Quiz-1

Q 1. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा कृषि - जलवायु खण्ड कौन - सा है ? / Which is the largest agro-climatic division of Rajasthan in terms of area?

  1. आर्द्र दक्षिणी मैदानी खण्ड
  2. शुष्क पश्चिमी मैदानी खण्ड
  3. बाढ़ संभाव्य पूर्वी मैदानी खण्ड
  4. सिंचित उत्तर - पश्चिमी मैदानी खण्ड

Q 2. मावठ वर्षा जिन से होती है, वह है- / Winter rain (mavath) in Rajasthan is caused by:
 

  1. उष्णकटिबन्धीय चक्रवात / tropical cyclone
  2. दक्षिणी-पश्चिमी मानसून / southwest monsoon
  3. पश्चिमी विक्षोभ / western disturbance
  4. लौटता मानसून /retreating monsoon

Q 3. किस दिशा में राजस्थान में वर्षा की मात्रा में वृद्धि होती है ? / In which direction does the amount of rainfall increase in Rajasthan?

  1. दक्षिण-पश्चिम से उत्तर पूर्व / southwest to northeast
  2. दक्षिण-पूर्व से उत्तर-पश्चिम / South-East to North-West
  3. उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व / North-West to South-East
  4. दक्षिण से उत्तर / south to north

Q 4. कोपेन द्वारा वर्गीकृत जलवायु प्रदेशों में से राजस्थान में कौनसा सुमेलित नहीं है- / Which one of the following climatic regions classified by Koppen is not correctly matched in Rajasthan?

  1. AW-राजस्थान की दक्षिणी भाग / AW - Southern part of Rajasthan
  2. Cwg-राजस्थान की उत्तरीभाग / Cwg - Northern part of Rajasthan
  3. Bwhw-शुष्क मरूस्थल / Bwhw - dry desert
  4. BShw-अर्द्ध शुष्क मरूस्थल / BShw - semi-arid desert

Q 5. राजस्थान में सूखा एवं अंकाल पड़ने का आधारभूत कारण है? / What is the main reason for drought and famine in Rajasthan?

  1. अरावली का दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व की ओर प्रसार / Spread of Aravalli from South-West to North-East
  2. मिट्टी एवं वनों का अवक्रमण / soil and forest degradation
  3. अनियमित, अपर्याप्त एवं अनिश्चित वर्षा / Irregular, insufficient and erratic rainfall
  4. विवेकहीन एवं अवैज्ञानिक ढंग से पानी का उपयोग / judicious and unscientific use of water

Q 6. पश्चिमी विक्षोभों, जिनसे शीतकाल में राजस्थान में वर्षा होती है, की उत्पत्ति का क्षेत्र कौनसा है - / What is the region of origin of Western Disturbances, which bring rain in Rajasthan in winter?

  1. हिन्द महासागर
  2. भूमध्य सागर
  3. अरब की खाड़ी
  4. बंगाल की खाड़ी

Q 7. कोपेन के वर्गीकरण के अनुसार निम्न में से किस जिले में  ‘Aw’ प्रकार की जलवायु नहीं पायी जाती है? / According to Köppen's classification, in which of the following districts 'Aw' type of climate is not found?

  1. बाँसवाड़ा
  2. झालावड़
  3. डूँगरपुर
  4. बूँदी

Q 8. निम्न में से उपआर्द्र जलवायु क्षेत्र कौनसा है? / Which of the following is a sub humid climate zone?

  1. मध्यवर्ती अरावली पर्वतीय प्रदेश
  2. दक्षिण पूर्वी पठारी भाग
  3. पूर्वी मैदानी भाग
  4. लूनी बेसिन

Q 9. राज्य में दक्षिण-पूर्वी से उत्तर-पश्चिम की वार्षिक वर्षा की मात्रा में क्रमशः कमी होने का कारण क्या है? / What is the reason for the gradual decrease in the amount of annual rainfall in the state from South-East to North-West?
 

  1. धरातलीय ऊँचाई का कम हो जाना
  2. वायु की आर्द्रता में क्रमशः कमी आना
  3. तापमान में बढ़ोतरी होना
  4. उपर्युक्त सभी

Q 10. पश्चिमी राजस्थान में ’पश्चिमी रेतीला मैदान’ की पूर्वी सीमा निम्न में से कौनसी समवर्षा रेखा बनाती है ?/ Which of the following iso-rain line forms the eastern boundary of the 'Western Sandy Plain' in western Rajasthan?

  1. 15 सेमी.
  2. 25 सेमी.
  3. 40 सेमी.
  4. 80 सेमी.