Quiz-1

Q 1. नगरपालिका में कौन-कौन से कार्य पीठासीन अधिकारी द्वारा किये जाते है? / What are the functions performed by the Presiding Officer in the municipality?

  1. नगरपालिका की व्यवस्था बनाये रखना / maintaining municipal order
  2. बैठक का निलंबन / suspension of meeting
  3. भाषणों की अवधि / Duration of speeches
  4. उपरोक्त सभी / All of the above

Q 2. राजस्थान नगरपालिका (कार्य संचालन) के अनुसार बैठक का निलंबन किस नियम में उल्लेखित है? / According to the Rajasthan Municipality (working rules), suspension of the meeting is mentioned in which rule?

  1. नियम 16
  2. नियम 17
  3. नियम 18
  4. नियम19

Q 3. निरसन और व्यावृतियों का उल्लेख किस नियम के अन्तर्गत आता है? ? mention of repeal and deviations comes under which rule?

  1. राजस्थान नगरपालिका (कार्य संचालन) नियम, 1974 / Rajasthan Municipal (working rules) Rules, 1974
  2. राजस्थान नगरपालिका (कार्य संचालन) नियम, 2009 / Rajasthan Municipal (working rules) Rules, 2009
  3. A व B दोनों / Both A and B
  4. इनमें से कोई नही / none of these

Q 4. नगरपालिका की कार्यवाहियों और अभिलेख की अभिरक्षा किसके द्वारा की जाती है? / Who has custody of the proceedings and records of the Municipality?

  1. मुख्य नगरपालिक अधिकारी / chief municipal officer
  2. अध्यक्ष / President
  3. जिला प्रमुख / district head
  4. खण्ड विकास अधिकारी / block development officer

Q 5. राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार बैठक आहूत करना या किसी भी मामले को कार्यसूची में सम्मिलित किसके द्वारा किया जाता है? / Who calls a meeting as per the instructions of the State Government or includes any matter in the agenda?

  1. अध्यक्ष / Chairman
  2. मुख्य नगरपालिक अधिकारी / chief municipal officer
  3. आयुक्त / Commissioner
  4. पीठासीन अधिकारी / Presiding Officer

Q 6. नगरपालिका में विशेषज्ञों को बुलाने की शक्तियाँ किसे प्राप्त है? / Who has the powers to call experts in the municipality?

  1. आयुक्त / Commissioner
  2. मुख्य नगरपालिक अधिकारी  / chief municipal officer
  3. पीठासीन अधिकारी / Presiding Officer
  4. जिला प्रमुख / district head

Q 7. राजस्थान नगरपालिक (कार्य संचालन) नियम 1974 के अनुसार नगरपालिका की बैठक का निलंबन किसके द्वारा तय किया जाता है? / According to Rajasthan Nagarpalika (working rules) Rules 1974, by whom is the suspension of the Municipal meeting decided?

  1. मुख्य नगरपालिका अधिकारी / chief municipal officer
  2. पीठासीन अधिकारी  / Presiding Officer
  3. अध्यक्ष / Chairman
  4. लोकायुक्त / Lokayukta

Q 8. राजस्थान नगरपालिका (कार्य संचालन) नियम 2009 के अनुसार बैठक मे किये जाने वाले कार्य का उल्लेख किया गया है? / According to the Rajasthan Municipal (working rules) Rules 2009, the work to be done in the meeting has been mentioned?

  1. नियम 15
  2. नियम 16
  3. नियम 14
  4. नियम 13

Q 9. नगरपालिका के भाषणों की अवधि का उल्लेख किस नियम के अन्तर्गत किया गया है? / Under which rule is the duration of municipal speeches mentioned?

  1. नियम 11
  2. नियम 12
  3. नियम 13
  4. नियम 14

Q 10. नगरपालिका के भाषणों की अवधि को किसके द्वारा विनियमित किया जाता है? / By whom is the duration of municipal speeches regulated?

  1. अध्यक्ष / Chairman
  2. मेयर / mayor
  3. महापौर Deputy Mayor
  4. पीठासीन अधिकारी / Presiding officer