Quiz-1

Q 1. दो साझेदारों ने 24750 रुपये तथा 16500 रुपये लगाकर व्यापार आरम्भ किया उन्होंगे निश्चय किया कि लाभ का 20% बराबर-बराबर बाँटा जायेगा तथा शेष लाभ को लगाये गये धन के अनुपात में बाँटा जायेगा A यदि एक साझेदार को दूसरे से 400 रुपये अधिक प्राप्त हुए हो तो कुल लाभ ज्ञात कीजिए। Two partners started a business investing Rs 24750 and Rs 16500. They decided that 20% of the profit would be divided equally and the remaining profit would be divided in the ratio of the amount invested. If one partner got Rs 400 more than the other Then find the total profit.

  1. रु 2,500
  2. रु 3,000
  3. रु 2,000
  4. रु 4,000

Q 2. A तथा B, रु 32,000 और रु 56,000 लगाकर बिजनेस शुरू करते है तथा C एक शर्त में बिजनेस में शामिल होता है कि लाभ बराबर में बाँटा जाए और इसके लिए C, A व B रु 2,20,000 देता है, तो A व B में बाँटी गई राशि का अनुपात कीजिए।

  1. 10 :  1
  2. 1 : 10
  3. 3 : 7
  4. 4 : 7

Q 3. कपिल ने 40000 रु. लगाकर व्यापार प्रारंभ किया तथा मनोज 6 माह बाद कपिल का आधा धन लगाकर व्यापार में साझेदार बन गया। यदि वर्ष के अंत में 25000 रु. का लाभ हुआ, तो मनोज का हिस्सा होगा।

  1. 75000 रु.
  2. 5000 रु.
  3. 12500 रु.
  4. 10000 रु.

Q 4. बीजू, राकेश व सिड ने कुछ धन लगाकर व्यापार प्रारंभ किया। वर्ष के अंत में उन्हें प्राप्त लाभ का अनुपात 3 : 2 : 1 था। यदि राकेश को प्राप्त लाभ की राशि 50000 रु. हो तथा उसने फर्म में 170000 रु. लगाये हों तो सिड द्वारा द्वारा फर्म में लगाई गई पूँजी कितनी है तथा उसका लाभांश कितना है? / Biju, Rakesh and Sid started the business by investing some money. The profit received by them at the end of the year was in the ratio 3 : 2 : 1. If the amount of profit received by Rakesh is Rs.50000. 170000 in the firm. What is the capital invested in the firm by Sid and what is its dividend?

  1. 85000, 45000 रु.
  2. 170000, 22500 रु.
  3. 85000, 22500 रु.
  4. 170000, 45000 रु.

Q 5. सरला, सेजल एवं गरिमा ने 400000 रु. लगाकर व्यापार प्रारंभ किया। फर्म के कुल  80000 रु. में से सरला का हिस्सा 24000 रु. था। सेजल व गरिमा के लाभ का अनुपात 3 : 5 रहा। गरिमा ने व्यापार में कितनी धनराशि लगाई?

  1. 120000 रु.
  2. 175000 रु.
  3. 40000 रु.
  4. 15000 रु.

Q 6. सहज व देवेश ने 120000 रु. लगाकर व्यापार प्रारंभ किया। वर्ष के अंत में फर्म को कुल लाभ 30000 रु. हुआ जिसमें से 12000 रु. देवेश को मिला। फर्म में सहज द्वारा कितनी पूँजी लगाई गई?

  1. 60000 रु.
  2. 50000 रु.
  3. 55000 रु.
  4. 72000 रु.

Q 7. तीन साझेदारों M, N व P ने एक व्यापार में 18000 रु., 14000 रु. व 10000 रु. लगाये। वर्ष के अंत में अर्जित 14700 रु. के कुल लाभ में से M का कितना हिस्सा होगा?

  1. 4900 रु.
  2. 6000 रु.
  3. 5400 रु.
  4. 6300 रु.

Q 8. एक व्यापार में P, Q तथा R ने क्रमशः 13000 रु. , 17000 रु. तथा 5000 रु. लगाये। यदि वर्ष के अंत में कुल लाभ 17500 रु. हो, तो Q का लाभ में हिस्सा है। / In a business P, Q and R invested Rs.13000 respectively. , 17000 Rs. and Rs.5000 Put it on If the total profit at the end of the year is Rs.17500. Yes, then Q has a share in the profit.

  1. 6000 रु.
  2. 7500 रु.
  3. 8500 रु.
  4. 9500 रु.

Q 9. हरि तथा मोहन ने 3 : 5 के अनुपात में पूँजी निवेशित करके व्यापार आरंभ किया। वर्ष के अंत में अर्जित 10000 रु. के लाभ में से मोहन का हिस्सा है। / Hari and Mohan started a business by investing capital in the ratio 3 : 5. 10000  earned at the end of the year. Mohan's share of Rs.

  1. 6250 रु.
  2. 6750 रु.
  3. 3750 रु.
  4. 3250 रु.

Q 10. अनिल, सुनील एवं बर्मन ने समान पूँजी लगाकर व्यापार प्रारंभ किया। सुनील द्वारा  60000 रु. व्यापार में लगाये गये। वर्ष के अंत में सुनील को  20000 रु. का लाभ प्राप्त हुआ। अनिल की फर्म में पूँजी कितनी थी? / Anil, Sunil and Burman started a business by investing equal capital. 60000 by Sunil. engaged in business. At the end of the year Sunil got Rs.20000. benefited. What was the capital in Anil's firm?

  1. 60000 रु.
  2. 75000 रु.
  3. 50000 रु.
  4. 80000 रु.