Quiz-1

Q 1. पाँच घड़ि़याँ क्रमषः 3, 4, 5, 6 और 7 सेकेंड के अंतराल पर बजती है। किसी समय एक साथ बजने के कितनी देर बाद फिर एक साथ-साथ बजेंगी? / Five clocks ring at intervals of 3, 4, 5, 6 and 7 seconds respectively. After how much time after playing together at some point will they ring together again?

  1. 3 मिनट 30 सेकेंड / 3 minutes 30 second
  2. 5 मिनट / 5 minutes
  3. 7 मिनट / 7 minutes
  4. 6 मिनट / 6 minutes

Q 2. एक माली के पास 1000 पौधे हैं। वह इन पौधों को इस प्रकार लगाना चाहता है जिससे पंक्तियों और स्तम्भों की संख्या समान हो। इसके लिये उसको कम-से-कम कितने और अधिक पौधों की आवष्यकता है? / A gardener has 1000 plants. He wants to plant these plants in such a way that the number of rows and columns is equal. For this, at least how many more plants does he need?

  1. 14
  2. 24
  3. 32
  4. 34

Q 3. एक घंटी हर 18 मिनट पर बजती है। एक दूसरी घंटी हर 24 मिनट पर बजती है। एक तीसरी घंटी हर 32 मिनट पर बजती है। यदि सभी तीनों घंटियाँ एक ही समय में सुबह 8 बजे बजती हैं, तो दूसरे किस समय पर वे सभी एक साथ बजेंगी? / A bell rings every 18 minutes. A second bell rings every 24 minutes. A third bell rings every 32 minutes. If all the three bells ring at the same time at 8 in the morning, then at what other time will they all ring together?

  1. 12: 40 बजे 
  2. 12: 48 बजे
  3. 12: 56 बजे
  4. 13: 04 बजे

Q 4. पाँच व्यक्ति एक लक्ष्य पर क्रमशः 6, 7, 8, 9 और 12 सेकंड के अंतराल पर गोलियाँ दागते हैं। एक घंटे में वे लक्ष्य पर एक साथ कितनी बार गोलियाँ दागेंगे? / Five persons fire at a target at intervals of 6, 7, 8, 9 and 12 seconds respectively. How many times will they fire at the target simultaneously in an hour?

  1. 6
  2. 7
  3. 8
  4. 9

Q 5. सीता और गीता क्रमशः प्रत्येक 2 दिनों और प्रत्येक 3 दिनों के अंतराल के बाद तैराकी के लिये जाती हैं। यदि 1 जनवरी को वे दोनों एक साथ तैराकी के लिये गई थीं, तो वे अगली बार कब एक साथ जाएँगी? / Sita and Geeta go for swimming after an interval of every 2 days and every 3 days respectively. If both of them went for swimming together on 1st January, when will they go together next time?

  1. 7 जनवरी / 7 January
  2. 8 जनवरी / 8 January
  3. 12 जनवरी /12 January
  4. 13 जनवरी / 13 January

Q 6. किसी विद्यालय में प्रत्येक विद्यार्थी को एक विशिष्ट पहचान संख्या नियत की गई है। एक विद्यार्थी फुटबाल का खिलाड़ी है यदि और केवल यदि पहचान संख्या 4 से विभाज्य है, जबकि एक विद्यार्थी क्रिकेट का खिलाड़ी है यदि और केवल यदि पहचान संख्या 6 से विभाज्य है। यदि 1 से 100 तक की प्रत्येक संख्या किसी न किसी विद्यार्थी के लिये नियत की गई है, तो उनमें से कितने विद्यार्थी क्रिकेट के साथ-साथ फुटबाल भी खेलते हैं?

  1. 4
  2. 8
  3. 10
  4. 12

Q 7. चार अंकों की सबसे छोटी संख्या कौन-सी है, जिसे 3, 4, 5 और 6 से विभाजित करने पर प्रत्येक बार 2 शेष बचता है?

  1. 1012
  2. 1022
  3. 1122
  4. 1222

Q 8. अधिकतम लंबाई  x क्या होगी जिससे कि  और ​​​​​​​ के पूर्णांक गुणज हों?

Q 9. यदि आपके पास दो सीधी 7.5 फुट और 3.25 फुट की छड़ें हैं तो आप कम-से-कम कितनी लंबाई नाप सकते हैं?

  1. 0.05 फुट
  2. 0.25 फुट
  3. 1 फुट
  4. 3.25 फुुट

Q 10. एक व्यक्ति को तीन द्रव, पेट्रोल के 403 लीटर, डीजल के 465 लीटर और मोबिल ऑयल के 496 लीटर को बिना एक-दूसरे में मिलाएँ पूर्णतः समान माप की बोतलों में ऐसे डालना है कि प्रत्येक बोतल पूरी भरी जाए। ऐसी बोतलों की कम-से-कम कितनी संख्या की आवष्यकता होगी?

  1. 34
  2. 44
  3. 46
  4. इनमें से कोई नहीं।