Quiz-1
Q 1. झालावाड़ से बीकानेर की ओर सीधी रेखा में यात्रा करते हुए आप निम्न में से किस प्रकार के भौतिक स्वरूप के क्रम का अवलोकन करेंगे? / While traveling from Jhalawar to Bikaner in a straight line, which of the following type of sequence of physical forms would you observe?
- भोराठ पठार, हाड़ौती पठार, मध्य अरावली / Bhorath Plateau, Hadoti Plateau, Middle Aravalli
- मध्य माही मैदान, बनास बेसिन, बांगड़ / Central Mahi Plain, Banas Basin, Bangar
- विन्ध्यन कगार, बनास बेसिन, भोराट पठार / Vindhya verge, Banas basin, Bhorat plateau
- हाड़ौती पठार, बनास बेसिन, मध्य अरावली / Hadoti Plateau, Banas Basin, Middle Aravalli
Q 2. उत्खात स्थलाकृति के लिए निम्न में से कौनसा बेसिन प्रसिद्ध है। / Which of the following basin is famous for its excavated topography?
- बांण गंगा बेसिन
- चम्बल बेसिन
- बनास बेसिन
- माही बेसिन
Q 3. छप्पन का मैदान किस बेसिन में स्थित है। / "Chappan ka maidan" is located at;
- लूनी बेसिन
- कातली बेसिन
- माही बेसिन
- चम्बल बेसिन
Q 4. राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी पठारी भाग में पाई जाने वाली उपजाऊ मिट्टी का निर्माण किससे हुआ है? / The fertile soil found in the south-eastern plateau of Rajasthan has been formed from?
- नदियों द्वारा लाई गई मिट्टी से / soil carried by rivers
- प्रारंभिक ज्वालामुखी चट्टानों से / from early volcanic rocks
- चूने के पत्थरों से / from limestone
- उक्त किसी से नहीं / none of that
Q 5. मालपुरा - करौली मैदान में कौन-कौन से जिले शामिल है ? / Which districts are included in the Malpura-Karauli plain?
- अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर
- राजसमन्द, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा
- जयपुर, दौसा, भरतपुर
- बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, डुंगरपुर
Q 6.
सुमेलित किजिए- / match-
भौतिक प्रदेश वर्षा(सेंमी में)
(अ) उत्तरी-पश्चिमी रेगिस्तान 1. 12 से 15 सेंमी.
(ब) पर्वी मैदान 2. 40 से 80 सेंमी.
(स) मध्यवर्ती पहाड़ी प्रदेश 3. 20 में 90 सेंमी.
(द) दक्षिण-पूर्वी पठार 4. 75 सेंमी.
- 4, 3, 2, 1
- 2, 3, 4, 1
- 2, 3, 1, 4
- 1, 2, 3, 4
Q 7.
राजस्थान के भौतिक स्वरूप के सम्बन्ध में कौन-सा/कौन-से कथन सत्य नहीं है? / Which of the following statements is/are not true regarding the physical nature of Rajasthan?
1 हाड़ौती पठार पश्चिमोत्तर में मुख्य सीमा भ्रंश द्वारा सीमांकित है।
2 पश्चिमी रेतीले मैदान का 41.50 प्रतिशत क्षेत्र बालुकास्तूप मुक्त प्रदेश है।
3 संरचनात्मक दृष्टि से राजस्थान के भौतिक स्वरूप भारत उत्तरी वृहत मैदान और प्रायद्वीपीय पठार का हिस्सा है।
4 अरावली पर्वत में अवशिष्ट पर्वतों के रूप में उपलब्ध है।
- 1, 2 और 3
- 1 और 3
- 2, 3 और 4
- केवल 1
Q 8. पूर्वी मैदानी प्रदेश तथा उत्तर में मालपुरा-करौली का मैदान तथा दक्षिण में मेवाड़ का मैदान कहलाता है ? / The eastern plains and the Malpura-Karauli plain in the north and the Mewar plain in the south are called?
- छप्पन का मैदान / fifty six ground
- बनास का मैदान / Banas field
- कांप मिट्टी का मैदान / trembling mud field
- लूनी जवाई का मैदान / Luni Jawai Ground
Q 9. राजस्थान के भौतिक स्वरूपों के सम्बन्ध में निम्न में से कौनसा कथन असत्य है ? / Which of the following statements regarding the physical forms of Rajasthan is false?
- अरावली पर्वत श्रेणी विश्व के प्राचीनतम वलित पर्वतों में से है। / The Aravalli mountain range is one of the oldest fold mountains in the world.
- दक्षिणी-पूर्वी पठारी भाग गौडवाना लैण्ड का भू-भाग है। / The south-eastern plateau is part of the Gaudwana land.
- पश्चिमी बालूका मैदान टैथिस महासागर का अवशेष हैं। / The western sand plains are a remnant of the Tathys Ocean.
- उत्तर-पूर्वी भाग सिंधु नदी द्वारा निर्मित मैदान का ही भाग हैं। / The north-eastern part is part of the plain formed by the Indus river.
Q 10. राजस्थान के किस भाग में घास के मैदान व चारागाह जिन्हें ‘बीड़‘ कहा जाता है, वह किस भाग में अधिक पाये जाते है- / In which part of Rajasthan, grasslands and pastures called 'Beed' are found more in which part-
- पूर्वी
- दक्षिणी
- उत्तरी
- उत्तरी-पश्चिमी