Quiz-1
Q 1. "Dai river" is related to which district of Rajasthan? / 'डाई नदी' का सम्बन्ध राजस्थान के किस जिले से है?
- उदयपुर
- कोटा
- अजमेर
- दौसा
Q 2.
सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए – / Match List-I with List-II and select the correct answer using the codes given below :
सूची-I सूची-II
(त्रिवेणी संगम) (नदियाँ)
A. बीगोद (i) बनास, बेड़च, मेनाल
B. राजमहल (ii) बनास, डाई, खारी
C. रामेश्वर घाट (iii) बनास, चम्बल, सीप
D. बेणेश्वर (iv) सोम, माही, जाखम
- A-(i), B-(iv), C-(iii), D-(ii)
- A-(ii), B-(iv), C-(iii), D-(i)
- A-(i), B-(ii), C-(iii), D-(iv)
- A-(i), B-(iii), C-(ii), D-(iv)
Q 3. घग्घर नदी के प्रवाह क्षेत्र को राजस्थान में क्या कहा जाता है? / What is the area of the Ghaggar river called in Rajasthan?
- नेहड़
- नाली
- रेल
- हकरा
Q 4. आन्तरिक प्रवाह की सबसे छोटी नदी है? / Which is the smallest river of internal flow?
- मसूरदी
- साबी
- रूपनगढ़
- रूपारेल
Q 5. माही नदी में बायी तरफ कौनसी नदियाँ मिलती है? / Which rivers join the Mahi river on the left side?
- चाप, अनास
- अनास, हरण
- चाप, मोरेन
- हरण, मोरेन
Q 6. लूनी नदी के बहाव क्षेत्र को साँचौर में क्या कहते है? / What is the area of the river Luni called in Sanchore?
- नेडा
- रेल
- नेहड़
- गोड़वाड़
Q 7. लूनी नदी में दायी और से मिलने वाली एकमात्र सहायक नदी है? / Which is the only tributary of the Luni river to the right?
- खारी
- जवाई
- जोजड़ी
- सूकड़ी
Q 8. अपवाह बेसिनों का उत्तर से दक्षिण सही क्रम है? / What is the correct order of drainage basins from north to south?
- साबी-बाणगंगा-बेड़च-सोम
- सोम-बेड़च-बानस-काँतली
- काकनी-बानस-बेड़च-सोम
- बनास-गंगा-सोम-बेड़च
Q 9. अपवाह क्षेत्र की दृष्टि से राजस्थान की नदी प्रणालियों का सही अवरोही क्रम है- / The correct descending order of the river systems of Rajasthan in terms of drainage area is-
- बनास, लूनी, चम्बल, माही
- बनास, चम्बल, लूनी, माही
- चम्बल, लूनी, बनास, माही
- चम्बल, लूनी, माही, बनास
Q 10. Which of the following river is not included in the rivers of the Bay of Bengal Drainage System of Rajasthan ? / निम्नलिखित में से कौन सी नदी राजस्थान की बंगाल की खाड़ी अपवाह-तंत्र की नदियों में शामिल नहीं है?
- चंबल
- लूनी
- बनास
- बाणगंगा