Quiz-1

Q 1. राजस्थान के कौनसे जिलों में एग्रो फूड पार्क की स्थापना की है ? / In which districts of Rajasthan Agro Food Park has been established?

  1. कोटा, नागौर, बीकानेर, अलवर
  2. कोटा, जोधपुर, गंगानगर, अलवर
  3. जोधपुर, जयपुर, उदयपुर,अजमेर
  4. उदयपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर

Q 2. कम्प्यूटर एडेड कारपेट डिजाइन सेन्टर किस जिले में है- / In which district is the Computer Aided Carpet Design Center located?

  1. भीलवाड़ा
  2. उदयपुर
  3. जोधपुर
  4. जयपुर

Q 3. चम्बल फर्टीलाइजर्स का कारखाना किस जिले में है ? / In which district is Chambal Fertilizers factory located?

  1. जयपुर
  2. कोटा
  3. दौसा
  4. बाँसवाड़ा

Q 4. दिल्ली - मुम्बई औधोगिक गलियारा (जापान) के लिए प्रथम विशेष निवेश क्षेत्र को क्या नाम दिया गया ? / What was the name given to the first Special Investment Zone for the Delhi-Mumbai Industrial Corridor (Japan)?

  1. नीमराना ग्रीनफील्ड
  2. भिवाडी ग्रीनफील्ड
  3. खुशखेड़ा ग्रीनफील्ड
  4. काहीरा ग्रीनफील्ड

Q 5. मिलान कीजिए -  / match -
    सूची  1                    सूची 2
(A)  भूपाल सागर        (1)  सार्वजनिक क्षेत्र
(B)  श्री गंगानगर         (2)   निजी क्षेत्र
(C)  केशोरायपाटन      (3)  सहाकारी क्षेत्र

  1. 2   3   1
  2. 3   1  2
  3. 1  2   3
  4. 2   1   3

Q 6. सार्वजनिक क्षेत्र के विभिन्न वित्तीय संगठनों आदि द्वारा आंकलित औधोगिक सम्भावनाओं के आधार पर A श्रेणी में राजस्थान के कौन-से जिले सम्मिलित किए गए है ? / Which districts of Rajasthan have been included in the A category on the basis of industrial potential assessed by various public sector financial organizations etc.?

  1. अलवर, टोंक, चित्तौड़गढ़, अजमेर
  2. कोटा, अजमेर, उदयपुर, भरतपुर
  3. जोधपुर, पाली, अजमेर, अलवर
  4. बीकानेर, जोधपुर, भीलवाड़ा, जयपुर

Q 7. राज्य मे सीमेन्ट कारखानों मे सर्वाधिक उत्पादन क्षमता किस कारखाने की है ? / Which factory has the highest production capacity in cement factories in the state?

  1. श्रीराम सीमेन्ट, कोटा
  2. जे. के. सीमेन्ट, निम्बाहेड़ा
  3. श्री सीमेन्ट, ब्यावर
  4. मंगलम सीमेन्ट, मोडक

Q 8. निम्न में से कौनसी सुती मिल्स सार्वजनिक क्षैत्र की है ? / Which of the following Suti Mills belongs to the public sector?

  1. द कृष्णा मिल्स / The Krishna Mills
  2. राजस्थान सहकारी सुती मिल्स / Rajasthan Cooperative Suti Mills
  3. श्री विजय कॉटन मिल्स / Shree Vijay Cotton Mills
  4. उम्मेद मिल्स / Umaid Mills

Q 9. राज्य में सर्वप्रथम निर्यात संवर्द्धन औद्योगिक पार्क कहां स्थापित किया गया? / Where was the first Export Promotion Industrial Park established in the state?

  1. बोरानाडा (जोधपुर)
  2. लालगढ़ (बीकानेर)
  3. सीतापुरा (जयपुर)
  4. नीमराणा (अलवर)

Q 10. राजस्थान के किस औद्योगिक क्षेत्र में, दक्षिण कोरियाई कंपनियों के लिए विशिष्टतया नामांकित क्षेत्र हैं? / In which industrial area of Rajasthan, are the specially designated areas for South Korean companies?

  1. रीको औद्योगिक क्षेत्र, भीवाड़ी / Rico Industrial Area, Bhiwadi
  2. गिलोट औद्योगिक क्षेत्र, अलवर / Gilot Industrial Area, Alwar
  3. रीको औद्योगिक क्षेत्र, प्रहलादपुरा / RIICO Industrial Area, Prahladpura
  4. रतन औद्योगिक क्षेत्र, किशनगढ़ / रतन औद्योगिक क्षेत्र, किशनगढ़