Quiz-1

Q 1. सुदूर संवेदन तकनीक का उपयोग जिसके लिए किया जाता है? / What is remote sensing technology used for?

  1. वन सर्वेक्षण और प्रबंधन / Forest Survey and Management
  2. बंजर भूमि की पहचान करना / identification of barren land
  3. भूमि जल और सतही जल संग्रहण / Ground water and surface water harvesting
  4. उपर्युक्त सभी के लिए / for all of the above

Q 2. जैसलमेर जिले में पालीवाल ब्राह्मणों द्वारा शूरू की गई परम्परागल जल संरक्षण की विधि कहलाती है। / The traditional method of water conservation started by the Paliwal Brahmins in Jaisalmer district is called.

  1. टांका
  2. बावड़ी
  3. खड़ीन
  4. जोहड़

Q 3. राजस्थान में नए जल-संभर (watershed) के चुनाव में निम्न में से किस मानदंड को सर्वाधिक भारित (महत्त्व) दी जाती है? / Which of the following criteria is given maximum weightage in the selection of new watershed in Rajasthan?

  1. क्षेत्र, जिसमें पेयजल की विकट कमी हो
  2. क्षेत्र, जिसमें अनुसूचित जाति, जनजाति तथा गरीबी रेखा के नीचे की जनसंख्या 75% से अधिक हो
  3. जहाँ समाज परियोजना के पूर्णता के उपरांत उसके रख-रखाव को तत्पर हो
  4. जिन क्षेत्रों में मजदूरी अत्यंत न्यून हो

Q 4. तीन चालू योजनाओं के सम्मेलन से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ने जन्म लिया। इन तीन योजनाओं का नाम था। / The Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana was born out of the confluence of three ongoing schemes. These three schemes were named.

  1. त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम, समन्वित जलग्रहण प्रबन्धन कार्यक्रम और खेत पर जलप्रबन्धन
  2. रेगिस्तान सिंचाई योजना, इन्दिरा गाँधी नहर सिंचाई योजना, जल प्रबन्धन योजना
  3. सघन सिंचाई योजना, कमाण्ड क्षेत्र विकास और राजस्थान जल विकास योजना
  4. कमाण्ड क्षेत्र विकास, त्वरित सिंचाइ्र लाभ कार्यक्रम और रेगिस्तानी क्षेत्र विकास कार्यक्रम
     

Q 5. निम्नलिखित में से किसे ’मरु गंगा’ कहा जाता है? / Who among the following is called 'Maru Ganga'?

  1. इंदिरा गांधी नहर परियोजना / Indira Gandhi Canal Project
  2. मरु क्षेत्र विकास कार्यक्रम / desert area development program
  3. नर्मदा नहर परियोजना / Narmada Canal Project
  4. समन्वित क्षेत्र विकास कार्यक्रम / Integrated Area Development Program

Q 6. जैसलमेर में पालीवाल ब्राह्यणों द्वारा विकसित मौलिक पारम्परिक वर्षा जल संचयन पद्धति का नाम है। / The traditional method of water conservation started by the Paliwal Brahmins in Jaisalmer district is called.

  1. बावड़
  2. खड़ीन
  3. कुण्ड
  4. उकेरी

Q 7. खेतों, घरों, गढ़ों एवं दुर्गों में वर्षा जल संग्रहित करने हेतु निर्मित्त की जाने वाली संरचनाएं है / The structures built to store rain water in fields, houses, bastions and forts are

  1. टांका
  2. खड़ीन
  3. पोखर
  4. नाडी

Q 8. जल संकट को दूर करने का स्थायी उपाय है - / The permanent solution to overcome the water crisis is -

  1. जल - ग्रहण क्षेत्रों का विकास
  2. बारानी कृषि करना
  3. सागरीय जल को शुद्ध करके उपयोग
  4. उधोगो मे जल का सीमित उपयोग

Q 9. निम्न में से कौन-सी परम्परागत जल संरक्षण की विधि नहीं है? / Which of the following is not a traditional method of water conservation?

  1. नाड़ी
  2. खड़ीन
  3. तालाब
  4. टोबा

Q 10. राजस्थान की वह प्रथम सिंचाई परियोजना जिसमें जल संरक्षण हेतु फव्वारा सिंचाई पद्धति को अपनाया गया है। / The first irrigation project of Rajasthan in which sprinkler irrigation system has been adopted for water conservation.

  1. यमुना जल सिंचाई परियोजना / Yamuna Water Irrigation Project
  2. नर्मदा नहर परियोजना / Narmada Canal Project
  3. सिद्धमुख नहर परियोजना / Siddhmukh Canal Project
  4. भीखाबाई सागवाड़ा नहर परियोजना / Bhikhabai Sagwara Canal Project