Quiz-1
Q 1. 5 पुरुष किसी काम को 6 दिन में पूरा कर सकते हैं। जबकि 10 महिलाऐं उसे 5 दिन में पूरा कर सकती हैं। 5 महिलाएँ तथा 3 पुरुष मिलकर उस काम को कितने दिन में पूरा करेंगे ?
- 10 दिन
- 8 दिन
- 6 दिन
- 5 दिन
Q 2. यदि 10 पुरुष या 20 लड़के 20 दिनों में 260 चटाइयाँ बना सकते है। 8 पुरुष तथा 4 लड़के 20 दिनों में कितनी चटाइयाँ बनाएंगे ?
- 260
- 240
- 280
- 520
Q 3. एक किले में 850 ग्राम प्रति व्यक्ति प्रतिदिन की दर से 3300 सैनिक के लिए 32 दिन की खाद्य सामग्री थी। सात दिन के बाद कुछ और सैनिक आने से तथा प्रत्येक को 825 ग्राम प्रतिदिन देने से शेष सामग्री केवल 17 दिन में समाप्त हो गई, तो किले में कितने सैनिक और आ गये ? / A fort had 32 days of food for 3300 soldiers at the rate of 850 grams per person per day. After seven days, with the arrival of some more soldiers and giving 825 grams per day to each, the remaining material was exhausted in only 17 days, then how many more soldiers came to the fort?
- 1500
- 1700
- 4800
- 2000
Q 4. 220 सिपाहियों के लिए एक किले में अनाज रखा गया है। यदि प्रत्येक सिपाही को 45 ग्राम प्रतिदिन दिया जाता है तो अनाज 16 सप्ताह चलाता है, तो 33 ग्राम प्रतिदिन प्रत्येक सिपाही को देने पर अनाज 24 सप्ताह चलाने के लिए कितने सिपाहियों को निकालना पड़ेगा ?
- 44
- 160
- 20
- 52
Q 5. एक सैनिक शिविर में 95 सैनिकों के लिए 200 दिन की खाद्य सामग्री थी, 5 दिन बाद 30 सैनिक दूसरे कैम्प में चले गये अब यह खाद्य सामग्री कितने दिनों के लिए पर्याप्त होगी ?
- 285 दिन
- 270 दिन
- 300 दिन
- 250 दिन
Q 6. एक ठेकेदार ने किसी कार्य को 40 दिन में पूरा करने का ठेका लिया, उसने आरम्भ में 100 व्यक्ति कार्य कर लगाये तथा 35 दिन बाद 100 व्यक्ति और लगाकर कार्य को समय पर पूर्ण कर दिया, यदि वह अतिरिक्त व्यक्ति नहीं लगता तो कार्य ठीक समय से कितने दिन बाद में होता ?
- 4 दिन
- 5 दिन
- 8 दिन
- 7 दिन
Q 7. एक ठेकेदार ने एक परियोजना को 90 दिन में पूरा करने का ठेका लिया तथा 60 आदमी काम पर लगा दिये। 60 दिन के पश्चात् उसने देखा कि 3/4 कार्य पूरा हो चुका हैं। वह कितने आदमी काम से हटाए ताकि परियोजना ठीक नियत समय पर ही पूरी हो ?
- 15
- 20
- 25
- 30
Q 8. 40 आदमी कोई काम 20 दिनों में पूरा कर सकते हैं। कितने दिनों बाद 8 आदमी काम से हटा दिये जाये ताकि काम 24 दिनों में पूरा हो जाये ?
- 8 दिन
- 12 दिन
- 6 दिन
- 4 दिन
Q 9. 40 आदमी किसी कार्य को 40 दिन में पूरा कर सकते है। उन्होंने एक साथ मिलकर कार्य करना आरम्भ किया। किन्तु प्रत्येक 10वें दिन के अन्त में 5 आदमी काम छोड़ते रहे। कार्य कितने समय में परा हआ होगा ?
Q 10. व्यक्तियों का एक ग्रुप किसी काम को 10 दिन में कर सकता हैं । यदि उनमें से पाँच पहले ही दिन से अनुपस्थित रहते हैं तो बचे हुए व्यक्ति इस काम को 12 दिन में समाप्त करते हैं तो बताइये प्रारम्भ में ग्रुप में कितने व्यक्ति थें ?
- 20
- 25
- 45
- 30