Quiz-1

Q 1. निम्न कथनों पर विचार करे तथा असत्य कथन छाटियें - / Consider the following statements and select the false statements:

  1. भारत में प्रथम जनगणना 1872 में हुई। / The first census in India was conducted in 1872.
  2. 1921 की जनगणना को विभाजक वर्ष कहा जाता है। / The census of 1921 is called the divisive year.
  3. राजस्थान में जनसंख्या सर्वाधिक वृद्धि 1971 में दर्ज की गई। / The highest increase in population was recorded in Rajasthan in 1971.
  4. 1951 में स्वतंत्रता के प्रथम जनगणना करवाई गई। / The first census was conducted after independence in 1951.

Q 2. अनुसूचित जनजाति के प्रतिशत (2011) के अनुसार जिला सही है। / The district is correct according to the percentage of Scheduled Tribes (2011).

  1. बाँसवाड़ा
  2. डूँगरपुर
  3. प्रतापगढ़, उदयुर
  4. उपरोक्त में सभी

Q 3. सन् 2011 में राजस्थान में कौनसे जिलों में उनकी जनसंख्या में सर्वाधिक प्रतिशत ग्रामीण और नगरीय जनसंख्या है? / Which districts in Rajasthan have the highest percentage of rural and urban population in their population in the year 2011?

  1. डूँगरपुर एंव कोटा
  2. राजकरोट एंव करौली
  3. जोधपुर एंव प्रतापगढ़
  4. उपरोक्त सभी

Q 4. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में ग्रामीण और शहरी साक्षरता दर क्या थी? / What were the rural and urban literacy rates in Rajasthan as per 2011 census?

  1. ग्रामीण-10.4%, शहरी-79.7%
  2. ग्रामीण-61.4%, शहरी-79.17%
  3. ग्रामीण-61.5%, शहरी-79.6%
  4. ग्रामीण-61.4%, शहरी-79.7%

Q 5. 2011 की जनगणना के अनुसार निम्न में से कौनसे जिलों के समूह में सबसे कम महिला साक्षरता अंकित है? / Which of the following group of districts has the lowest female literacy as per 2011 census?

  1. कोटा-धौलपुर-जयपुर
  2. जालौर-बीकानेर-प्रतापगढ़
  3. जालौर-सिरोही-जैसलमेर
  4. बाड़मेर-बाराँ-जालौर

Q 6. निम्नलिखित में से किस जिले में 2011 में न्यूनतम बाल  लिंगानुपात(0-6) अंकित किया गया? / In which of the following districts, the lowest sex ratio (0-6) was recorded in 2011?

  1. झुन्झुनू
  2. जैसलमेर
  3. बाँसवाड़ा
  4. टोंक

Q 7. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में न्यूनतम घनत्व वाले जिले है-/ The districts with the lowest density in Rajasthan according to the 2011 census are-

  1. बाडमेर-बीकानेर
  2. जैसलमेर-बाड़मेर
  3. जैसलमेर-बीकानेर
  4. जैसलमेर-चूरू

Q 8. जनसंख्या घनत्व की दृष्टि से राज्य कि जिलों का अवरोही क्रम है -/ The descending order of the districts of the state in terms of population density is -

  1. जयपुर, भरतपुर, दौसा, अलवर
  2. भरतपुर, दौसा, धौलपुर, अलवर
  3. दौसा, भरतपुर, अलवर, धौलपुर
  4. भरतपुर, दौसा, करौली, अलवर

Q 9. निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा असत्य कथन छांटियें - / Consider the following statements and select the false statements:

  1. राजस्थान की कुल साक्षरता 66.10 प्रतिशत है। / The total literacy of Rajasthan is 66.10 percent.
  2. राजस्थान की पुरूष साक्षरता 80.90 प्रतिशत है। / Male literacy of Rajasthan is 80.90 percent.
  3. राजस्थान की महिला साक्षरता 52.10 प्रतिशत है। / The female literacy of Rajasthan is 52.10 percent.
  4. राजस्थान में न्यूतम साक्षरता जालौर की 54.9 प्रतिशत है। / Jalore has the lowest literacy rate of 54.9 percent in Rajasthan.

Q 10. राजस्थान की जनगणना 2011 के अनुसार कौनसा जिला 0-6 आयु वर्ग में सर्वाधिक लिंगानुपात रखता है-/ According to the 2011 census of Rajasthan, which district has the highest sex ratio in the age group of 0-6?

  1. प्रतापगढ़
  2. बाँसवाड़ा
  3. झुँझुनूँ
  4. चित्तौड़गढ़़