Quiz-1
Q 1. Which pair of districts are benefited by Som-Kamla-Amba irrigation projects? / सोम-कमला-अम्बा सिंचाई परियोजना से लाभ कौन-से जिलें-युग्म को प्राप्त होता है?
- उदयपुर व डूंगरपुर
- डूंगरपुर व बांसवाड़ा
- उदयपुर व बांसवाड़ा
- उदयपुर व प्रतापगढ़
Q 2.
सूची - I को सूची - II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए – / In which of the following administrative blocks of Rajasthan, the Central Ground Water Authority has banned ground water exploitation?
सूची-1 सूची –II
(सिंचाई परियोजना) (जिला)
A. गागरिन (i) बूंदी
B. ताकली (ii) बाराँ
C. ल्हासी (iii) कोटा
D. चाकन (iv) झालावाड़
- A-(iv), B-(iii), C-(ii), D-(i)
- A-(iii), B-(iv), C-(i), D-(ii)
- A-(iii), B-(iv), C-(ii), D-(i)
- A-(i), B-(iv), C-(ii), D-(iii)
Q 3. राजस्थान में ’सूखा संभावित क्षेत्र’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है। / The 'Drought Prone Areas' program is being run in Rajasthan.
- 9 जिलों में
- 11 जिलों में
- 13 जिलों में
- 15 जिलों में
Q 4. निम्नलिखित में से कौन हनुमानगढ़ व चूरू जिलों के लिए जल का स्रोत है? / Which of the following is the source of water for Hanumangarh and Churu districts?
- कँवरसेन लिफ्ट नहर
- गुरू जंभेश्वर लिफ्ट नहर
- चौधरी कुम्भाराम लिफ्ट नहर
- पोकरण लिफ्ट नहर
Q 5. राजस्थान की निम्न झीलों में से कौन सी झील ’राष्ट्रीय झील संरक्षण कार्यक्रम’ (CSC) के अन्तर्गत नहीं आती है? / Which one of the following lakes of Rajasthan does not come under the 'National Lake Conservation Program' (CSC)?
- फतेह सागर झील
- नक्की झील
- स्वरूप सागर झील
- अन्नासागर झील
Q 6. ’सेई परियोजना’ का सम्बन्ध निम्न में से किस बाँध से है? / 'Sei Project' is related to which of the following dams?
- जवाहर सागर बाँध
- हरिके बाँध
- जवाई बाँध
- गाँधी सागर बाँध
Q 7. मध्यप्रदेश व राजस्थान की संयुक्त बहुउद्देशीय नदी परियोजना है। / It is a joint multipurpose river project of Madhya Pradesh and Rajasthan.
- भाखड़ा नांगल
- चम्बल
- व्यास
- माही
Q 8. इंदिरा गांधी नहर का निर्माण कार्य वर्ष 1958 से प्रारम्भ हुआ और इसका उद्गम है - / The construction work of Indira Gandhi Canal started from the year 1958 and its origin is -
- सतलज नदी पर भाखड़ा बांध से / From Bhakra Dam on Sutlej River
- रिहन्द नदी पर रिहन्द घाटी योजना से / From Rihand Valley Scheme on Rihand River
- महानदी पर हीराकुण्ड योजना से / By Hirakud scheme on Mahanadi
- सतलज-व्यास नदी पर हरिके बांध से / From Harike Dam on Sutlej-Beas river
Q 9. निम्न में से किस नदी से धौलपुर लिफ्ट सिंचाई परियोजना को पानी मिलेगा? / From which of the following rivers will the Dholpur Lift Irrigation Project get water?
- बनास
- पार्वती
- चम्बल
- बाणगंगा
Q 10. कौनसी परियोजना राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात तथा महाराष्ट्र की संयुक्त परियोजना है? / Which project is a joint project of Rajasthan, Madhya Pradesh, Gujarat and Maharashtra?
- चम्बल नहर परियोजना
- सरदार सरोवर परियोजना
- इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना
- माही परियोजना