Quiz-1
Q 1.
Match the crops with its improved strainsand choose the correct answer from the code: / फसल एवं उनकी उन्नत किस्मों को मिलाइए और कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(a) चावल (1) RAJ911, सोनालिका, D-134
(b) गेहूँ (2) C235, H 208,6130
(c) चना (3) बाला, पूसा 221
(d) कपास (4) PST9, देवीराज, देवीतेज
कूट:
- a-4, b-3, c- 2, d-1
- a-2, b-3, c- 4, d-1
- a-3, b-1, c-2, d-4
- a-1, b- 2, c-3, d-4
Q 2. Which of the following is characterised by steppe type of vegetation? / निम्न में से किस प्रदेश में स्टेपी प्रकार की वनस्पति पायी जाती है ?
- शुष्क / Dry
- अर्द्ध शुष्क / semi dry
- आर्द्र / humid
- उप-आर्द्र / sub-humid
Q 3. राजस्थान के पश्चिमी भाग में वनस्पति किस कारण से नष्ट होती है ? / Due to which vegetation is destroyed in the western part of Rajasthan?
- कृषि
- खनन
- अत्यधिक पशुचारण
- पर्यटन
Q 4. राजस्थान में उष्ण-कटिबंधीय शुष्क पतझड़ वन कहाँ पाये जाते है? / Where are tropical dry deciduous forests found in Rajasthan?
- अलवर
- कोटा
- उदयपुर
- बीकानेर
Q 5. वर्ष 2014-15 में राजस्थान मबनों के अन्तर्गत सर्वाधिक व न्यून्तम क्षेत्र निम्न युग्म में से किसमें अंकित किया ? / In which of the following pairs was the maximum and minimum area marked under Rajasthan Maban in the year 2014-15?
- बाराँ-पाली
- जयपुर-अरावली
- उदयपुर-चूरू
- बीकानेर
Q 6. खेजड़ी वृक्ष मेला किस तिथि को आयोजित होता है ? / On which date Khejri Tree Fair is held?
- भाद्रपद शुक्ला दशमी / Bhadrapada Shukla Dashami
- आश्विन शुक्ला दशमी / Ashwin Shukla Dashami
- कार्तिक शुक्ला दशमी / Kartik Shukla Dashami
- भाद्रपद कृष्ण दशमी / Bhadrapada Krishna Dashami
Q 7. राजस्थान में निम्नलिखित में से किस प्रकार के वन 80 से 110 सेमी औसत वार्षिक वर्षा वाले क्षेत्रों में पाये जाते है? / Which of the following types of forests are found in Rajasthan in areas with an average annual rainfall of 80 to 110 cm?
- शुष्क सागवान / dry teak
- खेजड़ी सागवान / khejdi teak
- कटिबंधीय सागवान / tropical teak
- इनमें से कोई नहीं / none of these
Q 8. भारतीय वन सर्वेक्षण की स्थापना कहां की गयी ? / Where was the Forest Survey of India established?
- दिल्ली
- देहरादून
- मुम्बई
- उदयपुर
Q 9. राजस्थान के पश्चिमी भाग मे वनस्पति किस कारण से नष्ट होती है ? / Due to which vegetation is destroyed in the western part of Rajasthan?
- कृषि
- खनन
- अत्यधिक पशुचारण
- पर्यटन
Q 10.
कथन (A) : राजस्थान में वनस्पति का संघटन, स्वरूप एवं सघनता का प्रारूप वर्षा के वितरण प्रारूप के अनुरूप है।/ Assertion (A) : The composition, nature and density of vegetation in Rajasthan are in accordance with the distribution pattern of rainfall.
कारण (R) : राजस्थान में वर्षा की मात्रा दक्षिण और दक्षिण-पूर्व से उत्तर और उत्तर-पश्चिम की ओर कम होती जाती है।/ Reason (R) : Rainfall in Rajasthan decreases from south and south-east to north and north-west.
उपरोक्त वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा निष्कर्ष सही है-/ In the context of the above statements, which of the following conclusions is correct-
- A और R दोनों सही हैं लेकिन R, A की सही व्याख्या करता है। / Both A and R are correct but R is the correct explanation of A.
- A और R दोनों सही हैं लेकिन R, A की सही व्याख्या नहीं करता है।/ Both A and R are correct but R is not the correct explanation of A.
- A सही है जबकि R गलत है।/ A is correct while R is wrong.
- A गलत है जबकि R सही है। / A is wrong while R is correct.