Quiz-1

Q 1. When was Kishangarh Airport inaugurated? / किशनगढ़ हवाई अड्डे का उद्घाटन कब किया गया ?

  1. अक्टूबर, 2017
  2. अक्टूबर, 2018
  3. दिसम्बर, 2017
  4. दिसम्बर, 2018

Q 2. स्वर्णिम चतुर्भुज योजना के अंतर्गत राजस्थान का कौनसा जिला शामिल नहीं है ? / Which district of Rajasthan is not included under the Golden Quadrilateral scheme?

  1. अजमेर
  2. अलवर
  3. जयपुर
  4. कोटा

Q 3. जयपुर से आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग-11 का नया नम्बर क्या है? / What is the new number of Jaipur to Agra National Highway-11?

  1. NH 12
  2. NH 18
  3. NH 21
  4. NH 76

Q 4. मुनाबाव होकर पाकिस्तान जाने वाली रेलगाड़ी का नाम क्या है? / What is the name of the train going to Pakistan via Munabao?

  1. सदा-ए -सरहद
  2. मित्रता एक्सप्रेस
  3. थार-एक्सप्रेस
  4. समझौता एक्सप्रेस

Q 5. वर्तमान में राजस्थान से कुल कितने राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते हैं? / At present, how many national highways pass through Rajasthan?

  1. 10
  2. 14
  3. 28
  4. 47

Q 6. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की स्थापना हुई थी / Rajasthan State Road Transport Corporation was established

  1. 1962 में बीकानेर में
  2. 1699  में भरतपुर में
  3. 1964 में जयपुर में
  4. 1963 में अजमेर में

Q 7. राजस्थान का निम्नलिखित में से कौनसा जिला रेलवे सेवा से अछुता है? / Which of the following district of Rajasthan is untouched by railway service?

  1. डूँगरपुर
  2. टोंक
  3. सिरोही
  4. प्रतापगढ़

Q 8. राजस्थान में सर्वाधिक जिलों से गुजरने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा है? / Which national highway passes through the maximum number of districts in Rajasthan?

  1. NH-11
  2. NH-44
  3. MH-123
  4. NH-62

Q 9. निम्न में से किस एक नगर से होकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 गुजरता है? / National Highway No. 8 passes through which one of the following cities?

  1. कोटा
  2. उदयपुर
  3. बीकानेर
  4. टोंक

Q 10. राष्ट्रीय मार्ग (NH) संख्या 79, 89 व 8 जहाँ मिलते हैं, वह स्थान हैं। / National Road (NH) numbers 79, 89 and 8 are the places where they meet.

  1. अजमेर
  2. जयपुर
  3. भीलवाड़ा
  4. नागौर