Quiz-1

Q 1. राजस्थान के जालौर, बाड़मेर व एरिनपुरा में किस प्रकार की चट्टाने फैली हुई है। / What type of rocks are spread in Jalore, Barmer and Erinpura of Rajasthan.

  1. भीलवाड़ा सुपर समूह
  2. मालाणी सुपर समुह
  3. देहली सुपर समूह
  4. क्रिटेशियस कल्प

Q 2. राजस्थान के किस भौतिक प्रदेश की उत्पति क्रिटेशियस कल्प में हुई ? / Which physical region of Rajasthan originated in the Cretaceous period?

  1. प. का रेतिला मैदान / Western sandy plains
  2. अरावली पर्वतीय प्रदेश / Aravalli Hills Region
  3. पूर्वी मैदान / eastern plains
  4. द.पू. हाड़ोती का पठार / South Eastern Hadoti Plateau

Q 3. विन्ध्यन क्रम की आडावाला पहाड़ियाँ राजस्थान किस/कौन से क्षेत्र में पायी जाती है? / In which region of Rajasthan Adawala hills of Vindhya order are found?

  1. कोटा-झालावाड़
  2. बूँदी-सवाई माधोपुर
  3. बाँसवाड़ा -डूँगरपुर
  4. उदयपुर-चित्तौड़गढ़

Q 4. विंध्यन कगार भूमि जिन नदियों के मध्य स्थित है , वह है -
 / The rivers between which the Vindhyan kagaar land situated is-

  1. बाणगंगा व बनास
  2. कालीसिंध व चम्बल
  3. बेड़च व बनास
  4. चम्बल व बनास

Q 5. राजस्थान में किन भौतिक क्षेत्र में मुकंदरा की पहाड़ियाँ स्थित हैं? / In which physical region are the Mukundra hills located in Rajasthan?

  1. माही बेसिन
  2. शेखावाटी प्रदेश
  3. हाड़ौती पठार
  4. दक्षिण अरावली

Q 6. उत्खात स्थलाकृति विशेषता है- / The excavation topography is the feature of-

  1. नागौर उच्च भूमि की
  2. घग्गर बेसिन की
  3. शेखावाटी की
  4. चम्बल बेसिन की

Q 7. राजस्थान का कौनसा भौगोलिक अंचल सबसे प्राचीन माना जाता है? / Which geographical region of Rajasthan is considered to be the oldest?

  1. थार का मरुस्थल / thar desert
  2. हाड़ोती का पठार / Hadoti plateau
  3. अरावली पर्वत / Aravalli Mountains
  4. पूर्वी मैदान / eastern plains

Q 8. हाड़ौती पठार राज्य के किस संभाग से सम्बन्धित है? / Hadoti plateau belongs to which division of the state?

  1. अजमेर
  2. जयपुर
  3. कोटा
  4. बीकानेर

Q 9. राजस्थान के दक्षिणी-पूर्वी भाग में स्थित हाड़ौती के पठार का नाम वास्तव में है? / What is the name of the Hadoti plateau situated in the south-eastern part of Rajasthan?

  1. उड़िया पठार
  2. मेसा पठार
  3. भोराठ का पठार
  4. लावा का पठार

Q 10. Between which two mountains is the Great Boundary Fault located? / ग्रेट बाउण्ड्री फॉल्ट किन दो पर्वतों के बीच स्थित है।

  1. अरावली व विन्द्याचल
  2. अरावली व हिमालय
  3. हिमालय व सतपुड़ा
  4. अरावली व सतपुड़ा