Quiz-1
Q 1. In which of the following period of rocks lead and zinc are found? / निम्नांकित में से कौन-से काल की चट्टानों में सीसा तथा जस्ता मिलता है?
- आर्कियन व प्रोटेरोजोइक
- प्रोटेरोजोइक व मेसोजोइक
- सिनोजोइक व प्रोटेरोजोइक
- केम्ब्रियन व कार्बोनिफेरस
Q 2.
Which pair is not correctly matched? / कौन-सा जोड़ा सही सुमेलित नहीं है ?
ताँबा निक्षेपण जिला
- सिंघाना झुंझुनू
- बिदासर चूरू
- रेलमगरा उदयपुर
- राजपुरा-दरीबा राजसमन्द
Q 3.
सूची- I को सूची -IIसे सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए – / Match List-I with List-II and select the correct answer using the codes given below –
सूची –I सूची –II
(खनिज / minerals) (खनन क्षेत्र / mining area)
A. सीसा एवं जस्ता / lead and zinc (i) लीलवानी / lilwani
B. टंगस्टन / tungsten (ii) कोल्हन / kolhan
C. मैंगनीज / manganese (iii) गुढ़ा किसोरीदास / Gudha Kisoridas
D. ताँबा / copper (iv) वाल्दा / walda
- A-(iii), B-(iv), C-(i), D-(ii)
- A-(iii), B-(ii), C-(iv), D-(i)
- A-(iv), B-(i), C-(iii), D-(ii)
- A-(i), B-(iv), C-(iii), D-(ii)
Q 4.
निम्न में से कौनसा सुमेलित नहीं है ? / Which of the following is not correctly matched?
खान खनिज
- तलवाड़ा - मैंग्नीज
- मोरिजा बानोला - लोहा
- झामर कोठड़ा - जिप्सम
- जावर सीसा जस्ता
Q 5. राजस्थान के किस जिले में लीलावानी खान स्थित है? / In which district of Rajasthan is Leelawani mine located?
- बाँसवाड़ा
- जयपुर
- कोटा
- जोधपुर
Q 6. राजस्थान के लिग्नाइट कोयले का अत्यधिक उत्पादन होता है / Rajasthan is the major producer of lignite coal.
- माधोगढ
- पलाना
- गुढा
- कपूरडी
Q 7. राजस्थान में लिग्नाइट कोयला उत्पादन के प्रमुख क्षेत्र स्थित है? / The major areas of lignite coal production in Rajasthan are located?
- पलाना, सोनू और कपूरड़ी में
- मेड़ता, पलाना और सोनू में
- कपूरड़ी, मेड़ता और बरसिंगसर में
- बरसिंगसर, आगूचा और मेड़ता में
Q 8. राजस्थान के किस जिले में जिप्सम का उत्पादन सर्वाधिक होता है?/ Which district of Rajasthan produces maximum gypsum?
- अजमेर
- बाड़मेर
- नागौर
- उदयपुर
Q 9. रक्तमणि के नाम से कौनसा खनिज जाना जाता है? / Which mineral is known as Raktamani?
- तामड़ा
- रॉक फास्फेट
- सुलेमानी पत्थर
- टंगस्टन
Q 10. घूघरा कायड़ व गुढ़ा किशोरीदास किस खनिज की खान है - / Ghughra Kayad and Gudha Kishoridas are the mines of which mineral?
- ताँबा
- सीसा-जस्ता
- सोना
- तामड़ा