Quiz-1

Q 1. किस शासक ने अंग्रेजों की सहायता के लिए अपनी सेना राज्य से बाहर भी भेजी? / Which ruler sent his army outside the state to help the British?

  1. बन्नेसिंह
  2. जसवन्त सिंह
  3. सरदार सिंह
  4. मदनपाल

Q 2. अंग्रेजों ने आटे में मानव हड्डियों का चूरा मिलाया है यह अफवाह किस छावनी की है ? / The British have mixed the powder of human bones in the flour, which camp has this rumor ?

  1. एरिनपुरा
  2. नीमच
  3. देवली
  4. खैरवाड़ा

Q 3. राजस्थान के द्वितीय भामाशाह जिन्होने रानी लक्ष्मीबाई को धन देकर मदद की थी का नाम है? / Name the second Bhamashah of Rajasthan who helped Rani Laxmibai by giving money?

  1. अमरचन्द बांठिया
  2. सरदारसिंह
  3. कुशाल सिंह चंपावत
  4. इनमें से कोई नहीं

Q 4. राजस्थान के राजाओं में वह कौन शासक था जो अपनी सेना के साथ 1857 के संग्राम की सहायता हेतु राज्य से बहार गया ?/ Who was the ruler among the kings of Rajasthan who went out of the state with his army to help the war of 1857?

  1. जयपुर
  2. जोधपुर
  3. उदयपुर
  4. बीकानेर

Q 5. राजस्थान के कोटा राज्य में 1857 के महान विद्रोह का नेतृत्व करने वाले थे - / The leader of the Great Revolt of 1857 in the Kota State of Rajasthan was

  1. पं. नाथूराम शर्मा तथा विजय सिंह पथिक
  2. लाला हरदयाल तथा महावत खाँ
  3. खुशालसिंह तथा रामसिंह
  4. लाला जयदयाल तथा मेहराब खाँ

Q 6. ’लाग-बाग’ क्या है ? / What is 'lag-garden'?

  1. चिड़िया का नाम
  2. किसानों पर आरोपित कर
  3. तोप का नाम
  4. मानसिंह के हाथी का नाम

Q 7. कोटा के विद्रोह में क्रांतिकारीओं ने किस पॉलिटिकल एजेन्ट का सिर धड़ से अलग कर सारे शहर में खुला प्रदर्शन किया?  / In the rebellion of Kota, which political agent was beheaded by the revolutionaries and demonstrated openly in the whole city?

  1. सैंडलर काटम 
  2. मेजर शॉवर्स 
  3. लॉर्ड रॉवर्ट 
  4. मेजर बर्टन 

Q 8. भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में जो भोजन सामग्री क्रांतिकारी सन्देश के साथ गाँवों में वितरित की जाती थी, वह थी ? / In India's first freedom struggle, the food items which were distributed in the villages with revolutionary message were?

  1. पूड़ी
  2. चपाती
  3. परांठा
  4. ब्रेड

Q 9. मॉरिशन, 1857 की क्रांति के समय किस रियासत का पॉलिटिकल एजेन्ट था? / Mauritius was the political agent of which princely state during the revolt of 1857?

  1. भरतपुर
  2. शाहपुरा
  3. कोटा
  4. जयपुर

Q 10. राजस्थान में तात्या टोंपे को शरण देने वाला सामन्त था? / The feudal lord who gave shelter to Tatya Tope in Rajasthan was.

  1. आउवा का कुशालसिंह
  2. कोठारिया रावत जोधसिंह
  3. गूलर ठाकूर विशनसिंह
  4. आसोप ठाकुर शिवनाथसिंह