Quiz-1
Q 1. Vilas irrigation project is related to which of the followings? / विलास सिंचाई परियोजना का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस से है ?
- सवाई माधोपुर
- अलवर
- बारां
- उदयपुर
Q 2. Which of the following districts in Rajasthan has the maximum production of opium? / राजस्थान में निम्नलिखित में से किस जिले में अफ़ीम का सर्वाधिक उत्पादन होता है?
- गंगानगर
- हनुमानगढ़
- चितौड़गढ़
- चूरु
Q 3. ‘बेझड़‘ या ‘गोचनी‘ क्या है - / What is 'Bejhad' or 'Gochani'?
- पश्चिमी राजस्थान के चारागाह / Pastures of Western Rajasthan
- बाँझ पशुओं का समूह / group of barren animals
- दक्षिण पूर्वी राजस्थान में मूसलाधार वर्षा का स्थानीय नाम / Local name for torrential rains in southeast Rajasthan
- गेहूँ अथवा जौ के साथ बोया गया चना / gram sown with wheat or barley
Q 4. वह फसल जो जून-जुलाई में बोई जाती है एवं सितम्बर - अक्टूबर में काट ली जाती है, स्थानीय भाषा में कहलाती है- / The crop which is sown in June-July and harvested in September-October is called in local language.
- सियालू
- उनालू
- चौमासा
- बारानी
Q 5. राजस्थान को कितने कृषि - जलवायु प्रदेशों में विभक्त किया जाता है? / Rajasthan is divided into how many agro-climatic regions?
- 9
- 10
- 8
- 7
Q 6. निम्न में से कौनसा सुमेलित नहीं है - / Which of the following is not correctly matched -
- मक्का - माही कंचन, माही धवल
- चावल - सोना कल्याण, चन्द्रा
- जौ - ज्योति, राजकिरण
- सरसों - वरूणा, पूसा कल्याणी
Q 7. ईसबगोल के उत्पादन मे राजस्थान का भारत मे कौनसा स्थान है ?/ What is the place of Rajasthan in India in the production of Isabgol?
- तृतीय
- चतुर्थ
- प्रथम
- द्वितीय
Q 8. ‘राष्ट्रीय बंजर भूमि विकास बोर्ड‘ की स्थापना की गई -/ The 'National Wasteland Development Board' was established on-
- जुलाई, 1988 मे
- मई, 1985 मे
- जुलाई 1986 मे
- मई, 1982 मे
Q 9. राजस्थान के कपास उत्पादक दो प्रमुख जिले हैं-/ There are two major cotton producing districts of Rajasthan-
- अलवर व भरतपुर
- नागौर व उदयपुर
- श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़
- कोटा व बूँदी
Q 10.
निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा सही कथनों को छांटिये - / Consider the following statements and select the correct statements:
1. राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केन्द्र - भरतपुर (सेवर) / National Mustard Research Center - Bharatpur (Sever)
2. राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केन्द्र - अजमेर / National Research Center on seed Spices - Ajmer
3. केन्द्रीय अनुसंधान केन्द्र - जैसलमेर (मोहनगढ़) / Central Research Center - Jaisalmer (Mohangarh)
4 .राष्ट्रीय खजूर अनुसंधान केन्द्र - बीकानेर / National Research Center on Dates - Bikaner
- 1, 2 एवं 3
- 2, 3 एवं 4
- 1, 2 एवं 4
- 1, 3 एवं 4