Quiz-1
Q 1.
अनीस की वर्तमान आयु कितनी है ?
I. अनीस की वर्तमान आयु, अपने बेटे की आयु की दोगुनी है।
II. अनीस और उसके पिता की वर्तमान आयु का अनुपात 2: 3 है।
III. 4 वर्ष बाद, अनीस और उसके पुत्र की आयु का अनुपात 24: 13 होगा।
- केवल II
- केवल III
- I या II
- I और III
Q 2.
वस्तु पर अंकित मूल्य कितना है ?
I. वस्तु का क्रय मूल्य रू. 500 हैं।
II. अंकित मूल्य पर 5% बट्टा देने पर वस्तु का क्रय मूल्य रू.608 है।
III. यदि बट्टा न दिया जाए, तो 28% लाभ प्राप्त होता है।
- केवल I
- केवल II
- केवल I और II
- I और III
Q 3.
अर्द्धवृत्त का परिमाप (सेमी में) क्या है ?
I. अर्द्धवृत्त का क्षेत्रफल, समान्तर चतुर्भुज के आधे क्षेत्रफल के बराबर हैं।
II. समान्तर चतुर्भुज की लम्बाई, अर्द्धवृत्त के व्यास की 1.5 गुना है।
III. समान्तर चतुर्भुज की लम्बाई और चौड़ाई के बीच अन्तर 8 सेमी है।
- II और III पर्याप्त हैं
- I और III पर्याप्त हैं
- I और II पर्याप्त हैं
- प्रश्न का उत्तर I, II और III तीनों के साथ भी नहीं दिया जा सकता
Q 4.
ट्रेन की गति कितनी है ?
I. ट्रेन सिग्नल के खम्भे को 15 सेकण्ड में पार करती है।
II. ट्रेन 250 मी. लम्बाई वाले प्लेटफार्म को 27 सेकण्ड में पार करती है।
III. ट्रेन उसी दिशा में जाने वाली अन्य ट्रेन को 32 सेकण्ड में पार करती है।
- कथन I एवं II
- कथन I एवं III
- कथन II और III
- तीनों में से कोई दो
Q 5.
A, B और C के संयुक्त उद्यम से 2 वर्षों के अन्त में ठ को कितना लाभ हुआ ?
I. A तथा B ने क्रमशः 3: 5 के अनुपात में पूँजी से उद्यम आरम्भ किया।
II. C छः माह बाद रू. 4 लाख के साथ उनसे मिल गया।
III. दो वर्ष के अन्त में A का लाभ में हिस्सा रू. 60000 था।
- I और III पर्याप्त हैं
- II और III पर्याप्त हैं
- या तो I या II और III पर्याप्त है
- I, II और III तीनों के साथ प्रश्न का उत्तर नहीं दिया जा सकता।
Q 6.
प्रतिशत प्रति वार्षिक ब्याज दर क्या है ?
I. प्रतिवर्ष अर्जित साधारण ब्याज रू. 5300 है।
II. 2 वर्ष के अन्त में एक राशि पर चक्रवृद्धि और साधारण ब्याज का अन्तर 1060 है।
III. साधारण ब्याज पर 5 वर्ष में राशि दोगुनी हो जाती है।
- I और II
- II और III
- सभी तीन
- केवल III या कथन I व II
Q 7.
एक आयताकार हॉल में दरी बिछाने का खर्च कितना आएगा ?
I. हॉल की सतह का परिमाप 60 मी है।
II. हॉल की चौड़ाई तथा कर्ण के बीच 60डिग्री का कोण बनता है।
III. सतह पर दरी बिछाने की दर रू. 125 प्रति वर्ग मी है।
- I और II
- II और III
- सभी तीन
- सभी कथन पर्याप्त नहीं है
Q 8.
एक दर्जन नारंगी का मूल्य कितना होगा ?
I. 2 दर्जन नारंगी और 1 दर्जन केलों का कुल मूल्य रू. 110 है।
II. 3 दर्जन सेब और 1 दर्जन केलों का कुल मूल्य रू. 170 है।
III. 1 दर्जन नारंगी और 1 दर्जन सेब का कुल मूल्य रू. 95 है।
- I, II या I, III
- I, III या II, III
- I, II या II, III
- सभी I, II और III
Q 9.
M, N, P, Q और R में सबसे अधिक आय किसकी है?
I. M, P से कम कमाता है, लेकिन R से कम नही कमाता है।
II. Q, M से अधिक कमाता है, लेकिन N के बराबर नहीं है।
III. N, M तथा R से अधिक कमाता है।
- कोई भी कथन पर्याप्त नहीं है।
- I और II
- I. II या I, III
- I और III
Q 10.
एक समद्विबाहु त्रिभुज का क्षेत्रफल क्या है?
I. त्रिभुज का परिमाप 34 मी है।
II. त्रिभुज का आधार 14 मी है।
III. त्रिभुज की उँचाई 5 मी है।
- I केवल II
- II और III
- I, III या II, III
- I और III