Quiz-1
Q 1. समस्त घटकों के निर्धारित लक्ष्यों में 18 जुलाई 2024 तक की उपलब्धियों के आधार पर देश में प्रथम स्थान किस राज्य का है? / Which state ranks first in the country on the basis of achievements till 18 July 2024 in the set targets of all components?
- राजस्थान / Rajasthan
- मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
- केरल / Kerala
- तेलंगाना / Telangana
Q 2. राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना का प्रकार है ? / What is the type of National Urban Livelihoods Mission scheme?
- पारिवारिक व्यक्तिगत / family individual
- पारिवारिक सामूहिक / family group
- व्यक्तिगत पारिवारिक सामूहिक / individual family group
- इनमें से कोई नहीं / none of these
Q 3. एन यूएलएम निम्न लिखित में से कौन-कौनसे मूल्यो का समर्थन करोगी? / Which of the following values will the NULM support?
- सरकारी पदाधिकारियों और समुदाय की जवाबदेही / Accountability of Government Officials and the Community
- उद्योग और हितधारकों के साथ भागीदारी / Partnership with Industry and Stakeholders
- सभी प्रक्रियाओं में शहरी गरीबों और उनके संस्थानों का स्वामित्व और लाभकारी सहयोग / Ownership and beneficial association of the urban poor and their institutions in all processes
- उपरोक्त सभी / All of the above
Q 4. भारतीय संविधान के किस संविधान संशोधन के अन्तर्गत यह बताया गया है कि शहरी गरीबी उपशमन, शहरी स्थानीय निकायों का विधिक कार्य है? / Under which constitutional amendment of the Indian constitution, it has been told that urban poverty alleviation is a legal function of urban local bodies?
- 74 वां संविधान संशोधन, 1992 / 74th Constitutional Amendment, 1992
- 71 वां संविधान संशोधन, 1992 / 71st Constitutional Amendment, 1992
- 73 वां संविधान संशोधन, 1992 / 73rd Constitutional Amendment, 1992
- 72 वां संविधान संशोधन, 1992 / 72nd Constitutional Amendment, 1992
Q 5. एनयूएलएम का उद्देश्य क्या है? / What is the purpose of NULM?
- कौशल विकास और ऋण की सुविधाओं के लिए शहरी गरीबो को व्यापक रूप से शामिल करना है। / The urban poor are to be extensively involved in skill development and credit facilities.
- राज्य के शहरी क्षेत्रों में प्रमुख सार्वजनिक स्थलो बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन आदि स्थानो पर सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण / Construction of public toilets at major public places like bus stand, railway station etc. in the urban areas of the state.
- A तथा B दोनो / Both A and B
- इनमें से कोई नही / none of these
Q 6. राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है? / Which of the following statements is incorrect with respect to the National Urban Livelihoods Mission?
- यह योजना आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय द्वारा क्रियान्वित की जा रही है। / The scheme is being implemented by the Ministry of Housing and Urban Poverty Alleviation.
- योजनान्तर्गत 75% राशि भारत सरकार तथा 25 % राशि राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। / Under the scheme, 75% amount is being provided by the Government of India and 25% by the State Government.
- अंत्योदय व आस्था कार्डधारी परिवारों को भी इस योजना में लाभान्वित किया जा रहा है। / Antyodaya and Aastha card holder families are also being benefited under this scheme.
- इस योजना का उद्देश्य शहरों मे लाभोन्मुख स्वरोजगार एवं कौशल आधारित रोजगार के अवसर को बढ़ावा देना। / The objective of this scheme is to promote profit-oriented self-employment and skill-based employment opportunities in the cities.
Q 7. DAY - NULM योजना के संदर्भ में कौनसे कथन सत्य है ? / Which of the following statements are true regarding the DAY-NULM scheme?
- कौशल प्रक्षिक्षण और स्थापन के माध्यम से रोजगार / Employment through skill training and placement
- सामाजिक एकजुटता और संस्था रोजगार / Social solidarity and institution employment
- शहरी गरीबों को सब्सिडी उपलब्ध कराना / providing subsidy to the urban poor
- उपरोक्त सभी / All of the above
Q 8. DAY - NULM के तहत शहरी गरीबों को प्रशिक्षित कर कुशल बनाने के लिए कितने रुपये का प्रावधान किया जाता है? / How much amount is provided under DAY-NULM to train and make the urban poor skilled?
- 50,000
- 15,000
- 18,000
- 10,000
Q 9. DAY - NULM के अन्तर्गत नगर निकायों में 10 लाख से अधिक जनसंख्या पर अधिकतम कितने शहरी आजीविका केंद्र स्थापित किये जा सकते है ? / Under DAY-NULM, how many maximum Urban Livelihood Centres can be established in municipal bodies with a population of more than 10 lakh?
- 2
- 4
- 3
- 8
Q 10. दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत केन्द्र व राज्य सरकार का कितना प्रतिशत योगदान है? / What is the percentage contribution of Central and State Government under Deendayal Antyodaya Yojana- National Urban Livelihood Mission?
- 75: 25
- 25: 75
- 50:50
- 60: 40