Quiz-1

Q 1. प्रधान मंत्री आवासीय योजना (शहरी) की विशेषता है? / What are the features of Pradhan Mantri Awas Yojana (Urban)?

  1. सभी मौसमों हेतु पानी, रसोई, बिजली और शौचालय के साथ श्रम रिहायसी इकाइयां / For all seasons, labour housing units with water, kitchen, electricity and toilets
  2. पर्याप्त भौतिक और सामाजिक अवसंरचना व स्वामित्व / पट्टे की सुरक्षा / Adequate physical and social infrastructure and security of ownership / lease
  3. महिला शक्तिकरण व शहरी गरीबो से लिए जीवन की बेहतर गुणवत्ता / Women empowerment and better quality of life for the urban poor
  4. सभी सही है / All are correct

Q 2. एम ओ एच यू ए ने ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज इंडिया (जी एच टी सी इंडिया) की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य है? / MOHUA has launched the Global Housing Technology Challenge India (GHTC India) aimed at?
1. आवास निर्माण क्षेत्र के लिए दुनियाभर से नविन निर्माण तकनीकों की एक टोकरी की पहचान करना और उसे मुख्या धारा में लाना जो पर्यावरण के अनुकूल और आपदा प्रतिरोधी हो / To identify and mainstream a basket of innovative construction technologies from across the world for the housing sector that are environment friendly and disaster resistant
2. 2022 तक 2 करोड़ ऐसे घरों का निर्माण करना जो जल्दी तथा अच्छे निर्माण से बने हो / To build 20 million such houses by 2022, which are made quickly with good construction

  1. केवल 1 सही है / only 1 is correct
  2. केवल 2 सही है / only 2 is correct
  3. 1 व 2 दोनों सही है / both 1 and 2 are correct
  4. दोनों गलत है / both are wrong

Q 3. प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के बारे में सही कथन है? / Which is the correct statement about Pradhan Mantri Awas Yojana (Urban)?
1. ई डब्लू एस  (आर्थिक रूप से कमजोर) परिवार की सालाना आय तीन लाख से कम या तक हो / The annual income of the EWS (Economically Weaker) family should be less than three lakhs
2. एल आई जी (कम आय वाले समुह) परिवार की सालाना आय तीन लाख से छः लाख हो / The annual income of the LIG (low-income group) family should be three lakh to six lakh.
3. एम आई जी-I (मध्य आय वाले समूह) परिवार की सालाना आय छः लाख से बारह लाख हो / The annual income of the MIG-I (Middle Income Group) family should be six lakh to twelve lakh
4. एम आई जी-II (मध्य आय वाले समूह) परिवार की सालाना आय बारह लाख से  अठारह लाख हो / MIG-II (Middle Income Group) family annual income should be 12 lakh to 18 lakh

  1. केवल 1 सही है / only 1 is correct
  2. 1 व 2 दोनों सही है / both 1 and 2 are correct
  3. 1, 2, व 3 सही है / 1, 2, and 3 are correct
  4. सभी सही है / all in order

Q 4. पीएमएवाई - यू  2021 में सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन करने वाला केन्द्रशासित प्रदेश चुना गया है? / Which Union Territory has been selected as the best performing Union Territory in PMAY-U 2021?

  1. दिल्ली / Delhi
  2. जम्मू और कश्मीर / Jammu and Kashmir
  3. दादरा और नगर हवेली / Dadra and Nagar Haveli
  4. 2 व 3 दोनों। / 2 and 3 both.

Q 5. प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2021 प्रमुख पुरस्कृत राज्य के संदर्भ में सत्य कथन बताइये? / State the correct statement with reference to the major award winning state of Pradhan Mantri Awas Yojana (Urban) 2021?
1 मध्यप्रदेश विशेष श्रेणी के पुरस्कार ’बेस्ट स्टेट फॉर कन्वर्जेस’ में गुजरात के साथ ’बेस्ट स्टेट फॉर कंडक्टिंग आईईसी एक्टिविटी’ मिला / Madhya Pradesh bags 'Best State for Conducting IEC Activity' along with Gujarat in special category award 'Best State for Convergence'
2 मध्यप्रदेश को ’पीएमएवाई - यू  2021 150 डे चैलेंज’ में आठ श्रैणियों में पुरस्कार मिले है। / Madhya Pradesh has received awards in eight categories in the 'PMAY - U  2021 150 Day Challenge'.
उपरोक्त कथन में से कौनसा कथन सत्य है? / Which of the above statement is true?

  1. केवल 1 / only 1
  2. केवल 2 / only 2
  3. 1 व 2 दोनों / both 1 and 2
  4. न तो 1 और न ही 2 / neither 1 nor 2

Q 6. प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2021 में सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन करने वाला राज्य कौनसा है?
Which is the best performing state in Pradhan Mantri Awas Yojana (Urban) 2021?

  1. उत्तरप्रदेश / Uttar Pradesh
  2. गुजरात / Gujarat
  3. मध्यप्रदेश / Madhya Pradesh
  4. तमिलनाडु / Tamil Nadu

Q 7. पीएमएवाई - यू  2021 के लिए आयोजन भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा किस राज्य में किया गया था?
In which state was the PMAY-U 2021 organized by the Ministry of Housing and Urban Affairs, Government of India?

  1. राजस्थान / Rajasthan
  2. पंजाब / Punjab
  3. गुजरात / Gujarat
  4. हरियाणा / Haryana

Q 8. निम्नलिखित कथनों पर विचार किजिये-
Consider the following statements-
1. 25 जून 2014 को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का शुभारंभ किया गया। / Pradhan Mantri Awas Yojana Urban was launched on 25 June 2014.
2. इसका कार्यान्वयन आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। / It is being implemented by the Ministry of Housing and Urban Affairs.
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा सही है?  / Which of the above statements is correct?

  1. केवल 1 / only 1
  2. केवल 2 / only 2
  3. 1 व 2 / 1 and 2
  4. न तो 1 और न ही 2 / neither 1 nor 2

Q 9. प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु भारत सरकार द्वारा कौनसे मापदण्ड़ तय किये गये है?
What are the criteria set by the Government of India for Pradhan Mantri Awas Yojana?

  1. आवेदक की उम्र 70 वर्ष से कम हो। / The age of the applicant should be less than 70 years.
  2. आवेदक या उसके परिवार के किसी सदस्य के नाम से कोई घर या प्लॉट न हो। / There should not be any house or plot in the name of the applicant or any member of his family.
  3. घर का मालिकाना हक या तो महिला के नाम से हो या उस परिवार में केवल पुरूष हो। / The ownership of the house should be either in the name of the woman or there should be only men in the family.
  4. उपरोक्त सभी। / All of the above.

Q 10. प्रधानमंत्री आवास योजना को पहले किस नाम से जाना जाता था?
By what name was Pradhan Mantri Awas Yojana earlier known?

  1. राजीव गांधी आवास योजना / Rajiv Gandhi Housing Scheme
  2. महात्मा गांधी आवास योजना / Mahatma Gandhi Housing Scheme
  3. इंदिरा गांधी आवास योजना / Indira Gandhi Housing Scheme
  4. इनमें से कोई नहीं। / None of these.