Quiz-1

Q 1. Which one of the following buffalo breed is best for milk production? / निम्नांकित में से भैंस की कौन-सी प्रजाति दुग्ध उत्पादन के लिए सर्वश्रेष्ठ है?

  1. मेहसाना
  2. सूरती
  3. मुर्रा
  4. हरियाणवी

Q 2. राजस्थान राज्य द्वारा निम्न में से किसके दूध का प्रसंस्करण एंव वितरण करने हेतु जयपुर में मीनी प्लांट की स्थापना किए जाने की घोषणा गई थी? / The Rajasthan State announced the establishment of a mini plant in Jaipur for the processing and distribution of which of the following milk?

  1. ऊँट
  2. बकरी
  3. उल्लू
  4. भैस

Q 3. राजस्थान सहकारी डेयरी फेडरेशन लिमिटेड (RCDF) का मुख्यालय कहाँ है? / Where is the headquarters of Rajasthan Cooperative Dairy Federation Limited (RCDF)?

  1. जयपुर
  2. अजमेर
  3. पाली
  4. इनमें से कोई नहीं

Q 4. ‘सोनाडी’ और नाली नस्लें है? / What are 'Sonadi' and 'Nali' breeds?

  1. भेड़ की
  2. बकरी की
  3. भैस की
  4. गाय की

Q 5. राजस्थान के प्रमुख पशु मेलों तथा उनसे समबद्ध स्थलों के विषय में निम्न में से कौनसा विकल्प असत्य है? / Which one of the following options is false about the major cattle fairs of Rajasthan and the places associated with them?

  1. चन्द्रभागा पशु मेला - झालावाड़
  2. सारणेश्वर पशु मेला - नागौर
  3. तिलवाड़ा पशु मेला - बाड़मेर
  4. जसवंत पशु मेला -  भरतपुर

Q 6. राजस्थान में पाई जाने वाली गायों की नस्लों में निम्न में से कौन नहीं है? / Which of the following is not one of the breeds of cows found in Rajasthan?

  1. थारपारकर
  2. कांकरेज
  3. चोकला
  4. राठी

Q 7. केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान स्थापित है - / Central Sheep and Wool Research Institute is established in -

  1. मीलपुरा, भीलवाड़ा में
  2. अविका नगर, टोंक में
  3. फलौदी, जोधपुर में
  4. रावतभाटा, चित्तौड़गढ़ में

Q 8. विश्व की कुल पशु संख्या का कितनी प्रतिशत गाय/भैंस भारत मे पायी जाती है ? / What percentage of the world's total animal population is found in India?

  1. 10 प्रतिशत
  2. 20 प्रतिशत
  3. 30 प्रतिशत
  4. 40 प्रतिशत

Q 9. राज्य मे सहकारी दुग्ध डेयरी का प्रारम्भ हुआ? / Cooperative milk dairy started in the state?

  1. अजमेर 1965
  2. अलवर 1962
  3. जयपुर 1957
  4. भरतपुर 1959

Q 10. राज्य का वह जिला जहॉ पर पहली महिला सहकारी दुग्ध उत्पादक समिति खोली गई? / The district of the state where the first women cooperative milk producers society was opened?

  1. करौली
  2. बीकानेर
  3. बाड़मेर
  4. जालौर