Quiz-1
Q 1. किस शासक ने अंग्रेजों की सहायता के लिए अपनी सेना राज्य से बाहर भी भेजी? / Which ruler sent his army outside the state to help the British?
- बन्नेसिंह
- जसवन्त सिंह
- सरदार सिंह
- मदनपाल
Q 2. अंग्रेजों ने आटे में मानव हड्डियों का चूरा मिलाया है यह अफवाह किस छावनी की है ? / The British have mixed the powder of human bones in the flour, which camp has this rumor ?
- एरिनपुरा
- नीमच
- देवली
- खैरवाड़ा
Q 3. राजस्थान के द्वितीय भामाशाह जिन्होने रानी लक्ष्मीबाई को धन देकर मदद की थी का नाम है? / Name the second Bhamashah of Rajasthan who helped Rani Laxmibai by giving money?
- अमरचन्द बांठिया
- सरदारसिंह
- कुशाल सिंह चंपावत
- इनमें से कोई नहीं
Q 4. राजस्थान के राजाओं में वह कौन शासक था जो अपनी सेना के साथ 1857 के संग्राम की सहायता हेतु राज्य से बहार गया ?/ Who was the ruler among the kings of Rajasthan who went out of the state with his army to help the war of 1857?
- जयपुर
- जोधपुर
- उदयपुर
- बीकानेर
Q 5. राजस्थान के कोटा राज्य में 1857 के महान विद्रोह का नेतृत्व करने वाले थे - / The leader of the Great Revolt of 1857 in the Kota State of Rajasthan was
- पं. नाथूराम शर्मा तथा विजय सिंह पथिक
- लाला हरदयाल तथा महावत खाँ
- खुशालसिंह तथा रामसिंह
- लाला जयदयाल तथा मेहराब खाँ
Q 6. ’लाग-बाग’ क्या है ? / What is 'lag-garden'?
- चिड़िया का नाम
- किसानों पर आरोपित कर
- तोप का नाम
- मानसिंह के हाथी का नाम
Q 7. कोटा के विद्रोह में क्रांतिकारीओं ने किस पॉलिटिकल एजेन्ट का सिर धड़ से अलग कर सारे शहर में खुला प्रदर्शन किया? / In the rebellion of Kota, which political agent was beheaded by the revolutionaries and demonstrated openly in the whole city?
- सैंडलर काटम
- मेजर शॉवर्स
- लॉर्ड रॉवर्ट
- मेजर बर्टन
Q 8. भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में जो भोजन सामग्री क्रांतिकारी सन्देश के साथ गाँवों में वितरित की जाती थी, वह थी ? / In India's first freedom struggle, the food items which were distributed in the villages with revolutionary message were?
- पूड़ी
- चपाती
- परांठा
- ब्रेड
Q 9. मॉरिशन, 1857 की क्रांति के समय किस रियासत का पॉलिटिकल एजेन्ट था? / Mauritius was the political agent of which princely state during the revolt of 1857?
- भरतपुर
- शाहपुरा
- कोटा
- जयपुर
Q 10. राजस्थान में तात्या टोंपे को शरण देने वाला सामन्त था? / The feudal lord who gave shelter to Tatya Tope in Rajasthan was.
- आउवा का कुशालसिंह
- कोठारिया रावत जोधसिंह
- गूलर ठाकूर विशनसिंह
- आसोप ठाकुर शिवनाथसिंह