Quiz-1

Q 1. कथन (A)- अरावली पर्वत श्रेणी निकटवर्ती क्षेत्रों में मरुस्थलीकरण के प्रसार को सीमित करती है। / Assertion (A) : Aravalli range limits the spread of desertification in the neighboring areas.
कारण (R) - अरावली पर्वत श्रेणी सम्पूर्ण राज्य में दक्षिण - पश्चिम से उत्तर - पूर्व की और अविछिन्न फैली हुई है। / Reason (R) - The Aravalli mountain range is spread over the entire state from south-west to north-east and uninterrupted.

  1. (A) और (R) दोनों सही हैं, तथा (R) (A) की पूर्ण व्याख्या करता है।
  2. (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R) (A) की आंशिक व्याख्या करता है।
  3. (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।
  4. (A) गलत है, किन्तु (R) सही है।

Q 2. भोमट क्षेत्र किन जिलों में फैला हुआ है ? / In which districts is the Bhomat region spread?

  1. उदयपुर, डुंगरपुर, बांसवाड़ा
  2. सिरोही, पाली, उदयपुर
  3. उदयपुर, पाली, जालौर
  4. सिरोही, डुंगरपुर, उदयपुर

Q 3. अरावली पर्वत श्रृंखला से संबंधित कथन में से असत्य कथन है ? / Which of the statements related to the Aravalli mountain range is false?

  1. अरावली की उत्पत्ति प्री-कैम्ब्रियन कल्प में हुई है। / The Aravallis have their origins in the Pre-Cambrian Kalpa.
  2. समुद्र तल से इसकी औसत ऊँचाई 930 मीटर है। / Its average elevation above sea level is 930 meters.
  3. राज्य की 30 प्रतिशत जनसंख्या अरावली क्षेत्र में निवास करती है। / 30 percent of the state's population resides in the Aravalli region.
  4. इसकी राजस्थान में लम्बाई 550 किमी है। / Its length in Rajasthan is 550 km.

Q 4. उदयपुर के कुंभलगढ़ व गोगुंदा के बीच की भूमि कहलाती है ? / The land between Kumbhalgarh and Gogunda of Udaipur is called?

  1. मालवा का पठार
  2. हाड़ौती का पठार
  3. भोराठ का पठार
  4. ऊपरमाल

Q 5. निम्न में से राज्य का वह स्थान कौनसा है, जिसे मारवाड़ का लघु माउण्ट आबू कहा जाता है? / Which of the following place in the state,is known as the small Mount Abu of Marwar?

  1. जोहड़-श्रीगंगानगर
  2. सम-जैसलमेर
  3. पीपलूद-बाड़मेर
  4. नोखा बीकानेर

Q 6. अरावली पर्वतमाला का विस्तार सर्वाधिक किस जिले में है? / In which district, the extension of Aravalli range is maximum?

  1. अलवर
  2. प्रतापगढ़
  3. उदयपुर
  4. बाँसवाड़ा

Q 7. निम्न में से किस पहाड़ी से आयड़ (बेड़च) नदी का उद्गम होता है। / From which of the following hills does the Ahar (Berach) river originate?

  1. बैराठ की पहाड़ी
  2. गोगुन्दा की पहाड़ी
  3. नाग पहाड़ी
  4. खण्डेला की पहाड़ी

Q 8. उदयनाथ पर्वत राजस्थान के किस जिले मे स्थित है ? / In which district of Rajasthan is the Udayanath mountain located?

  1. जयपुर
  2. अजमेर
  3. अलवर
  4. सीकर

Q 9. निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा सत्य कथन छांटियें / Consider the following statements and select the correct statement
(i)  अरावली पर्वतमाला की तुलना अमेरिका के अप्लेशियन पर्वत से की गई है। / The Aravalli ranges have been compared with the Appalachian Mountains of America.
(ii)  राजस्थान में अधिकाश नदियों का उद्गम अरावली से होता है। / Most of the rivers in Rajasthan originate from the Aravalli.
(iii) अरावली पर्वतमाल मरूस्थल को पूर्व में बढने से रोकती है। / The Aravalli ranges prevent the desert from rising in the east.
(iv) अरावली पर्वतमाला जल विभाजक पर्वतमाला है। The Aravalli ranges are the watershed ranges.

  1. i, iii व iv सही है।
  2. ii, iii व iv सही है।
  3. i सही iii है।
  4. i, ii, iii व iv सही है।

Q 10. निम्न में से कौनसा दर्रा मावली (उदयपुर) से मारवाड़ जंक्शन (पाली) को जोड़ती है। / Which of the following pass connects Mavli (Udaipur) to Marwar Junction (Pali).

  1. कामली घाट / Kamli Ghat
  2. गोरम घाट / Goram Ghat
  3. सोमेश्वर दर्रा/ Someshwar Pass
  4. 1 व 2 दोनों / both 1 and 2