Quiz-1
Q 1. राजस्थान के कौनसे जिलों में एग्रो फूड पार्क की स्थापना की है ? / In which districts of Rajasthan Agro Food Park has been established?
- कोटा, नागौर, बीकानेर, अलवर
- कोटा, जोधपुर, गंगानगर, अलवर
- जोधपुर, जयपुर, उदयपुर,अजमेर
- उदयपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर
Q 2. कम्प्यूटर एडेड कारपेट डिजाइन सेन्टर किस जिले में है- / In which district is the Computer Aided Carpet Design Center located?
- भीलवाड़ा
- उदयपुर
- जोधपुर
- जयपुर
Q 3. चम्बल फर्टीलाइजर्स का कारखाना किस जिले में है ? / In which district is Chambal Fertilizers factory located?
- जयपुर
- कोटा
- दौसा
- बाँसवाड़ा
Q 4. दिल्ली - मुम्बई औधोगिक गलियारा (जापान) के लिए प्रथम विशेष निवेश क्षेत्र को क्या नाम दिया गया ? / What was the name given to the first Special Investment Zone for the Delhi-Mumbai Industrial Corridor (Japan)?
- नीमराना ग्रीनफील्ड
- भिवाडी ग्रीनफील्ड
- खुशखेड़ा ग्रीनफील्ड
- काहीरा ग्रीनफील्ड
Q 5.
मिलान कीजिए - / match -
सूची 1 सूची 2
(A) भूपाल सागर (1) सार्वजनिक क्षेत्र
(B) श्री गंगानगर (2) निजी क्षेत्र
(C) केशोरायपाटन (3) सहाकारी क्षेत्र
- 2 3 1
- 3 1 2
- 1 2 3
- 2 1 3
Q 6. सार्वजनिक क्षेत्र के विभिन्न वित्तीय संगठनों आदि द्वारा आंकलित औधोगिक सम्भावनाओं के आधार पर A श्रेणी में राजस्थान के कौन-से जिले सम्मिलित किए गए है ? / Which districts of Rajasthan have been included in the A category on the basis of industrial potential assessed by various public sector financial organizations etc.?
- अलवर, टोंक, चित्तौड़गढ़, अजमेर
- कोटा, अजमेर, उदयपुर, भरतपुर
- जोधपुर, पाली, अजमेर, अलवर
- बीकानेर, जोधपुर, भीलवाड़ा, जयपुर
Q 7. राज्य मे सीमेन्ट कारखानों मे सर्वाधिक उत्पादन क्षमता किस कारखाने की है ? / Which factory has the highest production capacity in cement factories in the state?
- श्रीराम सीमेन्ट, कोटा
- जे. के. सीमेन्ट, निम्बाहेड़ा
- श्री सीमेन्ट, ब्यावर
- मंगलम सीमेन्ट, मोडक
Q 8. निम्न में से कौनसी सुती मिल्स सार्वजनिक क्षैत्र की है ? / Which of the following Suti Mills belongs to the public sector?
- द कृष्णा मिल्स / The Krishna Mills
- राजस्थान सहकारी सुती मिल्स / Rajasthan Cooperative Suti Mills
- श्री विजय कॉटन मिल्स / Shree Vijay Cotton Mills
- उम्मेद मिल्स / Umaid Mills
Q 9. राज्य में सर्वप्रथम निर्यात संवर्द्धन औद्योगिक पार्क कहां स्थापित किया गया? / Where was the first Export Promotion Industrial Park established in the state?
- बोरानाडा (जोधपुर)
- लालगढ़ (बीकानेर)
- सीतापुरा (जयपुर)
- नीमराणा (अलवर)
Q 10. राजस्थान के किस औद्योगिक क्षेत्र में, दक्षिण कोरियाई कंपनियों के लिए विशिष्टतया नामांकित क्षेत्र हैं? / In which industrial area of Rajasthan, are the specially designated areas for South Korean companies?
- रीको औद्योगिक क्षेत्र, भीवाड़ी / Rico Industrial Area, Bhiwadi
- गिलोट औद्योगिक क्षेत्र, अलवर / Gilot Industrial Area, Alwar
- रीको औद्योगिक क्षेत्र, प्रहलादपुरा / RIICO Industrial Area, Prahladpura
- रतन औद्योगिक क्षेत्र, किशनगढ़ / रतन औद्योगिक क्षेत्र, किशनगढ़