Q 1.
समस्त घटकों के निर्धारित लक्ष्यों में 18 जुलाई 2024 तक की उपलब्धियों के आधार पर देश में प्रथम स्थान किस राज्य का है? / Which state ranks first in the country on the basis of achievements till 18 July 2024 in the set targets of all components?
Q 3.
एन यूएलएम निम्न लिखित में से कौन-कौनसे मूल्यो का समर्थन करोगी? / Which of the following values will the NULM support?
सरकारी पदाधिकारियों और समुदाय की जवाबदेही / Accountability of Government Officials and the Community
उद्योग और हितधारकों के साथ भागीदारी / Partnership with Industry and Stakeholders
सभी प्रक्रियाओं में शहरी गरीबों और उनके संस्थानों का स्वामित्व और लाभकारी सहयोग / Ownership and beneficial association of the urban poor and their institutions in all processes
Q 4.
भारतीय संविधान के किस संविधान संशोधन के अन्तर्गत यह बताया गया है कि शहरी गरीबी उपशमन, शहरी स्थानीय निकायों का विधिक कार्य है? / Under which constitutional amendment of the Indian constitution, it has been told that urban poverty alleviation is a legal function of urban local bodies?
74 वां संविधान संशोधन, 1992 / 74th Constitutional Amendment, 1992
71 वां संविधान संशोधन, 1992 / 71st Constitutional Amendment, 1992
73 वां संविधान संशोधन, 1992 / 73rd Constitutional Amendment, 1992
72 वां संविधान संशोधन, 1992 / 72nd Constitutional Amendment, 1992
Q 5.
एनयूएलएम का उद्देश्य क्या है? / What is the purpose of NULM?
कौशल विकास और ऋण की सुविधाओं के लिए शहरी गरीबो को व्यापक रूप से शामिल करना है। / The urban poor are to be extensively involved in skill development and credit facilities.
राज्य के शहरी क्षेत्रों में प्रमुख सार्वजनिक स्थलो बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन आदि स्थानो पर सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण / Construction of public toilets at major public places like bus stand, railway station etc. in the urban areas of the state.
Q 6.
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है? / Which of the following statements is incorrect with respect to the National Urban Livelihoods Mission?
यह योजना आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय द्वारा क्रियान्वित की जा रही है। / The scheme is being implemented by the Ministry of Housing and Urban Poverty Alleviation.
योजनान्तर्गत 75% राशि भारत सरकार तथा 25 % राशि राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। / Under the scheme, 75% amount is being provided by the Government of India and 25% by the State Government.
अंत्योदय व आस्था कार्डधारी परिवारों को भी इस योजना में लाभान्वित किया जा रहा है। / Antyodaya and Aastha card holder families are also being benefited under this scheme.
इस योजना का उद्देश्य शहरों मे लाभोन्मुख स्वरोजगार एवं कौशल आधारित रोजगार के अवसर को बढ़ावा देना। / The objective of this scheme is to promote profit-oriented self-employment and skill-based employment opportunities in the cities.
Q 8.
DAY - NULM के तहत शहरी गरीबों को प्रशिक्षित कर कुशल बनाने के लिए कितने रुपये का प्रावधान किया जाता है? / How much amount is provided under DAY-NULM to train and make the urban poor skilled?
Q 9.
DAY - NULM के अन्तर्गत नगर निकायों में 10 लाख से अधिक जनसंख्या पर अधिकतम कितने शहरी आजीविका केंद्र स्थापित किये जा सकते है ? / Under DAY-NULM, how many maximum Urban Livelihood Centres can be established in municipal bodies with a population of more than 10 lakh?
Q 10.
दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत केन्द्र व राज्य सरकार का कितना प्रतिशत योगदान है? / What is the percentage contribution of Central and State Government under Deendayal Antyodaya Yojana- National Urban Livelihood Mission?