Quiz-1
Q 1. यदि a:b = 3:4 तथा b:c=8:9 हो, तो a:c =? / If a:b = 3:4 and b:c=8:9, then a:c =?
- 1:2
- 3:2
- 1:3
- 2:3
Q 2. दो संख्याए 7 : 8 के अनुपात मे है यदि इनमें सें प्रत्येक संख्या मे 3 जोड़ा जाता है, तो इनका अनुपात 8 : 9 हो जाता है, तो ये संख्याए है / Two numbers are in the ratio 7 : 8, if 3 is added to each of these numbers, then their ratio becomes 8 : 9, then these numbers are
- 14, 16
- 24, 27
- 21, 24
- 12, 5
Q 3. किसी सत्र मे एक विद्यालय में कुल विद्यार्थियों की संख्या 660 है, जिसमें लड़के और लड़कियों की संख्याओं का अनुपात 6 : 5 है। यदि अगले सत्र मे 30 लड़को का नाम हटा दिया जाता है तथा 60 नये लड़कियों का नामांकन किया जाता है तो नये सत्र में विद्यालय मे लड़को और लड़कियों की संख्याओं का अनुपात क्या होगा? / The total number of students in a school in a session is 660, in which the ratio of the number of boys and girls is 6 : 5. If the names of 30 boys are dropped and 60 new girls are enrolled in the next session, what will be the ratio of the number of boys and girls in the school in the new session?
- 11 : 12
- 5 : 6
- 12 : 11
- 6 : 5
Q 4. तीन संख्याएं 3 : 5 : 8 के अनुपात में है। यदि पहली संख्या और तीसरी संख्या का योग 96 और दुसरी संख्या के योग के बराबर है तो दुसरी संख्या क्या होगी ? / Three numbers are in the ratio 3 : 5 : 8. If the sum of the first number and the third number is equal to 96 and the sum of the second number, then what will be the second number?
- 76
- 80
- 16
- 96
Q 5. यदि 378 सिक्के एक रूपये, 50 पैसे तथा 25 पैसे के सिक्कों के रूप में हैं तथा इनके मान 13 : 11 : 7 के अनुपात में हैं, तो 50 पैसे के सिक्कों की संख्या होगी। / If 378 coins are in the form of one rupee, 50 paise and 25 paise coins and their values are in the ratio 13 : 11 : 7, then the number of 50 paise coins will be
- 132
- 128
- 136
- 133
Q 6. तीन कक्षाओं के विधार्थियों की संख्याओं का अनुपात 2 : 3 : 5 है। यदि प्रत्येक कक्षा मे 20 विधार्थी बढ़ा दिये जाए, तो यह अनुपात 4 : 5 : 7 हो जाता है। बढ़ोतरी से पहले विधार्थियों की कुल संख्या थी - / The number of students in three classes are in the ratio 2 : 3 : 5. If 20 students are increased in each class, then this ratio becomes 4 : 5 : 7. The total number of students before the increase was -
- 10
- 90
- 100
- 110
Q 7. यदि 2A = 3B तथा 4B = 5C हो, तो A : C बराबर है / If 2A = 3B and 4B = 5C, then A : C is equal to
- 4 : 3
- 8 : 15
- 3 : 4
- 15 : 8
Q 8. P और Q की आय का अनुपात 3 : 4 है तथा उनके व्ययों का अनुपात 2 : 3 है। यदि इनमें से प्रत्येक 6000 रु की बचत करता है, तो P की आय है
- 20000 रु
- 12000 रु
- 18000 रु
- 24000 रु
Q 9. किसी थैले मे 90 रु की राशि 50 पैसे, 25 पैसे और 10 पैसे के सिक्को के रूप मे है। यदि 50 पैसे, 25 पैसे और 10 पैसे के सिक्को का अनुपात 2 : 3 : 5 है, तो थैले मे 25 पैसे के सिक्को की संख्या है? / A bag contains Rs 90 in the form of 50 paise, 25 paise and 10 paise coins. If the ratio of 50 paise, 25 paise and 10 paise coins is 2 : 3 : 5, then the number of 25 paise coins in the bag is?
- 80
- 120
- 100
- 135
Q 10. सम्पूर्ण पृथ्वी पर भूमि का पानी से अनुपात 1 : 2 है तथा उत्तरी गोलार्द्ध का यह अनुपात 2 : 3 है। दक्षिणी गोलार्द्ध पर भूमि का पानी से अनुपात होगा? / The ratio of land to water on the entire earth is 1 : 2 and this ratio in the northern hemisphere is 2 : 3. What will be the ratio of land to water in the southern hemisphere?
- 11 : 4
- 4 : 11
- 15 : 4
- 4 : 15