Quiz-1

Q 1. अंतरण का पूर्ण स्वामित्व या पट्टाधृति आधार पर होना का सम्बन्ध किस धारा से है? / Which section is related to the transfer being on the basis of full ownership or leasehold?

  1. धारा 73 / Section 73
  2. धारा 73B / Section 73B
  3. धारा 74 / Section 74
  4. धारा 73A / Section 73A

Q 2. स्थावर नगरपालिका संपत्ति की तालिका और मानचित्र का सम्बन्ध किस धारा से है? / Which section is related to the list and map of immovable municipal property?

  1. धारा 74 / Section 74
  2. धारा 72 / Section 72
  3. धारा 73 / Section 73
  4. धारा 75 / Section 75

Q 3. नगरीय भूमि और सम्पत्तियों के अभिलेखों का संधारण का सम्बन्ध किस धारा से है? / Which section is related to the maintenance of records of urban land and properties is related to which section?

  1. धारा 75 / section 75
  2. धारा 90 / section 90
  3. धारा 56 / Section 56
  4. धारा 19 / section 19

Q 4. निम्नलिखित में से सत्य कथन चुनिए- / Choose the correct statement from the following-
1) धारा 82 में निहित किसी भी कार्य के लिए, राज्य सरकार द्वारा नगर पालिका की ओर से किसी भी कार्य को निष्पादन में करने के लिए नियुक्त कोई भी व्यक्ति, राज्य सरकार द्वारा निर्धारित नियंत्रण के अधीन, ऐसे अनुबंध कर सकती है जो कार्य को करने के लिए आवश्यक हैं / For any act contained in section 82, any person appointed by the State Government to perform any act on behalf of the Municipality may, subject to such control as may be prescribed by the State Government, enter into such contract are required for the performance of the act. 
2) इस तरह के काम के लिए तय राशि उस व्यक्ति को उक्त प्रयोजन के लिए भुगतान नगरनिगम एक सीमा तक करेगी। / The amount fixed for such work shall be paid to such person by the Municipal Corporation for the said purpose up to a limit.

  1. केवल 1 / only 1
  2. केवल 2 / only 2
  3. दोनों सत्य हैं / both are true
  4. असत्य हैं / are untrue

Q 5. इस अधिनियम की धारा -71 के सन्दर्भ में सत्य कथन चुनिए / Choose the correct statement with reference to section-71 of this act
(1) राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम, 1956 (155 का अधिनियम संख्या 15) की धारा 90-ए के तहत नगर पालिका के निपटान में रखी गई समझी गई कोई भी भूमि व्यक्ति को नगरपालिका द्वारा आवंटन या नियमितीकरण के लिए उपलब्ध होगी। / Any land deemed to have been placed at the disposal of a municipality under section 90-A of the Rajasthan Land Revenue Act, 1956 (Act No. 15 of 155) shall be available for allotment or regularization by the municipality to any person.
(2) उप-धारा (1) के तहत वसूल किए गए शुल्क को राज्य की संचित निधि और नगर पालिका की निधि में जमा किया जाएगा जैसा कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किया जा सकता है। / The fee recovered under sub-section (1) shall be credited to the Consolidated Fund of the State and the fund of the municipality as may be prescribed by the State Government.

  1. केवल 1 / only 1
  2. केवल 2 / only 2
  3. दोनों सत्य हैं / both are true
  4. असत्य हैं / are untrue

Q 6. नगर पालिका, अन्य संबंधित विभागों या प्राधिकरण के परामर्श से, शहरी भूमि और नगरपालिका क्षेत्र के भीतर स्थित निजी संपत्तियों सहित सभी संपत्तियों का रिकॉर्ड तैयार, रखरखाव और नियमित रूप से अद्यतन कर सकता है, यह किस धारा में है? / Which section mentions the municipality, in consultation with other concerned departments or authority, shall prepare, maintain and regularly update the record of all properties including urban land and private properties situated within the municipal area?

  1. धारा 75 / section 75
  2. धारा 79 / section 79
  3. धारा 78 / section 78
  4. धारा 89 / section 89

Q 7. नगरपालिका संपत्ति की सूची और मानचित्र से संबंधित कथनों में से सत्य कथन का चयन करें- / Select the correct statement from the statements relating to list and map of municipal property
(1) नगर पालिका उन सभी अचल संपत्तियों की एक सूची और एक नक्शा बनाए रखेगी जो उसमें निहित हैं या उससे संबंधित हैं या उसके द्वारा अर्जित की गई हैं। / The Municipality shall maintain an inventory and a map of all immovable properties vested in or belonging to it or acquired by it.
(2) मुख्य नगरपालिका अधिकारी, अचल संपत्ति की सूची के मामले में, उक्त सूची में परिवर्तन, यदि कोई हो, दिखाते हुए एक वार्षिक विवरण तैयार करेगा और उसे नगरपालिका के समक्ष रखेगा और उसकी एक प्रति भेजेगा। / The Chief Municipal Officer shall, in the case of an inventory of immovable property, prepare an annual statement showing the changes, if any, in the said inventory and place the same before the Municipality and send a copy thereof.

  1. केवल 1 / only 1
  2. केवल 2 / only 2
  3. दोनों सत्य हैं / both are true
  4. असत्य हैं / are untrue

Q 8. धारा-73 क के संबंध में दिए गए कथनों में से सत्य कथन चुनिए / Choose the correct statement from the given statements regarding section-73A
(1) धारा 71 या धारा 73 के तहत भूमि का प्रत्येक हस्तांतरण या तो फ्री होल्ड आधार पर या लीज होल्ड आधार पर होगा। / Every transfer of land under section 71 or section 73 shall be either on free hold basis or on lease hold basis.
(2) लीज होल्ड आधार पर बेची गई, आवंटित, नियमित या अन्यथा हस्तांतरित किसी भी भूमि को ऐसे नियमों और शर्तों के अधीन, और रूपांतरण के भुगतान पर फ्री होल्ड में परिवर्तित किया जा सकता है। / Any land sold, allotted, regularized or otherwise transferred on leasehold basis may be converted into freehold subject to such terms and conditions, and on payment of the conversion.

  1. केवल 1 / only 1
  2. केवल 2 / only 2
  3. दोनों सत्य हैं / both are true
  4. दोनों असत्य हैं / both are false

Q 9. निम्नलिखित कथनों में से सत्य कथन चुनिए- धारा-73 के अनुसार "सरकारी भूमि" का अर्थ है कोई भी भूमि / Choose the correct statement from the following statements- According to section-73 "Government land" means any land

  1. जो धारा 68 की उप-धारा (1) के खंड (एच) के तहत एक नगर पालिका में निहित हो / which is vested in a municipality under clause (h) of sub-section (1) of section 68
  2. जो राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम, 1956 (155 का अधिनियम संख्या 15) की धारा 3 में परिभाषित नजूल भूमि है; / Which is Nazul land as defined in section 3 of the Rajasthan Land Revenue Act, 1956 (Act No. 15 of 1956)
  3. जिसे राज्य सरकार द्वारा नगर पालिका के व्ययाधीन रखा जा सकता है। / Which can be kept under the expenditure of the municipality by the state government.
  4. सभी सत्य हैं / All are true

Q 10. धारा 68 के अंतर्गत नगरनिगम के अधिकार में निम्नलखित में से क्या शामिल हो सकता है? / Which of the following may be included in the authority of the Municipal Corporation under Section 68?

  1. सभी सार्वजनिक सड़कों और फुटपाथ, अन्य सामग्री, और पेड़, / all public streets and footpath, other materials, and trees
  2. सभी सार्वजनिक पार्क और उद्यान; / all public parks and gardens;
  3. नदियों या नालों या तालाबों पर सभी सार्वजनिक घाट / All public ghats on rivers or streams or ponds
  4. सभी शामिल हैं / all are included