Quiz-1

Q 1. Which one of the following is called as crescent shaped sand dune? / निम्नांकित में से किसको अर्द्धचन्द्राकार बालुका स्तूप कहते हैं?

  1. अर्ग
  2. बरखान
  3. सीफ
  4. अनुप्रस्थ

Q 2. राज्य के किस भौतिक प्रदेश में जनसंख्या का सर्वाधिक भाग रहता है? / In which physical region of the state does the maximum part of the population live?

  1. पूर्वी मैदान
  2. पश्चिमी मरुस्थल
  3. अरावली प्रदेश
  4. दक्षिणी-पूर्वी पठार

Q 3. मरुस्थलीय प्रदेश की सबसे प्रचलित भू-आकृति बालू का स्तूप है। बताइये, राजस्थान के किस भाग में बालुका-स्तूप सर्वाधिक दृष्टिगोचर होते है? / The most popular landform of the desert region is the sand stupa. in which part of Rajasthan the sand-stupas are mostly visible?

  1. अरावली पर्वत श्रृंखला के पश्चिमी किनारे के सहारे-सहारे / Along the western edge of the Aravalli mountain range
  2. भारत-पाक सीमा के सहारे-सहारे / Along the Indo-Pak border
  3. बाड़मेर-जैसलमेर-बीकानेर चट्टानी प्रदेश में / Rocky region of Barmer-Jaisalmer-Bikaner
  4. पूर्वी मैदानी भाग में / in the eastern plains

Q 4. कथन (A): थार विश्व का सबसे अधिक आबादी वाला मरूस्थल है। / Thar is the most populated desert in the world.
कारण (R): मरूस्थलों में सबसे अधिक जैव विविधता इसी मरूस्थल में पाई जाती है। / Most biodiversity is found in this desert.
निम्नलिखित में से कौनसा निष्कर्ष सही है ? / Which of the following conclusion is correct?

  1. A और R दोनों सत्य है तथा R, A की सही व्याख्या करता है। / Both A and R are true and R is the correct explanation of A.
  2. A और R दोनो सत्य है तथा R, A की सही व्याख्या नहीं करता है। / Both A and R are true and R is not the correct explanation of A.
  3. A सत्य है, परन्तु R असत्य है। / A is true, but R is false.
  4. A असत्य है, परन्तु R सत्य है। / A is false, but R is true.

Q 5. जैसलमेर के किस गाँव में डायनासोर के जीवाश्म पाये गये है ? / In which village of Jaisalmer dinosaur fossils have been found?

  1. समगाँव
  2. थईयत गाँव
  3. थोबगाँव
  4. कोई नहीं

Q 6. राजस्थान में थार मरुस्थल से प्रभावित क्षेत्रफल व जनसंख्या का प्रतिशत कितना है? / What is the percentage of area and population affected by Thar desert in Rajasthan?

  1. क्षेत्रफल 50%, जनसंख्या 50%
  2. क्षेत्रफल 61%, जनसंख्या 40%
  3. क्षेत्रफल 70%, जनसंख्या 60%
  4. क्षेत्रफल 70%, जनसंख्या 70%

Q 7. "काजरी" की स्थापना कहाँ-कब हुई ? / When was "CAZRI" established?

  1. जोधपुर - 1969
  2. जोधपुर - 1953
  3. जोधपुर - 1959
  4. जोधपुर - 1965

Q 8. मरुस्थल के विकास को रोकने के लिये सरकार ने 1991 में एक नया कार्यक्रम प्रारम्भ किया इसका नाम है? / To stop the development of the desert, the government started a new program in 1991, its name is?

  1. ऑपरेशन खेजडा
  2. ऑपरेशन फ्लड नाइट
  3. ऑपरेशन स्माइल्स
  4. ऑपरेशन जलधारा

Q 9. मरूस्थलीय प्रदेश की सबसे प्रचलित भू-आकृति बालू का स्तूप है। बताइयें, राजस्थान के किस भाग में बालुका -स्तूप सर्वाधिक दृष्टिगोचर होते है ? / The most popular landform of the desert region is the sand stupa. Tell me, in which part of Rajasthan are sand-stupas most visible?

  1. अरावली पर्वत श्रृंखला के पश्चिमी किनारे के सहारे-सहारे / Along the western edge of the Aravalli mountain range
  2. भारत-पाक सीमा के सहारे-सहारे / Along the Indo-Pak border
  3. बाड़मेर-जैसलमेर-बीकानेर चट्टानी प्रदेश में / In the Barmer-Jaisalmer-Bikaner rocky region
  4. पूर्वी मैदानी भाग में / in the eastern plains

Q 10. बालुका स्तूप युक्त प्रदेश कहाँ स्थित है ? / Where is the state of Baluka Stupa situated?

  1. पश्चिमी रैतीला शुष्क मैदान / western sandy dry plain
  2. आर्द्र शुष्क मैदान / wet dry plains
  3. शेखावाटी भू- भाग / Shekhawati Terrain
  4. उपर्युक्त में से कोई नहीं / none of the above