Quiz-1
Q 1. सुदूर संवेदन तकनीक का उपयोग जिसके लिए किया जाता है? / What is remote sensing technology used for?
- वन सर्वेक्षण और प्रबंधन / Forest Survey and Management
- बंजर भूमि की पहचान करना / identification of barren land
- भूमि जल और सतही जल संग्रहण / Ground water and surface water harvesting
- उपर्युक्त सभी के लिए / for all of the above
Q 2. जैसलमेर जिले में पालीवाल ब्राह्मणों द्वारा शूरू की गई परम्परागल जल संरक्षण की विधि कहलाती है। / The traditional method of water conservation started by the Paliwal Brahmins in Jaisalmer district is called.
- टांका
- बावड़ी
- खड़ीन
- जोहड़
Q 3. राजस्थान में नए जल-संभर (watershed) के चुनाव में निम्न में से किस मानदंड को सर्वाधिक भारित (महत्त्व) दी जाती है? / Which of the following criteria is given maximum weightage in the selection of new watershed in Rajasthan?
- क्षेत्र, जिसमें पेयजल की विकट कमी हो
- क्षेत्र, जिसमें अनुसूचित जाति, जनजाति तथा गरीबी रेखा के नीचे की जनसंख्या 75% से अधिक हो
- जहाँ समाज परियोजना के पूर्णता के उपरांत उसके रख-रखाव को तत्पर हो
- जिन क्षेत्रों में मजदूरी अत्यंत न्यून हो
Q 4. तीन चालू योजनाओं के सम्मेलन से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ने जन्म लिया। इन तीन योजनाओं का नाम था। / The Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana was born out of the confluence of three ongoing schemes. These three schemes were named.
- त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम, समन्वित जलग्रहण प्रबन्धन कार्यक्रम और खेत पर जलप्रबन्धन
- रेगिस्तान सिंचाई योजना, इन्दिरा गाँधी नहर सिंचाई योजना, जल प्रबन्धन योजना
- सघन सिंचाई योजना, कमाण्ड क्षेत्र विकास और राजस्थान जल विकास योजना
- कमाण्ड क्षेत्र विकास, त्वरित सिंचाइ्र लाभ कार्यक्रम और रेगिस्तानी क्षेत्र विकास कार्यक्रम
Q 5. निम्नलिखित में से किसे ’मरु गंगा’ कहा जाता है? / Who among the following is called 'Maru Ganga'?
- इंदिरा गांधी नहर परियोजना / Indira Gandhi Canal Project
- मरु क्षेत्र विकास कार्यक्रम / desert area development program
- नर्मदा नहर परियोजना / Narmada Canal Project
- समन्वित क्षेत्र विकास कार्यक्रम / Integrated Area Development Program
Q 6. जैसलमेर में पालीवाल ब्राह्यणों द्वारा विकसित मौलिक पारम्परिक वर्षा जल संचयन पद्धति का नाम है। / The traditional method of water conservation started by the Paliwal Brahmins in Jaisalmer district is called.
- बावड़
- खड़ीन
- कुण्ड
- उकेरी
Q 7. खेतों, घरों, गढ़ों एवं दुर्गों में वर्षा जल संग्रहित करने हेतु निर्मित्त की जाने वाली संरचनाएं है / The structures built to store rain water in fields, houses, bastions and forts are
- टांका
- खड़ीन
- पोखर
- नाडी
Q 8. जल संकट को दूर करने का स्थायी उपाय है - / The permanent solution to overcome the water crisis is -
- जल - ग्रहण क्षेत्रों का विकास
- बारानी कृषि करना
- सागरीय जल को शुद्ध करके उपयोग
- उधोगो मे जल का सीमित उपयोग
Q 9. निम्न में से कौन-सी परम्परागत जल संरक्षण की विधि नहीं है? / Which of the following is not a traditional method of water conservation?
- नाड़ी
- खड़ीन
- तालाब
- टोबा
Q 10. राजस्थान की वह प्रथम सिंचाई परियोजना जिसमें जल संरक्षण हेतु फव्वारा सिंचाई पद्धति को अपनाया गया है। / The first irrigation project of Rajasthan in which sprinkler irrigation system has been adopted for water conservation.
- यमुना जल सिंचाई परियोजना / Yamuna Water Irrigation Project
- नर्मदा नहर परियोजना / Narmada Canal Project
- सिद्धमुख नहर परियोजना / Siddhmukh Canal Project
- भीखाबाई सागवाड़ा नहर परियोजना / Bhikhabai Sagwara Canal Project