Quiz-1
Q 1. कार्य संचालन और वार्ड समिति का सम्बन्ध किस अध्याय से है? / Which chapter is related to work management and ward committee?
- 3
- 5
- 6
- 8
Q 2. राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की किस धारा का सम्बन्ध खेल कूद गतिविधियों को प्रोत्साहित करना है? / Which section of the Rajasthan Municipality Act 2009 deals with the promotion of sports activities?
- धारा-60
- धारा-43
- धारा-58
- इनमे से कोई नहीं
Q 3. राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा-58 के अनुसार समिति की किसी बैठक में कोई कार्य तब तक नहीं होगा जब तक की उसमें समिति के कितने सदस्य उपस्थित ना हों? / According to Section-58 of the Rajasthan Municipal Act 2009, no work will be done in any meeting of the committee until how many members of the committee are present in it?
- आधे / half
- आधे से अधिक/ more than half
- आधे से कम / less than half
- कुछ निश्चित नहीं है / nothing is certain
Q 4. राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा-66 नगर पालिका के कर्मचारी भारतीय दंड संहिता 1860 की किस धरा के अंतर्गत लोक सेवक समझे जायेंगे? / Section-66 of the Rajasthan Municipal Act 2009, Under which section of the Indian Penal Code 1860, the employees of the municipality will be considered as public servants?
- धारा-21
- धारा-43
- धारा-58
- इनमे से कोई नहीं
Q 5. राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की किस धारा के अनुसार बैठकों में अपनाई जाने वाली प्रक्रिया का वर्णन है? / According to which section of the Rajasthan Municipalities Act 2009, the procedure to be followed in the meetings is described?
- धारा-62
- धारा-43
- धारा-58
- इनमे से कोई नहीं
Q 6. राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की किस धारा के अनुसार नगरपालिका द्वारा उपगत समस्त खर्चों तथा व्ययों के लिए साधारणतः नगरपालिका निधि का दायी होना? / According to which section of the Rajasthan Nagar Palika Act 2009, the municipal fund is generally liable for all expenses and expenses incurred by the municipality?
- धारा-62
- धारा-43
- धारा-63
- इनमे से कोई नहीं
Q 7. राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की किस धारा के अनुसार नगरपालिका तथा समितियों के कार्य और कार्रवाहियां उसके सदस्यों की निर्हर्ता आदि के कारण दूषित नहीं होगी?According to which section of Rajasthan Nagar Palika Act 2009, the functions and proceedings of municipality and committees will not be vitiated due to disqualification etc. of its members?
- धारा-62
- धारा-43
- धारा-55
- इनमे से कोई नहीं
Q 8. राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की किस धारा के अनुसार नगरपालिका के पदधारियों का किसी संविदा में हित नहीं रखनाI / According to which section of the Rajasthan Municipality Act 2009, the office bearers of the municipality should not have any interest in any contract.
- धारा-64
- धारा-43
- धारा-55
- इनमे से कोई नहीं
Q 9. राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 धारा-55 अनुसार नगर निगम समिति में कितनी महिला सदस्य होना आवश्यक है? / According to Rajasthan Municipal Act 2009 Section-55, how many women members are necessary in the Municipal Committee?
- 2
- 3
- 4
- 5
Q 10. राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की किस धारा में सदस्यों से भिन्न व्यक्ति समितियों में कार्य कर सकेंगे ये उपबंध है? / In which section of Rajasthan Municipality Act 2009, there is a provision that persons other than members will be able to work in committees?
- धारा–56
- धारा–256
- धारा–178
- धारा–66