Quiz-1
Q 1. निम्न कथनों पर विचार करे तथा असत्य कथन छाटियें - / Consider the following statements and select the false statements:
- भारत में प्रथम जनगणना 1872 में हुई। / The first census in India was conducted in 1872.
- 1921 की जनगणना को विभाजक वर्ष कहा जाता है। / The census of 1921 is called the divisive year.
- राजस्थान में जनसंख्या सर्वाधिक वृद्धि 1971 में दर्ज की गई। / The highest increase in population was recorded in Rajasthan in 1971.
- 1951 में स्वतंत्रता के प्रथम जनगणना करवाई गई। / The first census was conducted after independence in 1951.
Q 2. अनुसूचित जनजाति के प्रतिशत (2011) के अनुसार जिला सही है। / The district is correct according to the percentage of Scheduled Tribes (2011).
- बाँसवाड़ा
- डूँगरपुर
- प्रतापगढ़, उदयुर
- उपरोक्त में सभी
Q 3. सन् 2011 में राजस्थान में कौनसे जिलों में उनकी जनसंख्या में सर्वाधिक प्रतिशत ग्रामीण और नगरीय जनसंख्या है? / Which districts in Rajasthan have the highest percentage of rural and urban population in their population in the year 2011?
- डूँगरपुर एंव कोटा
- राजकरोट एंव करौली
- जोधपुर एंव प्रतापगढ़
- उपरोक्त सभी
Q 4. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में ग्रामीण और शहरी साक्षरता दर क्या थी? / What were the rural and urban literacy rates in Rajasthan as per 2011 census?
- ग्रामीण-10.4%, शहरी-79.7%
- ग्रामीण-61.4%, शहरी-79.17%
- ग्रामीण-61.5%, शहरी-79.6%
- ग्रामीण-61.4%, शहरी-79.7%
Q 5. 2011 की जनगणना के अनुसार निम्न में से कौनसे जिलों के समूह में सबसे कम महिला साक्षरता अंकित है? / Which of the following group of districts has the lowest female literacy as per 2011 census?
- कोटा-धौलपुर-जयपुर
- जालौर-बीकानेर-प्रतापगढ़
- जालौर-सिरोही-जैसलमेर
- बाड़मेर-बाराँ-जालौर
Q 6. निम्नलिखित में से किस जिले में 2011 में न्यूनतम बाल लिंगानुपात(0-6) अंकित किया गया? / In which of the following districts, the lowest sex ratio (0-6) was recorded in 2011?
- झुन्झुनू
- जैसलमेर
- बाँसवाड़ा
- टोंक
Q 7. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में न्यूनतम घनत्व वाले जिले है-/ The districts with the lowest density in Rajasthan according to the 2011 census are-
- बाडमेर-बीकानेर
- जैसलमेर-बाड़मेर
- जैसलमेर-बीकानेर
- जैसलमेर-चूरू
Q 8. जनसंख्या घनत्व की दृष्टि से राज्य कि जिलों का अवरोही क्रम है -/ The descending order of the districts of the state in terms of population density is -
- जयपुर, भरतपुर, दौसा, अलवर
- भरतपुर, दौसा, धौलपुर, अलवर
- दौसा, भरतपुर, अलवर, धौलपुर
- भरतपुर, दौसा, करौली, अलवर
Q 9. निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा असत्य कथन छांटियें - / Consider the following statements and select the false statements:
- राजस्थान की कुल साक्षरता 66.10 प्रतिशत है। / The total literacy of Rajasthan is 66.10 percent.
- राजस्थान की पुरूष साक्षरता 80.90 प्रतिशत है। / Male literacy of Rajasthan is 80.90 percent.
- राजस्थान की महिला साक्षरता 52.10 प्रतिशत है। / The female literacy of Rajasthan is 52.10 percent.
- राजस्थान में न्यूतम साक्षरता जालौर की 54.9 प्रतिशत है। / Jalore has the lowest literacy rate of 54.9 percent in Rajasthan.
Q 10. राजस्थान की जनगणना 2011 के अनुसार कौनसा जिला 0-6 आयु वर्ग में सर्वाधिक लिंगानुपात रखता है-/ According to the 2011 census of Rajasthan, which district has the highest sex ratio in the age group of 0-6?
- प्रतापगढ़
- बाँसवाड़ा
- झुँझुनूँ
- चित्तौड़गढ़़