Quiz-1
Q 1. नगरपालिका में कौन-कौन से कार्य पीठासीन अधिकारी द्वारा किये जाते है? / What are the functions performed by the Presiding Officer in the municipality?
- नगरपालिका की व्यवस्था बनाये रखना / maintaining municipal order
- बैठक का निलंबन / suspension of meeting
- भाषणों की अवधि / Duration of speeches
- उपरोक्त सभी / All of the above
Q 2. राजस्थान नगरपालिका (कार्य संचालन) के अनुसार बैठक का निलंबन किस नियम में उल्लेखित है? / According to the Rajasthan Municipality (working rules), suspension of the meeting is mentioned in which rule?
- नियम 16
- नियम 17
- नियम 18
- नियम19
Q 3. निरसन और व्यावृतियों का उल्लेख किस नियम के अन्तर्गत आता है? ? mention of repeal and deviations comes under which rule?
- राजस्थान नगरपालिका (कार्य संचालन) नियम, 1974 / Rajasthan Municipal (working rules) Rules, 1974
- राजस्थान नगरपालिका (कार्य संचालन) नियम, 2009 / Rajasthan Municipal (working rules) Rules, 2009
- A व B दोनों / Both A and B
- इनमें से कोई नही / none of these
Q 4. नगरपालिका की कार्यवाहियों और अभिलेख की अभिरक्षा किसके द्वारा की जाती है? / Who has custody of the proceedings and records of the Municipality?
- मुख्य नगरपालिक अधिकारी / chief municipal officer
- अध्यक्ष / President
- जिला प्रमुख / district head
- खण्ड विकास अधिकारी / block development officer
Q 5. राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार बैठक आहूत करना या किसी भी मामले को कार्यसूची में सम्मिलित किसके द्वारा किया जाता है? / Who calls a meeting as per the instructions of the State Government or includes any matter in the agenda?
- अध्यक्ष / Chairman
- मुख्य नगरपालिक अधिकारी / chief municipal officer
- आयुक्त / Commissioner
- पीठासीन अधिकारी / Presiding Officer
Q 6. नगरपालिका में विशेषज्ञों को बुलाने की शक्तियाँ किसे प्राप्त है? / Who has the powers to call experts in the municipality?
- आयुक्त / Commissioner
- मुख्य नगरपालिक अधिकारी / chief municipal officer
- पीठासीन अधिकारी / Presiding Officer
- जिला प्रमुख / district head
Q 7. राजस्थान नगरपालिक (कार्य संचालन) नियम 1974 के अनुसार नगरपालिका की बैठक का निलंबन किसके द्वारा तय किया जाता है? / According to Rajasthan Nagarpalika (working rules) Rules 1974, by whom is the suspension of the Municipal meeting decided?
- मुख्य नगरपालिका अधिकारी / chief municipal officer
- पीठासीन अधिकारी / Presiding Officer
- अध्यक्ष / Chairman
- लोकायुक्त / Lokayukta
Q 8. राजस्थान नगरपालिका (कार्य संचालन) नियम 2009 के अनुसार बैठक मे किये जाने वाले कार्य का उल्लेख किया गया है? / According to the Rajasthan Municipal (working rules) Rules 2009, the work to be done in the meeting has been mentioned?
- नियम 15
- नियम 16
- नियम 14
- नियम 13
Q 9. नगरपालिका के भाषणों की अवधि का उल्लेख किस नियम के अन्तर्गत किया गया है? / Under which rule is the duration of municipal speeches mentioned?
- नियम 11
- नियम 12
- नियम 13
- नियम 14
Q 10. नगरपालिका के भाषणों की अवधि को किसके द्वारा विनियमित किया जाता है? / By whom is the duration of municipal speeches regulated?
- अध्यक्ष / Chairman
- मेयर / mayor
- महापौर Deputy Mayor
- पीठासीन अधिकारी / Presiding officer