Patel
- जयपुर महाराजा सवाई मानसिंह को आजीवन राजप्रमुख महाराणा भूपालसिंह को महाराजा प्रमुख तथा कोटा महाराजा श्री भीमसिंह को उपराज प्रमुख बनाया गया / Jaipur Maharaja Sawai Mansingh was made lifelong Rajpramukh Maharana Bhupal Singh as Maharaja Pramukh and Kota Maharaja Shri Bhim Singh was made Uparaj Pramukh.
- हाईकोर्ट बीकानेर में, शिक्षा विभाग अजमेर में, वन व सहकारी विभाग उदयपुर में तथा कृषि विभाग भरतपुर में रखने का निर्णय किया गया / It was decided to keep the High Court in Bikaner, the Education Department in Ajmer, the Forest and Cooperative Department in Udaipur and the Agriculture Department in Bharatpur.
- श्री पी. सत्यनारायण राव की अध्यक्षता में गठित कमेटी की सिफारिश पर जयपुर को राजस्थान की राजधानी घोषित किया गया / Jaipur was declared the capital of Rajasthan on the recommendation of the committee constituted under the chairmanship of Shri P. Satyanarayana Rao.
Q 6. राजस्थान की कौनसी रियासत पृथक अस्तित्व बनाये रखने की दोनों शर्तें यथा न्यूनतम 10 लाख की आबादी एवं कम से कम 1 करोड़ा की वार्षिक आय को पूरा करती थी? / Which princely state of Rajasthan had to fulfill both the conditions of maintaining a separate existence i.e. minimum population of 10 lakhs and annual income of at least 1 crore?
- जयपुर एवं उदयपुर
- उदयपुर एवं जोधपुर
- जोधपुर, जयपुर एवं बीकानेर
- उक्त सभी
Q 7. राज्य के झालावाड़ जिले का सिरोंज क्षेत्र मध्य प्रदेश में कब मिला दिया गया? / When was the Sironj area of Jhalawar district of the state merged with Madhya Pradesh?
- जनवरी, 1950
- 15 मई, 1949
- 1 नवंबर, 1956
- 30 मार्च, 1949
Q 8.
स्वतंत्रता के बाद भारत श्रेणियों के राज्य थे- अ, ब, व स (या ए, बी व सी श्रेणी)। इस विभिन्न श्रेणियों में जिस प्रकार के राज्य सम्मिलित थे, उनके अनुसार सुमेलित कीजिए- / After independence, India had categories of states - A, B, and C (or A, B and C category). Match these different categories according to the type of states included-
श्रेणी सम्मिलित राज्य
a. सी स्वतंत्रता पूर्व प्रत्यक्ष ब्रिटिश नियंत्रण वाले राज्य
b. बी छोटे राज्य, जिन्हें ब्रिटिश काल में चीफ कमिश्नर के प्रांत कहा जाता था
c. ए स्वतंत्रता उपरांत छोटी-बड़ी रियासतों का एकीकरण कर बनाए गए राज्य
- b a c
- a b c
- a c b
- b c a
Q 9. 30 मार्च, 1949 को संयुक्त राजस्थान में चार बड़ी रियासतों के विलीनीकरण के बाद वृहत् राजस्थान का गठन हुआ। ये रियासतें थीं- / Greater Rajasthan was formed on 30 March 1949 after the merger of four major princely states into United Rajasthan. These princely states were
- जयपुर, उदयपुर, बीकानेर, जोधपुर
- जयपुर, जोधपुर, कोटा एवं उदयपुर
- जयपुर, बीकानेर, जैसलमेर एवं उदयपुर
- जोधपुर, बीकानेर, जयपुर एवं जैसलमेर
Q 10. एकीकरण के चतुर्थ चरण के अन्तर्गत शिक्षा विभाग किस नगर में रखने का निर्णय था? / In which city was the decision to keep the education department under the fourth phase of integration?
- जयपुर
- बीकानेर
- उदयपुर
- कोटा