Quiz-1

Q 1. हृदय योजना से सम्बंधित शहरो में विरासत संरक्षण संबंधी सत्य कथन की पहचान कीजिए ?
Identify the true statement regarding heritage conservation in cities related to HRIDAY yojana?

  1. अमृतसर में स्वर्ण मंदिर, मथुरा में कृष्ण जन्म स्थली, वाराणसी में सांस्कृतिक केंद्र स्थित है जिनका संरक्षण किया जायेगा / The Golden Temple in Amritsar, the birthplace of Krishna in Mathura, the cultural center in Varanasi will be protected.
  2. पुरी में आदि शंकराचर्या के चार मठो में से एक है, बादामी में चालुक्यो का इतिहास अमरावती सातवाहन शासको के राजधानी, वारंगल काकतीय वंश की राजधानी थी जिनका संरक्षण किया जायेगा / Puri is one of the four monasteries of Adi Shankaracharya, History of Chalukyas in Badami , Amaravati was the capital of the Satavahana rulers, Warangal was the capital of the Kakatiya dynasty which would be patronized.
  3. वेल्लकनी रोमन कैथोलिन चर्च के लिए प्रसिद्ध है व गया बौद्ध धर्म का केंद्र है जिनका संरक्षण किया जायेगा / Vellakani is famous for the Roman Catholic Church and Gaya is the center of Buddhism, which will be protected
  4. उपरोक्त सभी सही है / all of the above are correct

Q 2. हृदय योजना के तहत ’बेट द्वारिका दर्शन सर्किट’ का विकास को मंजूरी दी इसका संबंध किस राज्य से है?
The development of 'Bet Dwarka Darshan Circuit' has been approved under the HRIDAY yojana, it is related to which state?

  1. राजस्थान / Rajasthan
  2. गुजरात / Gujarat
  3. पंजाब / Punjab
  4. तेलंगाना / Telangana

Q 3. हृदय योजना के सांकेतिक घटक कौन-कौन से है?
What are the symbolic components of HRIDAY yojana?

  1. भौतिक आधारभूत संरचना / Physical infrastructure
  2. आर्थिक आधारभूत संरचना / Economic infrastructure
  3. सामाजिक व संस्थागत आधारभूत संरचना / Social and institutional infrastructure
  4. उपरोक्त सभी। / All of the above.

Q 4. हृदय योजना के संबंध में मुख्य तथ्य कौन-कौनसे है?
What are the main facts regarding HRIDAY Yojana?

  1. हृदय एक केन्द्रीय क्षेत्र की योजना है, जहाँ 100 फीसदी वित्त पोषण भारत सरकार द्वारा प्रदान किया जायेगा। / HRIDAY is a Central Sector yojana, where 100% funding will be provided by the Government of India.
  2. योजना के लिए 500 करोड़ रू आवंटित किये गये है। / Rs 500 crore has been allocated for the yojana.
  3. इस योजना की अवधि चार साल यानी 21 जनवरी 2015 से 31 मार्च 2019 तक है। / The duration of this yojana is four years i.e. from 21 January 2015 to 31 March 2019.
  4. उपरोक्त सभी। / All of the above.

Q 5. हृदय योजना का संबंध किस राज्य से नही है?
HRIDAY yojana is not related to which state?

  1. गुजरात / Gujarat
  2. राजस्थान / Rajasthan
  3. तेलंगाना / Telangana
  4. हरियाणा / Haryana

Q 6. हृदय योजना के निम्न में से क्या-क्या उद्देश्य है?
Which of the following is the objective of HRIDAY yojana?

  1. विरासत शहरों के लिए शहरी नियोजन, आर्थिक, विकास और विरासत संरक्षण को एक साथ लाना। / Bringing together urban planning, economic, development and heritage conservation for heritage cities.
  2. आजीविका, कौशल, स्वच्छता, सुरक्षा पहुँच और तेजी से सेवा वितरण पर मुख्य ध्यान देने के साथ समावेशी और एकीकृत तरीके से विरासत शहरों का सौदर्यीकरण। / Beautification of heritage cities in an inclusive and integrated manner with prime focus on livelihood, skills, sanitation, safety, access and speedy service delivery.
  3. गाइड़ संरक्षण, बहाली, भविष्य में उपयोग और विरासत शहरों का विकास। / Guide conservation, restoration, future use and development of heritage cities.
  4. उपरोक्त सभी। / All of the above.

Q 7. भारत में तीर्थ स्थलों पर बुनियादी ढाँचे में सुधार के लिए हृदय योजना को किस योजना से जोड़ा जायेगा?
With which yojana will the HRIDAY yojana be linked to improve the infrastructure at pilgrimage sites in India?

  1. स्वच्छ योजना / cleaning plan
  2. प्रसाद योजना / prasad scheme
  3. उड़ान योजना / flight plan
  4. पीएमएमवाई / PMMY

Q 8. हृदय योजना से संबंधित शहरों में विरासत संरक्षण संबंधी सत्य कथन की पहचान कीजिये-
Identify the true statement regarding heritage conservation in cities related to HRIDAY yojana-

  1. यह अजमेर में पुष्कर एंव ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के संरक्षण में देखभाल करेगी। / It will look after the dargah of Pushkar and Khwaja Moinuddin Chishti in Ajmer.
  2. कांचीपुरम तमिलनाडु में पल्लव, पांड़व एंव चोल शासकों की विरासतों का संरक्षण किया जायेगा। / The heritage of Pallava, Pandava and Chola rulers will be preserved in Kanchipuram Tamil Nadu.
  3. a व b दोनों / both a and b
  4. इनमें से कोई नही। / None of these

Q 9. हृदय योजना का मुख्य उद्देश्य है?
What is the main objective of HRIDAY yojana?
1 विरासत संवेदनशील अवसंरचना का नियोजना, विकास और कार्यान्वयन। / Planning, development and implementation of heritage sensitive infrastructure.
2 ऐतिहासिक बाहर के मुख्य क्षेत्रों में सेवा वितरण और अवसंरचना व्यवस्था। / Service delivery and infrastructure provision in the core areas of the historic outskirts.

  1. केवल 1 / only 1
  2. केवल 2 / only 2
  3. 1 व 2 दोनों / both 1 and 2
  4. इनमें से कोई नही। / None of these

Q 10. निम्नलिखित में से किन शहरों का हृदय योजना में चयन हुआ?
Which of the following cities got selected in HRIDAY yojana?

  1. उदयपुर, अमृतसर, गया / Udaipur, Amritsar, Gaya
  2. द्वारका, अलवर, अजमेर / Dwarka, Alwar, Ajmer
  3. अमृतसर, बादामी, वारगंल / Amritsar, Badami, Warangal
  4. उपरोक्त सभी। / All of the above.