Quiz-1
Q 1. राज्य में सर्वाधिक मात्रा में फैली हुई मिट्टी कौनसी है ? / Which is the widely spread soil in the state?
- बलूई रेतीली मिट्टी
- काली मिट्टी
- दोमट मिट्टी
- लाल भूरी मिट्टी
Q 2. राजस्थान में मृदा में लवणीयता व क्षारीय की समस्या कहाँ पाई जाती है? / Where is the problem of salinity and alkaline in the soil found in Rajasthan?
- पाली
- उदयपुर
- राजसंसद
- डूँगरपुर
Q 3. निम्नलिखित में से किस प्रकार की मृदाएँ लिथोसोल्स (lithosols) भी कहलाती है? / Which of the following types of soils are also called lithosols?
- पर्वतीय मृदाएँ
- काली मृदाएँ
- लाल मृदाएँ
- इनमें से सभी
Q 4. लाल-चिकनी बुलई मिट्टी राजस्थान के कौनसे जिले में पाई जाती है? / In which district of Rajasthan red-smooth clay soil is found?
- डूँगरपुर, बांसवाड़ा
- उदयपुर-डूँगरपुर
- दौसा
- कोटा
Q 5. राजस्थान के किस प्रदेश में वर्टिसोल्स मृदा मिलती है? / In which state of Rajasthan Vertisols soil is found?
- हाडौ़ती का पठार
- तिब्बत का पठार
- यूनान का पठार
- अरब का पठार
Q 6. पाली, नागौर तथा अजमेर जिलों में किस प्रकार की मृदा पाई जाती है? / What type of soil is found in Pali, Nagaur and Ajmer districts?
- धूसर-भूरी जलोढ़ मृदा
- लाल दोमट मृदा
- लवणीय मृदा
- पहाड़ी मृदा
Q 7. मिट्टी के अवनालिका अपरदन को रोकने हेतु उपाय है- / The measures to prevent duct erosion of soil are-
- सीढ़ीदार खेती
- चेक डेम्स का निर्माण
- आवरण वनस्पति का रोपण
- उक्त सभी
Q 8. राज्य में सर्वाधिक अपरदन किसके द्वारा होता है? / Who causes maximum erosion in the state?
- जल द्वारा
- वायु द्वारा
- मिट्टी
- इनमें से कोई नहीं
Q 9. राजस्थान में मिट्टी का अवनालिका अपरदन (Gully Erosion) सर्वाधिक किस नदी में होता है? / In which river the maximum Gully Erosion of soil occurs in Rajasthan?
- माही
- बनास
- चम्बल
- लूनी
Q 10.
सूची-I को सूची-IIके साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए। / Match List-I with List-II and select the correct answer using the code given below.
सूची-I सूची-II
(मिट्टी के प्रकार) (जलवायु प्रदेश)
(A) एरिडीसोल्स (i) शुष्क एवं अर्द्ध शुष्क
(B) इनसेप्टोसोल्स (ii) अर्द्ध शुष्क एवं आर्द्र
(C) अल्फीसोल्स (iii) उपआर्द्र एवं आर्द्र
(D) वर्टीसोल्स (iv) आर्द्र एवं अति आर्द्र
- A-i, B-iii, C-ii, D-iv
- A-iv, B-i, C-ii, D-iii
- A-i, B-iii, C-iv, D-ii
- A-i, B-ii, C-iii, D-iv