Quiz-1

Q 1. राजस्थान राज्य विधुत उत्पादन निगम लिमिटेड का मुख्य कार्य क्या है / What is the main function of Rajasthan State Electricity Generation Corporation Limited

  1. सरकारी क्षेत्र में शक्ति परियोजनाओं का विकास करना / Developing power projects in the government sector
  2. सरकारी स्वामित्व के बिजली घरो का क्रियान्वयन व संधारण करना / Implementation and maintenance of government owned power plants
  3. उपरोक्त दोनों गलत है / both of the above is wrong
  4. उपरोक्त दोनों सही है / both of the above are correct

Q 2. राज्य में सौर ऊर्जा चलित मिल्क चिलिंग प्लांट स्थित है / Solar powered milk chilling plant is located at:

  1. जयपुर
  2. जैसलमेर
  3. भरतपुर
  4. रानीवाड़ा

Q 3. राजस्थान में प्रथम सोलर पार्क की स्थापना कहाँ की जाएगी? / Where will the first solar park will be set up in Rajasthan?

  1. बालोतरा
  2. बड़ला
  3. पोखरण
  4. शेरगढ़

Q 4. राजस्थान में ऊर्जा का सबसे अधिक उपभोग किस क्षेत्र में होता है? / Which sector consumes maximum energy in Rajasthan?

  1. कृषि
  2. उद्योग
  3. घरेलू
  4. अन्य

Q 5. राजस्थान राज्य विधुत उत्पादन निगम लिमिटेड का मुख्यालय है- / The headquarter of Rajasthan State Electricity Generation Corporation Limited is-

  1. अजमेर
  2. जयपुर
  3. जोधपुर
  4. कोटा

Q 6. राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम की स्थापना कब की गई / When was Rajasthan Renewable Energy Corporation established?

  1. 2004
  2. 1998
  3. 2002
  4. 1999

Q 7. निम्नलिखित में से कौनसा नवीकरणीय उर्जा स्त्रोत नहीं है? / Which of the following is not a renewable energy source?

  1. पवन उर्जा
  2. सौर उर्जा
  3. तापीय विद्युत उर्जा
  4. बायो उर्जा

Q 8. ऊर्जा संकट राजस्थान की प्रमुख समस्या है। निम्नांकित मे से कौनसी ऊर्जा ग्रामीण राजस्थान में अधिक सहायक होगी? / Energy crisis is the main problem of Rajasthan. Which of the following energy would be more helpful in rural Rajasthan?

  1. पवन ऊर्जा
  2. बायो गैस
  3. सौर ऊर्जा
  4. तापीय ऊर्जा

Q 9. राजस्थान में मथानिया स्थान (जोधपुर जिला) पर स्थित ऊर्जा परियोजना का आधार है- / The power project located at Mathania place (Jodhpur district) in Rajasthan is based on-

  1. गैसीय ऊर्जा
  2. अणु ऊर्जा
  3. पवन ऊर्जा
  4. सौर ऊर्जा

Q 10. राजस्थान में लिगनाइट कोयला के प्रमुख जमाव कहाँ स्थित है? / Where are the major deposits of lignite coal located in Rajasthan?

  1. पलाना, कपूरड़ी, सोनू
  2. पलाना, आगूचा, मेड़ता
  3. करपूड़ी- मेड़ता, सोनू
  4. करपूड़ी, मेड़ता, पलाना