Quiz-1

Q 1. 'हाल ही में कोई भूखा ना सोये’ की अवधारणा के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 18 सितम्बर, 2022 को जोधपुर में कितनी नई इंदिरा रसोई का शुभारंभ करेगें?
Chief Minister Ashok Gehlot will launch how many new Indira Rasoi in Jodhpur on September 18 , 2022 with the concept of 'No one sleeps hungry in the past'?

  1. 512
  2. 358
  3. 870
  4. 213

Q 2. राजस्थान में वर्तमान में कुल कितनी इन्दिरा रसोईयाँ संचालित की जा रही है
How many Indira kitchens are currently operating in Rajasthan?

  1. 358
  2. 512
  3. 870
  4. 875

Q 3. इंदिरा रसोई योजना के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले रसोई संचालकों में जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार कितनी राशि दी जाती है?
How much amount is given as the first prize at the district level to the kitchen operators who do excellent work under the Indira Rasoi Yojana?

  1. 15,000
  2. 11,000
  3. 21,000
  4. 5,200

Q 4. राज्य सरकार की और से इंदिरा रसोई योजना के तहत संभाग स्तर पर प्रथम स्थान के लिए किस रसोई को सम्मानित किया गया है?
Which kitchen has been awarded for the first place at the divisional level under Indira Rasoi Yojana by the state government?

  1. धूलकोट / Dhulkot
  2. मेड़ता / merta
  3. मंडोर / Mandore
  4. लांड़नू / Landnu

Q 5. इंदिरा रसोई योजना के अन्तर्गत ग्राहक के भोजन की गुणवत्ता या अन्य किसी संबंध में शिकायत करने की हेल्पलाईन है?
Under Indira Rasoi Yojana, there is a helpline for complaining about the quality of food or any other relation of the customer?

  1. 1800-1806-127
  2. 1800-1806-181
  3. 1800-1806-125
  4. 1800-1806-124

Q 6. इंदिरा रसोई योजना कितने नगरीय निकायों में संचालित हो रही है?
Indira Rasoi Yojana is being operated in how many urban bodies?

  1. 213
  2. 358
  3. 10
  4. 20

Q 7.  इंदिरा रसोई योजना के अन्तर्गत कितनी रसोइयों को सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर राज्य स्तर व जिला स्तर पर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा?
Under Indira Rasoi Yojana, how many cooks will be awarded with citation at the state level and district level for doing the best work?

  1. 3 रसोई सञ्चालन संस्था / 3 Kitchen operations Institute
  2. 2 रसोई संचालन संस्था / 2 Kitchen Operation Organization
  3. 1 रसोई संचालन संस्था / 1 Kitchen Operation Organization
  4. 4 रसोई संचालन संस्था / 4 Kitchen Operation Organization

Q 8. इंदिरा रसोई योजना के संबंध में असत्य कथन बताइये?
State the false statement regarding Indira Rasoi Yojana?

  1. योजनान्तर्गत नगर परिषद् क्षेत्रों में 87 रसोईयाँ संचालित किया जाना प्रस्तावित है। / Under the scheme, 87 kitchens are proposed to be operated in the city council areas.
  2. प्रत्येक नगर पालिका (कुल 169 नगरपालिका) क्षेत्र में 01 रसोई संचालित किया जाना प्रस्तावित है। / It is proposed to operate 01 kitchen in each municipality (total 169 municipalities) area.
  3. मांग के अनुसार जिला स्तरीय समिति की अनुशंषा पर राज्य सरकार के स्तर पर रसोई की संख्याँ में परिवर्तन किया जा सकेगा। / According to the demand, the number of kitchens can be changed at the state government level on the recommendation of the district level committee.
  4. भोजन में प्रति थाली 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम सब्जी, 250 ग्राम चपाती एंव अचार दिया जायेगा। / 100 grams of pulses, 100 grams of vegetables, 250 grams of chapatti and pickle will be given per plate in the food.

Q 9. इंदिरा रसोई योजना के संबंध में सत्य कथन छांटिएँ-
Sort out the true statements regarding Indira Rasoi Yojana-

  1. आम जनता इंदिरा रसोई योजना की शिकायत पोर्टल पर कर सकती है। / General public can complain about Indira Rasoi Yojana on the portal.
  2. सामान्यतः दोपहर का भोजन प्रांत 8: 30 बजे से मध्यान्ह 1: 00 बजे तक तथा रात्रिकालीन भोजन सांय 5: 00 बजे से 8: 00 बजे तक उपलब्ध कराया जायेगा। / Normally lunch will be provided from 8:30 am to 1:00 pm and dinner from 5:00 pm to 8:00 pm.
  3. जिला स्तरीय समन्वय एंव मॉनेटरिंग समिति स्थानीय स्वादानुसार भोजन का मैन्यू निर्धारित करेगी। / The District Level Coordination and Monitoring Committee will decide the menu of food according to the local taste.
  4. उपरोक्त सभी। / All of the above.

Q 10. इंदिरा रसोई योजना के तहत आधार व्यय में प्रत्येक रसोई के लिए कौनसी वस्तुओं का प्रावधान दिया गया है?
Under the Indira Rasoi Yojana, which items have been provisioned for each kitchen in the base expenditure?
1. भवन की एकरूपकता साज-सज्जा / Uniformity of the building
2. कम्प्युटर, लेजर प्रिन्टर, इंटरनेट, सीसीटीवी कैमरा सिस्टम / Computer, Laser Printer, Internet, CCTV Camera System
3. सैनिटाइजर एंव मास्क / Sanitizer and Mask
4. पेयजल, विद्युत एंव गैस कनेक्शन / Drinking water, electricity and gas connection

  1. 1 और 3 / 1 and 3
  2. 2 और 4 / 2 and 4
  3. 1, 2 तथा 3 / 1, 2 and 3
  4. उपरोक्त सभी। / All of the above.