Quiz-1

Q 1. राजस्थान नगर पालिका अधिनियम - 2009 की धारा 308 का संबंध निम्नलिखित में से किस से है? / Which of the following is related to Section 308 of Rajasthan Municipal Act - 2009?

  1. नगरपालिका अभिलेखों को साबित करने की रीति / Manner of proving municipal records
  2. शवों को दफ़न करवाने या जलवाने की शक्ति / power to bury or cremate dead bodies
  3. दुर्गन्धपूर्ण खाद आदि को उपयोग में लाना / use foul smelling manure etc.
  4. दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए नगरपालिका के कर्मचारियों को सामान करने पर निर्बंधन / Restrictions on requiring municipal employees to produce documents

Q 2. राजस्थान नगर पालिका अधिनियम - 2009 की धारा 307 का संबंध निम्नलिखित में से किस से है? / Which of the following is related to Section 307 of Rajasthan Municipal Act - 2009?

  1. नगरपालिका अभिलेखों को साबित करने की रीति / Manner of proving municipal records
  2. शवों को दफ़न करवाने या जलवाने की शक्ति / power to bury or cremate dead bodies
  3. दुर्गन्धपूर्ण खाद आदि को उपयोग में लाना / use foul smelling manure etc.
  4. समझौता करने की शक्ति / bargaining power

Q 3. राजस्थान नगर पालिका अधिनियम - 2009 की धारा 306 का संबंध निम्नलिखित में से किस से है? / Which of the following is related to Section 306 of the Rajasthan Municipal Act - 2009?

  1. खर्चे  कैसे अवधारित और वसूल किये जाएँ / How to determine and recover costs
  2. शवों को दफ़न करवाने या जलवाने की शक्ति / power to bury or cremate dead bodies
  3. दुर्गन्धपूर्ण खाद आदि को उपयोग में लाना / use foul smelling manure etc.
  4. समझौता करने की शक्ति / bargaining power

Q 4. राजस्थान नगर पालिका अधिनियम - 2009 की धारा  301 का संबंध निम्नलिखित में से किस से है? / Which of the following is related to Section 301 of Rajasthan Municipal Act - 2009?

  1. खर्चे  कैसे अवधारित और वसूल किये जाएँ / How to determine and recover costs
  2. शवों को दफ़न करवाने या जलवाने की शक्ति / power to bury or cremate dead bodies
  3. दुर्गन्धपूर्ण खाद आदि को उपयोग में लाना / use foul smelling manure etc.
  4. कतिपय अपराधों का जमानतीय होना / certain offenses to be bailable

Q 5. राजस्थान नगर पालिका अधिनियम - 2009 की धारा 299 का संबंध निम्नलिखित में से किस से है? / Which of the following is related to Section 299 of Rajasthan Municipal Act - 2009?

  1. खर्चे  कैसे अवधारित और वसूल किये जाएँ / How to determine and recover costs
  2. शवों को दफ़न करवाने या जलवाने की शक्ति / power to bury or cremate dead bodies
  3. दुर्गन्धपूर्ण खाद आदि को उपयोग में लाना / use foul smelling manure etc.
  4. अपराधों के अभियोजन के सम्बन्ध में शक्तियां / Powers in relation to prosecution of offences

Q 6. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 के अनुसार दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए नगरपालिका के कर्मचारियों को समन करने पर निर्बन्धन का प्रावधान किस धारा में किया गया है? /which section has the provision of restriction on summoning the employees of the municipality to produce documents according to the Rajasthan Municipal Act 2009?

  1. धारा 303
  2. धारा 304
  3. धारा 308
  4. धारा 307

Q 7. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए - / Match the following and select the correct answer from the codes given below :
List / सूची-I            List / सूची-II
A धारा 303      (i) वाद द्वारा अनुकल्पी प्रक्रिया / alternative procedure by suit
B धारा 307      (ii) नगरपालिका अभिलेखो को साबित करने की रीति / Manner of proving municipal records
C धारा 304      (iii) नगरपालिका के विरुद्ध-वाद / suit against municipality
D धारा 306       (iv) समझौता करने की शक्ति /  power to compromise
A    B     C   D

  1. (i)  (iii)  (ii)  (iv)
  2. (i)  (ii)  (iii)  (iv)
  3. (i)  (ii)  (iv)  (iii)
  4. (i)  (iii)  (iv)  (ii)

Q 8. नगरपालिका में चेयरमैन के निर्वाचन के लिए न्यूनतम आयु कितनी अनिवार्य है? / What is the minimum age required for the election of chairman in a municipality?

  1. 30 वर्ष / years
  2. 18 वर्ष / years
  3. 35 वर्ष / years
  4. 21 वर्ष / years

Q 9. प्रत्यक्ष लोकतंत्र की शहरी सबसे छोटी संवैधानिक ईकाई क्या  है? / What is the smallest constitutional unit of direct democracy?

  1. ग्राम सभा / Gram Sabha
  2. वार्ड सभा / Ward Sabha
  3. नगरपालिका / Municipality
  4. जिला परिषद / District Council

Q 10. संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार प्रत्येक राज्य के लिए एक उच्च न्यायलय होगा ? / According to which Article of the Constitution there shall be a High Court for each State?

  1. अनुच्छेद 215
  2. अनुच्छेद 214
  3. अनुच्छेद 200
  4. अनुच्छेद 155