Quiz-1

Q 1. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए- / Match the following and select the correct answer from the codes given below-
सूची I            सूची I
A धारा 299 (i) प्रवेश करने की शक्ति / Section 299 - Power to enter
B धारा 292 (ii) अपराधो के अभियोजन के संबंध में शक्तियाँ / Section 292 - Powers in relation to prosecution of offenses
C धारा 294 (iii) अधिनियम के प्रयोजनों के लिए प्रवेश  / Admission for the purposes of section 294 - of the Act
D धारा 219 (iv) जल-प्रणाली या नगरपालिका की नालियों पर बिना अनुज्ञा भवन / Section 219 - Building without permission on water-system or municipal drains
A B C D

  1. ii, i, iii, iv
  2. i, ii, iii, iv
  3. ii, iii, I, iv
  4. iv, iii, ii, i

Q 2. धारा 61 के अन्तर्गत उल्लेखित किया गया है?/ Which among the following is mentioned under section 61?

  1. नगरपालिका के कार्य, शक्तियां व कर्त्तव्यों को प्रत्यायोजित करना। / To delegate the functions, powers and duties of the municipality.
  2. समझौता करने की शक्ति / bargaining power
  3. सम्पति के विरूपण के लिए शक्ति / power to alienate property
  4. उपगत व्यय की वसूलि / recovery of expenditure incurred

Q 3. निम्नलिखित में से कौनसी धारा सुमेलित नहीं है? / Which of the following section is not correctly matched?

  1. धारा 57 - समिति का अध्यक्ष / Section 57 - Chairman of the Committee
  2. धारा 71 - भूमि का अनिवार्य अर्जन / Section 71 - Compulsory acquisition of land
  3. धारा 80 - नगरपालिक निधि का उपयोग / Section 80 - Use of municipal funds
  4. धारा 104 - उपयोक्ता प्रभार एकत्रित करने की शक्ति / Section 104 - Power to collect user charges

Q 4. राजस्थान नगरपालिका नियम - 2009 के अनुसार कार्य पालक समिति कौनसी धारा लागू नही की जा सकती है? / According to the Rajasthan Municipal Rules - 2009, which section of the Guardian Committee cannot be implemented?

  1. धारा 55
  2. धारा 56
  3. धारा 57
  4. धारा 50

Q 5. सत्य कथन की पहचान कीजिए- / Identify the true statement-
(A) सदस्यों के अलावा अन्य व्यक्ति समितियों में कब कार्य करेगें इस बारे में धारा 56 में बताया गया है। / Section 56 lays down when persons other than members shall act in committees.
(B) सदस्यों के कर्त्तव्यों शक्तियों श्रामित्वों, निरर्हताओं और निर्योग्यताओं से संबंधित इस अधिनियम के समस्त उपबन्ध यशा शक्य ऐसे व्यक्तियो पर लागू होंगे। / All the provisions of this Act relating to the duties, powers, titles, disqualifications and disabilities of the members shall, so far as may be, apply to such persons.

  1. केवल A
  2. केवल B
  3. A और B दोनो
  4. न तो A और न ही B

Q 6. वार्ड समिति में कितने अधिकतम सदस्य मनोनीत होते है ? / How many maximum members are nominated in the Ward Committee?

  1. 2
  2. 4
  3. 3
  4. इनमें से कोई नही / none of these

Q 7. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- तथा असत्य कथन बताइये - / Consider the following statements - and state the false statement -
(A) अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में बताया गया है धारा 53 में। / Section 53 has been told about the motion of no confidence against the President and the Vice President.
(B) एक बार अविश्वास प्रस्ताव पर पर चर्चा होने के पश्चात से एक वर्ष की समाप्ति पर नही दिया जायेगा। / Once the motion of no confidence has been discussed, it shall not be given on the expiry of one year.

  1. केवल A
  2. केवल B
  3. A व B दोनो
  4. न तो A और न ही B

Q 8. नगरपालिका अधिनियम 2009 के अनुसार सदस्यों को कौनसे विशेषाधिकार दिये गये है? / What are the privileges given to the members according to the Municipal Act 2009?

  1. अभिलेखो का निरीक्षण करने का अधिकार बिना फीस भुगतान किये। / Right to inspect records without payment of fees.
  2. अध्यक्ष से किसी भी विषय पर प्रश्न पूछना / ask questions to the speaker
  3. नगरपालिका के प्रशासन से संसक्त मामलो पर संकल्प प्रस्तापित करने का अधिकार होगा। / They will have the right to propose resolutions on matters related to the administration of the municipality.
  4. उक्त सभी सत्य है। / All of the above are true.

Q 9. अपराध प्रशमन और समझौता समिति के अन्तर्गत कौन - कौन सी धाराओं को शामिल किया गया है? / Which sections are included under the Crime Remediation and Settlement Committee?

  1. धारा 303
  2. धारा 340
  3. धारा 299 व 306
  4. धारा 55

Q 10. न्यायलय संबंधित मामलों के लिए निम्नलिखित में से कौन सी धारा को शामिल नही किया गया है? / Which of the following section is not included for court related matters?

  1. धारा 303
  2. धारा 340
  3. धारा 339
  4. धारा 341