Quiz-1
Q 1.
कथन (A)- अरावली पर्वत श्रेणी निकटवर्ती क्षेत्रों में मरुस्थलीकरण के प्रसार को सीमित करती है। / Assertion (A) : Aravalli range limits the spread of desertification in the neighboring areas.
कारण (R) - अरावली पर्वत श्रेणी सम्पूर्ण राज्य में दक्षिण - पश्चिम से उत्तर - पूर्व की और अविछिन्न फैली हुई है। / Reason (R) - The Aravalli mountain range is spread over the entire state from south-west to north-east and uninterrupted.
- (A) और (R) दोनों सही हैं, तथा (R) (A) की पूर्ण व्याख्या करता है।
- (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R) (A) की आंशिक व्याख्या करता है।
- (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।
- (A) गलत है, किन्तु (R) सही है।
Q 2. भोमट क्षेत्र किन जिलों में फैला हुआ है ? / In which districts is the Bhomat region spread?
- उदयपुर, डुंगरपुर, बांसवाड़ा
- सिरोही, पाली, उदयपुर
- उदयपुर, पाली, जालौर
- सिरोही, डुंगरपुर, उदयपुर
Q 3. अरावली पर्वत श्रृंखला से संबंधित कथन में से असत्य कथन है ? / Which of the statements related to the Aravalli mountain range is false?
- अरावली की उत्पत्ति प्री-कैम्ब्रियन कल्प में हुई है। / The Aravallis have their origins in the Pre-Cambrian Kalpa.
- समुद्र तल से इसकी औसत ऊँचाई 930 मीटर है। / Its average elevation above sea level is 930 meters.
- राज्य की 30 प्रतिशत जनसंख्या अरावली क्षेत्र में निवास करती है। / 30 percent of the state's population resides in the Aravalli region.
- इसकी राजस्थान में लम्बाई 550 किमी है। / Its length in Rajasthan is 550 km.
Q 4. उदयपुर के कुंभलगढ़ व गोगुंदा के बीच की भूमि कहलाती है ? / The land between Kumbhalgarh and Gogunda of Udaipur is called?
- मालवा का पठार
- हाड़ौती का पठार
- भोराठ का पठार
- ऊपरमाल
Q 5. निम्न में से राज्य का वह स्थान कौनसा है, जिसे मारवाड़ का लघु माउण्ट आबू कहा जाता है? / Which of the following place in the state,is known as the small Mount Abu of Marwar?
- जोहड़-श्रीगंगानगर
- सम-जैसलमेर
- पीपलूद-बाड़मेर
- नोखा बीकानेर
Q 6. अरावली पर्वतमाला का विस्तार सर्वाधिक किस जिले में है? / In which district, the extension of Aravalli range is maximum?
- अलवर
- प्रतापगढ़
- उदयपुर
- बाँसवाड़ा
Q 7. निम्न में से किस पहाड़ी से आयड़ (बेड़च) नदी का उद्गम होता है। / From which of the following hills does the Ahar (Berach) river originate?
- बैराठ की पहाड़ी
- गोगुन्दा की पहाड़ी
- नाग पहाड़ी
- खण्डेला की पहाड़ी
Q 8. उदयनाथ पर्वत राजस्थान के किस जिले मे स्थित है ? / In which district of Rajasthan is the Udayanath mountain located?
- जयपुर
- अजमेर
- अलवर
- सीकर
Q 9.
निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा सत्य कथन छांटियें / Consider the following statements and select the correct statement
(i) अरावली पर्वतमाला की तुलना अमेरिका के अप्लेशियन पर्वत से की गई है। / The Aravalli ranges have been compared with the Appalachian Mountains of America.
(ii) राजस्थान में अधिकाश नदियों का उद्गम अरावली से होता है। / Most of the rivers in Rajasthan originate from the Aravalli.
(iii) अरावली पर्वतमाल मरूस्थल को पूर्व में बढने से रोकती है। / The Aravalli ranges prevent the desert from rising in the east.
(iv) अरावली पर्वतमाला जल विभाजक पर्वतमाला है। The Aravalli ranges are the watershed ranges.
- i, iii व iv सही है।
- ii, iii व iv सही है।
- i सही iii है।
- i, ii, iii व iv सही है।
Q 10. निम्न में से कौनसा दर्रा मावली (उदयपुर) से मारवाड़ जंक्शन (पाली) को जोड़ती है। / Which of the following pass connects Mavli (Udaipur) to Marwar Junction (Pali).
- कामली घाट / Kamli Ghat
- गोरम घाट / Goram Ghat
- सोमेश्वर दर्रा/ Someshwar Pass
- 1 व 2 दोनों / both 1 and 2