Quiz-1
Q 1. नियम 14 के अनुसार 5 लाख तक की लागत का कार्य कितने माह की अवधि के भीतर पूरा किया जाना आवश्यक है ? / According to Rule 14, within how many months is it necessary to complete the work costing up to Rs 5 lakh?
- 1 माह
- 2 माह
- 3 माह
- 4 माह
Q 2. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम (सामान क्रय व अनुबंध) 1974 के अनुसार निविदा खोलने के कितने दिन के भीतर कार्यादेश जारी किया जायेगा? / According to the Rajasthan Municipal Act (Goods Purchase and Contract) 1974, the work order will be issued within how many days after opening the tender?
- 30 दिन
- 7 दिन
- 1 दिन
- 14 दिन
Q 3.
राजस्थान नगरपालिका नियम (सामान क्रय व अनुबंध) 1974 के अनुसार नियम 14 के संदर्भ में सत्य कथन बताइये? / According to the Rajasthan Municipal Rules (Goods Purchase and Contract) 1974, state the correct statement in the context of Rule 14?
(A) किसी कार्य को विभाजित नहीं किया जायेगा। संबंधित नगरीय स्थानीय निकाय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी | आयुक्त / कार्य पालक अधिकारी द्वारा यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। / No work will be divided. Chief Executive Officer of the concerned Urban Local Body. This should be ensured by the Commissioner / Guardian Officer.
(B) सक्षम अधिकारी के संकल्प या आदेश में कार्य या सामान के नाम निम्नतम निविदादाता के नाम, प्रीमियम के प्रतिशत और रकम का उल्लेख किया जायेगा। / The name of the work or goods, the name of the lowest tenderer, the percentage and amount of premium shall be mentioned in the resolution or order of the competent authority.
- केवल A / only A
- केवल B / only B
- A तथा B दोनों / Both A and B
- न तो A और न ही B / neither A nor B
Q 4. राजस्थान नगरपालिका नियम 1974 के अनुसार नियम 14 के अन्तर्गत कौन-कौनसे प्रकार की स्वीकृति का उल्लेख किया गया है? / According to Rajasthan Municipal Rules 1974, which types of approval have been mentioned under Rule 14?
- प्रशासनिक स्वीकृति / administrative approval
- वित्तीय स्वीकृति / financial approval
- A तथा B दोनो / Both A and B
- इनमें से कोई नहीं / none of these
Q 5. नगरपालिका बोर्ड के संदर्भ में कोई संविदा सामान क्रय या कार्य का संकर्म (₹ 1 लाख तक का व्यय) निम्न में से किसकी स्वीकृति के अनुमोदन से निष्पादित किये जा सकते है? / Any contract for purchase of goods or work (expenditure up to ₹ 1 lakh) in respect of Municipal Board can be executed with the approval of which of the following?
- सभापति / chairman
- महापौर / Mayor
- कार्यकारी अधिकारी / executive Officer
- आयुक्त / Commissioner
Q 6. नगरपालिका बोर्ड के संदर्भ में कोई संविदा सामान क्रय या कार्य का संकर्म (₹ 25.00 लाख तक का व्यय) निम्न में से किसकी स्वीकृति के अनुमादन से विस्पादित किये जा सकते है / In the context of Municipal Board, any contract for purchase of goods or work (expenditure up to ₹ 25.00 lakh) can be executed with the approval of which of the following?
- कार्यकारी अधिकारी / executive Officer
- सभापति / chairman
- महापौर / Mayor
- आयुक्त / Commissioner
Q 7. नगर परिषद के संदर्भ में कोई संविदा सामान क्रय या कार्य का संकर्म (₹ 1 करोड़ तक का व्यय) निम्न में से किसकी स्वीकृति के अनुमोदन से निम्पादित किये जा सकते है? / In the context of the Municipal Council, any contract for the purchase of goods or work (expenditure up to Rs. 1 crore) can be executed with the approval of which of the following?
- आयुक्त / Commissioner
- वित्त समिति / Finance committee
- महापौर / Mayor
- सभापति / Chairman
Q 8. राजस्थान नगरपालिका नियम 1974 के अनुसार बजट के प्रावधान तक पूर्वशक्तियाँ (नगरपालिका बोर्ड के मामले में) किसमें निहित होगी? / As per the Rajasthan Municipal Rules 1974, in whom shall the pre-emptive powers (in case of Municipal Board) be vested till the provision of the budget?
- नगर निगम / municipal Corporation
- नगरपालिका बोर्ड / municipal board
- राज्य सरकार /State government
- नगर परिषद / Municipal Council
Q 9. नगर निगम के संदर्भ में कोई भी संविदा सामान का कार्य (₹ 200.00 लाख तक का व्यय) निम्नलिखित में से किसकी स्वीकृति के अनुमोदन से निष्पादित किये जाएंगे? / Any contract material work (expenditure up to ₹ 200.00 lakh) in the context of Municipal Corporation will be executed with the approval of which of the following?
- उपायुक्त / Deputy Commissioner
- महापौर / Mayor
- वित्त समिति / finance committee
- निगम / Corporation
Q 10. राजस्थान नगरपालिका नियम ( सामान क्रय तथा अनुबंध) 1974 के अनुसार किस नियम के अन्तर्गत से सक्षम स्वीकृति का उल्लेख किया गया है? / According to the Rajasthan Municipal Rules (Goods Purchase and contract) 1974, under which rule has competent approval been mentioned?
- नियम 11
- नियम 12
- नियम 13
- इनमें से कोई नहीं / none of these