Quiz-1

Q 1. नगर पालिका के कार्यालय का निरीक्षण करने की शक्ति का सम्बन्ध किस धारा से है ? / With which section is the power to inspect the office of municipality related?

  1. धारा 311
  2. धारा 318
  3. धारा 321
  4. इनमे से कोई नहीं I/ None of these

Q 2. नगर पालिका से किसी ऐसी आपत्ति पर विचार करने की अपेक्षा करना - कथन का सम्बन्ध किस धारा से है ? / Expecting the municipality to consider any such objection - with which section is the statement related?

  1. धारा 310
  2. धारा 318
  3. धारा 321
  4. इनमे से कोई नहीं / None of these

Q 3. निरीक्षण और पर्यवेक्षण की शक्तियां किस धारा से सम्बंधित हैं / Which section deals with the powers of inspection and supervision?

  1. धारा 310
  2. धारा 318
  3. धारा 321
  4. इनमे से कोई नहीं I / None of these

Q 4. निदेशक, उप निदेशक और सहायक निदेशक की नियुक्ति और शक्तियां किस धारा से सम्बंधित हैं ? / Which section deals with the appointment and powers of Director, Deputy Director and Assistant Director?

  1. धारा 309
  2. धारा 318
  3. धारा 321
  4. इनमे से कोई नहीं I/ None of these

Q 5. राज्य सरकार किसी अधिकारी को स्थानीय निकायों का निदेशक नियुक्त कर सकती है, चाहे वह किसी भी पद पर हो - कथन का सम्बन्ध किस धारा से है ? / The state government can appoint an officer as the director of the local bodies, irrespective of the position he holds - with which section is the statement related?

  1. धारा 309
  2. धारा 318
  3. धारा 321
  4. इनमे से कोई नहीं I / None of these

Q 6. यदि कोई नगरपालिका राज्य सरकार को देय किसी राशि के भुगतान में चूक करती है, तो वह शुल्क को प्राथमिकता से भुगतान करने का निर्देश दे सकती है।कथन सम्बन्ध किस धारा से है ? / If a municipality defaults in payment of any amount due to the State Government, it can direct payment of duty on priority. With which section is the statement related?

  1. धारा 320
  2. धारा 318
  3. धारा 321
  4. इनमे से कोई नहीं I/ None of these

Q 7. जब एक नई नगर पालिका बनाई जाती है, तो ऐसा अधिकारी, समिति या प्राधिकरण राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में नियुक्त किया जा सकता है, कथन का सम्बन्ध किस धारा से है ? / When a new Municipality is formed, such officer, committee or authority may be appointed by the State Government in this regard, with which section is the statement related?

  1. धारा 320
  2. धारा 318
  3. धारा 123
  4. इनमे से कोई नहीं I / None of these

Q 8. जब राज्य सरकार शिकायत पर या अन्यथा सूचित किया जाता है कि नगर पालिका ने इस अधिनियम के किसी भी कर्तव्य को निभाने में चूक की है, कथन का धारा से है ?/ When the State Government is informed, on complaint or otherwise, that the municipality has defaulted in the performance of any of the duties of this Act, the statement is made by the section?

  1. धारा 319
  2. धारा 318
  3. धारा 123
  4. इनमे से कोई नहीं I / None of these

Q 9. नगरपालिका द्वारा उन व्यक्तियों या किसी विशेष व्यक्ति को दिया गया पारिश्रमिक अत्यधिक है, नगरपालिका राज्य सरकार की आवश्यकता पर संख्या को कम करेगी। कथन का सम्बन्ध किस धारा से है ? / Where the remuneration paid by the municipality to those persons or any particular person is excessive, the municipality shall reduce the number on the requirement of the State Government. To which section is the statement related?

  1. धारा 213
  2. धारा 318
  3. धारा 123
  4. इनमे से कोई नहीं / None of these

Q 10. गवाहों को हाजिर कराने के उद्देश्य से ऐसे अधिकारी के अधिकार क्षेत्र की स्थानीय सीमाएं राज्य की सीमाएं होंगी। कथन किस धारा से सम्बंधित है ? / The local limits of the jurisdiction of such officer for the purpose of enforcing the attendance of witnesses shall be the limits of the State. To which section is the statement related?

  1. धारा 213
  2. धारा 317
  3. धारा 123
  4. इनमे से कोई नहीं / None of these